Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 18: आज तीसरे संडे को फिर से कांतारा चैप्टर 1 का धमाकेधार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। दरअसल संडे को कन्नड़ के साथ हिन्दी, तेलुगु खास कर हिन्दी में ऑक्यूपेंशी कमाल की है। जिससे आज तीसरे संडे को अभी तक करोड़ो रुपये छाप लिए है दरअसल आज ऋषभ शेट्टी की फिल्म का 18 वां दिन है चलिए जानते है Kantara Chapter 1 Day 18 Collection कितना कर लिया है।
Kantara Chapter 1 Collection- 500 करोड़ के क्ल्ब में हुई शामिल
ऋषभ शेट्टी की फिल्म धुआंधार कमाई करते हुए पिछले दो हफ़्तों में कई बड़े रिकॉर्ड बना चुकी कांतारा चैप्टर 1 जैसी कि, 200 करोड़ और 300 करोड़ के क्ल्ब में सबसे फास्ट एंट्री लेने तो वही फिर से ये एक और बड़े क्ल्ब में शामिल हो चुकी है। दरअसल ये कन्नड़ फिल्म 2025 कि दूसरी फिल्म बन चुकी है। जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ की हो। इससे पहले बॉलीवुड फिल्म ‘छावा’ है। साथ ही आज ये फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी 700 करोड़ी फिल्म बनने जा रही है।
कल दूसरे शनिवार को किया इतना कलेक्शन
दरअसल कल कांतारा चैप्टर 1 ने 17वें दिन कोई नई फिल्म न होने के कारण हिन्दी भाषा में भी जमकर कमाई की है जो 12.5 करोड़ की है 16वें 9.12 करोड़ का कलेक्शन रहा था। इससे पहले सेकंड वीक में कांतारा चैप्टर 1 ने 147 करोड़ कमाए थे। आज संडे है।
Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 18

आज छुट्टी के कारण पहले और दूसरे संडे के बाद फिर से कांतारा चैप्टर 1 धमाल मचा रही है। जिसकी ऑक्यूपेंशी कमाल की है। अनुमानित तौर पर ऋषभ शेट्टी की ये फिल्म 18वें दिन 17 से 18 करोड़ को आसानी से पार सकती है। कांतारा चैप्टर 1 ने आज 18वें दिन 17.5 करोड़ की कमाई की है।
यहाँ देखें Kantara Chapter 1 Day Wise Collection
- पहला वीक: 337.4 करोड़ रुपये
- 9वें दिन: 22.25 करोड़ रुपये
- 10वें दिन: 39 करोड़ रुपये
- 11वें दिन: 39.75 करोड़ रुपये
- 12वें दिन: 13.35 करोड़ रुपये
- 13वें दिन: 14.15 करोड़ रुपये
- 14वें दिन: 10.5 करोड़ रुपये
- 15वें दिन: 8.85 करोड़ रुपये
- 16वें दिन: 8.5 करोड़ रुपये
- 17वें दिन: 12.75 करोड़ रुपये
- 18वें दिन: 17 करोड़ रुपये
टोटल कमाई: 523.5 करोड़ रुपये
ये भी पढ़े… Zaira Wasim Wedding: दंगल एक्ट्रेस जायरा वसीम ने की शादी, धर्म के लिए छोड़ी थी फिल्म इंडस्ट्री
700 करोड़ के क्ल्ब से कुछ ही दूर फिल्म
ऋषभ शेट्टी की इस पौराणिक फिल्म ने ओवरसीज में भी कमाल करके दिखा है। विदेशों से 100 करोड़ के आंकड़े को कांतारा चैप्टर 1 पहली पार कर चुकी है। अब 700 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर रही है। आज ये फिल्म 700 करोड़ को पार करके 2025 की दूसरी फिल्म बन जाएगी बता दे कि, छावा 800 करोड़ के क्ल्ब में शामिल है। इसके अलाबा 2025 में कोई फिल्म 800 करोड़ के क्ल्ब में शामिल नहीं हुई है।
- वर्ल्डवाइड कलेक्शन 694 करोड़
Note: सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित कांतारा चैप्टर 1 के 18 दिनों के कलेक्शन बताए गए है

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
