Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 33: दिवाली वीकेंड में धीमी कमाई कर रही जॉली एलएलबी 3 जानिए टोटल कलेक्शन

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 33: शुरुआत में बेहतरीन कमाई करने वाली जॉली एलएलबी 3 इस समय बॉक्स ऑफिस पर काफी कमजोर नजर आ रही है। जबकि फिल्म छुट्टी के दिनों में है दरअसल दिवाली वीकेंड चल रहा है ऐसे में जहा अक्षय कुमार की फिल्म की कमाई में ग्रोथ आनी चाहिए थे। किन्तु कल भारी गिरावट देखी गई हालांकि आज भी छुट्टी का दिन जिससे आज इससे उम्मीदें रख सकते है। चलिए जानते है Jolly LLB 3 Day 33 Collection कितना करने वाली है।

Jolly LLB 3- कल आई है भारी गिरावट

अक्षय कुमार बड़े पर्दे पर हाउसफुल 5 मूवी के बाद फिर से नजर आए थे। जहा उनकी पिछली फिल्म ने ठीक ठाक बिजनेस किया था। ऐसे में फिर से बजट के अनुसार उनकी मौजूदा फिल्म ने अच्छा कारोबार किया है। लेकिन शुरुआती कमाई को देखकर जो उम्मीदें इस फिल्म से लगाई जा रही थी। इसमे ये विफल रही है। कन्नड़ फिल्म के आने से ये पिछली काफी दिनों से कम कमाई कर रही है।

ऐसे में दिवाली जैसे बड़े त्योहार होने के बावजूद कमाई में भारी गिरावट आई है कल मंडे को दिवाली थी। किन्तु इस बड़े दिन पर फिल्म 50 लाख को पार नहीं कर पाई है। सेकनिल्क के अनुसार कल जॉली एलएलबी 3 का 32वां दिन था जहा इसकी कमाई 35 लाख की रही है।

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 33

(इमेज श्रेय: इंस्टा)

अक्षय-अरशद की जॉली एलएलबी 3 को रिलीज हुए आज 33 दिनों का समय हो चुका है। जबकि फिल्म 5वें हफ्ते में चल रही है। आज भी कल की तरह छुट्टी का दिन है। लेकिन कमाई कोई ज़ोर नजर नहीं आ रहा है। जो ऑक्यूपेंशी है वो बहुत धीमी है। यानि हॉलिडे पर भी दर्शकों का साथ इस फिल्म के प्रति ज्यादा देखने को नहीं मिल रहा है। जॉली एलएलबी 3 ने आज 33वें दिन 16 लाख की कमाई की।

ये भी पढ़े… Thamma Box Office Collection Day 1: थामा बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की तगड़ी कमाई, जानिए फर्स्ट डे कलेक्शन

टोटल वर्ल्डवाइड कमाई

दिवाली वीकेंड होने के बावजूद अब 120 करोड़ को टच करना अब मुश्किल है। मगर भारत से बाहर विदेशों से जॉली एलएलबी 3 के अच्छे आंकड़े रहे है। जिसकी बजह से वर्ल्डवाइड ऑफिस कलेक्शन बजट(अनुमानित 120 करोड़) से लगभग 40 करोड़ की अधिक कमाई चुकी है।

  • वर्ल्डवाइड कमाई: 169.75 करोड़

Jolly LLB 3 Day Wise Collection-नीचे देखें

वीक 174 करोड़ रुपये
वीक 229 करोड़ रुपये
वीक 37.3 करोड़ रुपये
डे 220.5 करोड़ रुपये
डे 231 करोड़ रुपये
डे 241.15 करोड़ रुपये
डे 250.3 करोड़ रुपये
डे 260.45 करोड़ रुपये
डे 270.25 करोड़ रुपये
डे 280.25 करोड़ रुपये
डे 290.25 करोड़ रुपये
डे 300.4 करोड़ रुपये
डे 310.65 करोड़ रुपये
डे 320.35 करोड़ रुपये
डे 330.16 करोड़ रुपये
टोटल कमाई: 116.01 करोड़

ये भी पढ़े… Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 1: दर्द भरी प्रेम कहानी ने दर्शकों को किया इमोशनल, जानिए पहले दिन के कलेक्शन

Note: ध्यान दे सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित जॉली एलएलबी 3 कलेक्शन बताए गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment