Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 31: अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 5वें हफ्ते में और कम कमाई करने लगी है। इस वीकेंड फ्राइडे और शनिवार को एक करोड़ को भी टच नहीं किया है। ऐसे में आज अक्षय-अरशस वारसी की फिल्म का पाँच वां रविवार है। जिसके कलेक्शन की डिटेल आ चुकी है। जानिए अक्षय कुमार की Jolly LLB 3 Day 31 Collection कितना किया है।
5वें हफ्ते में पड़ी और कमजोर
कोर्टड्रामा फिल्म जॉली एलएलबी 3 जिसका बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत में काफी दबदबा देखा गया था। दमदार कॉमिक टाइमिंग साथ ही सीख देने वाली सच्ची आधारित कहानी जिसे लोगों ने जबरदस्त रिस्पांस मिला था। जिससे पहला हफ्ता का कलेक्शन बागी 4, SSKTK, परम सुंदरी और सन ऑफ सरदार 2 के लाइफ टाइम कमाई से काफी ज्यादा था। लेकिन धीरे-धीरे कमाई में गिरावट आने लगी, ऐसे में 2 अक्टूबर से कांतारा चैप्टर 1 लगने के बाद ये काफी दिनों से 110 करोड़ के आसपास है। आज जॉली एलएलबी 3 का पांच वां रविवार है। चलिए जानते आंकड़े क्या रहे है।
Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 31
अक्षय कुमार अरशद वारसी और अन्य शानदार कलाकार से सजी ये कानूनी ड्रामा फिल्म जिसके आंकड़ों में पिछले कई दिनों से कमजोरी नजर आ रही है। आज संडे है शनिवार की तुलना में थोड़ी ग्रोथ दिखा रही है। हालांकि आज भी शुरुआत धीमी है अक्षय की जॉली एलएलबी ने आज 31वें दिन ग्रोथ दिखाते हुए 67 लाख की कमाई की।
31 दिनों का टोटल कलेक्शन

टोटल आंकड़ों पर नजर डाले तो, ये 31 दिनों से 120 करोड़ से पीछे है। 5वें हफ्ते में चल रही इसने चौथे वीक से 3.9 करोड़ का बिजनेस किया था। तीसरे वीक से 7.3 करोड़ जबकि दूसरे और पहले वीक से अक्षय कुमार की फिल्म 103 करोड़ की कमाई की थी। सेकनिल्क के अनुसार जॉली एलएलबी 3 ने आज 31वें दिनों से 115.52 करोड़ का कलेक्शन किया है।
दुनिया भर से हो चुकी इतनी कमाई
जॉली एलएलबी 3 इस हफ्ते 170 करोड़ के आंकड़ो को वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पार करने जा रही है। अगर दिवाली की छुट्टी का फायदा मिला तो, ये 180 करोड़ के भी करीब आ सकती है। हालांकि इसकी स्थिति को देखकर 180 करोड़ के आंकड़ा तक पहुंचना मुश्किल है।
Note: ध्यान दे सेकनिल्क की रिपोर्ट आधारित जॉली एलएलबी 3 के 31 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
