Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 22: अक्षय की जॉली एलएलबी 3 ने सलमान की सिकंदर को पछाड़ा जानिए 22वें दिन की कमाई

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 22: बॉक्स ऑफिस पर कीड़ी की चाल की तरह कमाई कर रही अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 3 जिसने तीन हफ्तों में ही एक बड़ी फिल्मों को धूल छटा दी है। दरअसल जॉली एलएलबी 3 ने सिनेमाघरों में तीन हफ्तों में पूरे कर लिए इन तीन हफ्तों में सलमान खान की सिकंदर की लाइफटाइम कमाई पीछे हो चुकी है। हालांकि कमाई में तेजी नजर नहीं आ रही आज 22 वां दिन चलिए जानते है Jolly LLB 3 Day 22 Collection कितने रहे है।

Jolly LLB 3 Box Office Collection-22वें दिन की रिपोर्ट

कानूनी ड्रामा फिल्म जिसकी दोनों सीरीज ने लोगों को एंटरटेन किया है तो वही इस मामले तीसरी किस्त भी सफल रही है। जिसमे सीख देने वाली कहानी, अक्षय-अरशद का अभनिय और निर्देशन की तारीफ हुई है। साथ ही फिल्म क्रिटिक्स की समीक्षा पर भी खरी उतरी है। ऐ

से में सिनेमाघरों में इसके रिलीज के समय कोई बड़ी फिल्म न रिलीज होने के कारण इसने तगड़ी कमाई कर ली थी। परंतु बाद से अब तक इसका धीमा प्रदर्शन रहा है। लेकिन धीमी कमाई करने के बावजूद ये फिल्म सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म से आगे चले गई चलिए पहले जानते है जॉली एलएलबी 3 के 22वें दिन के कलेक्शन बारें में।

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 22

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 22 की रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

कांतारा चैप्टर 1 की बॉक्स ऑफिस पर तबाही के कारण जॉली एलएलबी 3 के कलेक्शन तीसरे वीक में बहुत बड़ा ड्रॉप आया है। आज अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 के 22वें दिन के आंकड़े काफी कमजोर है। जो 1 करोड़ से काफी कम दरअसल अभी सुबह 10 बजे तक सेकनिल्क के अनुसार जॉली एलएलबी 3 ने 22 दिन 0.01 करोड़ कमाए है। हालांकि आंकड़े सुबह के है रात तक ये लगभग 40 लाख को टच कर सकती है।

ये भी पढ़े… Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 21: 21वें दिन अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 की कमाई हुई और धीमी

Jolly LLB 3 Day Wise Collection 21 दिन के यहां देंखे

वीक 174 करोड़ रुपये
डे 83.75 करोड़ रुपये
डे 96.5 करोड़ रुपये
डे 106.25 करोड़ रुपये
डे 112.75 करोड़ रुपये
डे 123.75 करोड़ रुपये
डे 134 करोड़ रुपये
डे 142 करोड़ रुपये
डे 151.15 करोड़ रुपये
डे 161.75 करोड़ रुपये
डे 172.15 करोड़ रुपये
डे 180.6 करोड़ रुपये
डे 190.75 करोड़ रुपये
डे 200.40 करोड़ रुपये
डे 210.38 करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान)
डे 220.01 करोड़ रुपये
(सुबह 10 बजे तक)

टोटल कमाई: 110.19 करोड़ रुपये

ये भी पढ़े… Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection Day 8: 8वें दिन कितना रहा कलेक्शन जानिए रिपोर्ट में

सलमान खान की सिकंदर को पछाड़ा

इस साल के शुरुआत में सलमान खान की ‘सिकंदर’ नाम की मोस्ट अवेटेड फिल्म रिलीज हुई थी। फिल्म का प्रदर्शन भारत से 100 करोड़ के पार गया था। जो सेकनिल्क के अनुसार 110.1 करोड़ का था। ऐसे सिकंदर के इस टोटल भारतीय नेट कलेक्शन को अक्षय की जॉली एलएलबी 3 ने 21 दिन में पछाड़ दिया है। दरअसल जॉली एलएलबी 3 जिसने तीन हफ्तों से भारतीय नेट बॉक्स ऑफिस पर 110.13 करोड़ की कमाई कर ली है। जो सिकंदर से अधिक है।

Note: ध्यान दे सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार जॉली एलएलबी 3 के 22 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment