कंगना रनौत (Kangana Ranaut) : कंगन ने जया बच्चन (Jaya Bachchan) को कहा कुछ ऐसा, जिसे सुन सब हैरान… बॉलीवुड की ऐसी एकलौती एक्ट्रेस हैं। जो अपने फिल्मों से ज्यादा अपने बयानो से खबरों में बनी रहती हैं। अब फिर से उन्हों ने ”जया बच्चन’ के बारें में कुछ ऐसा बोला की सब हैरान रह गए है। आए जानते हैं।
Kangana Ranaut ने Jaya Bachchan पर कहा कुछ ऐसा
दोस्तों जैसे आप सभी पता हैं की कंगना रनौत जो अपने बयान से सुर्खियों में बनी रहती है। वें अपनी बात दूसरे के सामने काफी बेझक रखती हैं। चाहे वों किसी भी एक्टर के बारें में हो, उन्हों ने कई बड़े एक्टरो पर कई आरोप भी लागये हैं।
लेकिन अब उन्हों ने अमिताभ बच्चन की पत्नी ‘जया बच्चन’ के बारें में कुछ ऐसा कह दिया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं। लेकिन इस बार कंगना ने आरोपी बयान नहीं दे है बल्कि इस बार उन्हों ने तारीफ की हैं।
इंडस्ट्री की सबसे सम्मानित अभिनेत्री
दरअसल उन्हों ने जया बच्चन को इंडस्ट्री की सबसे सम्मानित एक्ट्रेस बताया है। जी हा दोस्तों जया बच्चन जो अपने संसद में अपने बयान काफी चर्चा में बनी रहती और साथ ही अपने गुस्से बरताब के लिए भी उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जाता हैं। लेकिन कंगना ने उनकी तारीफ में कहा हैं की….”जया बच्चन जी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सम्मानित एक्ट्रेस हैं। लेकिन में ईमानदारी से कहूं तो वें गुस्सैल स्वभाव के लिए चर्चा में बनी रहती, आगे कहा की उन्हों ने 1970 के दशक में बनी फिल्म ‘गुड्डी’ के किरदार की काफी तारीफ की हैं। की उन्हों ने पहले ही महिला सशक्तिकरण का संदेश दे दिया था।।
साथ वें जिस तरह से अपने आप को राज्यसभा में पेश करती हैं वों मुझे काफी अच्छा लगता है। की हमे इस तरह का प्रतिनिधित्व मिला है फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से उससे में काफी खुस है। तो इस तरह का बयान उन्हों ने जया बच्चन को लेकर कहा है। जो काफी चर्चा में बना हुआ हैं।

फिल्म के लिए बेची प्रॉपार्टी
कंगन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था की मेरी फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज होने जा रही थी। मैंने अपनी प्रॉपार्टी इस पर लगा दी हैं। लेकिन फिल्म रिलीज तक नहीं हुई उन्हों ने आगे कहा की संपत्ति इसी के लिए ही होती हैं जो बूरे समय में काम आए,
दोस्तों आपको बता दे की कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ जिसे 6 सितंबर को रिलीज होना था। लेकिन फिल्म रिलीज नहीं हो पाई क्योकि सिख समुदाए का कहना था की इस फिल्म में कुछ सीन ऐसा हैं जिसे सिखों को नीचा दिखाया हैं। जिसके चलते ये फिल्म अभी कोर्ट में अटकी हुई।
‘इमरजेंसी’ पर लगाया हैं पैसा
जानकारी के लिए बता दे की, ‘इमरजेंसी’ जोकि एक राजनैतिक फिल्म हैं जिसे इंदिरा गांधी के ऊपर बनाया बनाया गया हैं जिनके किरदार में खुद कंगना रनौत नजर आ रही हैं । जिसका डायरेक्शन खुद कंगना ने किया हैं साथ ही उन्हों ने इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया हैं। इस फिल्म में उनके साथ अनुपम खैर, अमर कौशिक साथ ही श्रेयस तलपड़े नजर आएंगे। लेकिन ये फिल्म कब रिलीज होंगी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं।
- Arm Movie Box Office Collection: मलयालम फिल्म का चला जादू
- Atlee New Film: शाहरुख खान के बाद अब Salman Khan के साथ एटली बनाएंगे, नया रिकॉर्ड
- Salman Khan की अगली फिल्म तोड़ेगी Stree 2 का घमंड
- Akshay Kumar Upcoming Movie in Hindi: अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।