बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) अपनी फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसी बीच उन्हों फिल्म प्रोमोशन के दौरान बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर अपनी भड़ास निकाली हैं। जो काफी चर्चा में बनी हुई हैं।
तो दोस्तों जैसी की आप सभी को पता हैं कि, कंगना रनौत अपनी मच अवेटेड फिल्म इमरजेंसी जल्द ही रिलीज होने वाली हैं। एक्ट्रेस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं। जिसके लिए वें काफी प्रोमोशन भी ज़ोर सोर से कर रही हैं। इसी दौरान उन्हों ने बॉलीवुड में काम करने वाले एक्टरों पर अपना गुस्सा जाहिर किया हैं। वें कहती हैं वें मेरी फिल्म के लिए कोई ज्यादा बात नहीं कर रहे हैं।
इंडस्ट्री के लोगों का कहा जहरीला
हाल ही में कंगना रनौत ने मैशेबल इंडिया से बात चीत करते हुए श्रेयस तलपड़े और अनुपम खेर के साथ पर काम करते हुए उनका कम्पैरिजन बॉलीवुड इंडस्ट्री के जो बाकी लोग हैं उनसे करती हैं वें कहती हैं इंडस्ट्री के लोग जहरीले हैं और वें एक दूसरे से जलते हैं उन्हों ने आगे बात करते हुए कहा श्रेयस और अनुपम खेर जी को आप देखिये कि,
यदि कोई बुलाए वें विनम्रता से आएंगे वें और आगे कहा मैंने आज तक कोई भी ऐसी फिल्म नहीं देखी जिसकी मैंने तारीफ न कि हो वो काबिल है तो उसकी जरूर तारीफ हो वों चाहे कोई भी हो सकता हैं। तो उन्हों ने कुछ इस तरह का बयान दिया हैं। फिल्म इंडस्ट्री को लेकर आपको बता दे कि, कंगना ने ये पहली बार इंडस्ट्री को लेकर इस तरह बयान नहीं दिया हैं बल्कि इस तरह के जहरीले बयान वें पहले भी कई बार इंडस्ट्री को लेकर दे चुकी हैं।
ये भी पढ़े… TVS की ये धाकड़ बाइक मिल रही केफायती कीमत पर, धांसू फीचर्स के साथ
इमरजेंसी फिल्म की स्टार कास्ट
अगर बात कंगन की इमरजेंसी की स्टार कास्ट की तो दोस्तों ये एक जीवनी पर आधारित एक राजनीतिक फिल्म हैं। जिसका डायरेक्शन खुद कंगन के किया हैं। इस फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विशाख नायर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी, और सतीश कौशिक जैसे बेहतरीन कलाकार इस फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले हैं। आपको बता दे कि, इसमे कंगना रनौत खुद इंधरा गांधी का रोल प्ले कर रही है जिसे देखने काफी अहम होंगा।
हिट फिल्म की तलास में है कंगना
Kangana Ranaut कई सालों से वें हिट फिल्म की तलास में हैं अगर उनकी आखरी हिट फिल्म की बात करें तो साल 2019 में रिलीज हुई मणिकर्णिका उनकी हिट फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर एक शानदार कलेक्शन किया था। 2019 के बाद उन्हों ने कई फिल्म की हैं। लेकिन किसी ने भी कुछ खास कमाल नहीं दिखाया जिसमे कुछ फिल्म उनकी डिजास्टर भी हैं। ऐसे में एक्ट्रेस को ‘एमरजेंसी’ से काफी उम्मीदें हैं।
6 सितंबर होने जा रही हैं रिलीज
इमरजेंसी पड़े पर्दे पर 6 सितंबर को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही हैं। जिसे 70 करोड़ के बड़े बजट के साथ बनाया गया हैं। अब देखना होंगा की क्या ये फिल्म उनको फिर बॉलीवुड में कमबैक कराएंगी या नहीं और देखना दिलचप्स होंगा कि, कंगना भारत की पूर्व प्राइम मिनिस्टर इंदिरा गांधी का किस तरह से उनका रोल प्ले कर करेगी। और साथ ही देखना होंगा ‘इमरजेंसी’ बॉक्स ऑफिस पर कितना बिजनेस करेंगी।