Kanguva Box Office Collection Day 2: कंगुवा जिसका इंतेजार काफी दिनों से था कल इसने रिलीज कर दिया गया हैं। ऐसे मे इसने अपना पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कंप्लीट कर लिया हैं। जिसके पहले दिन की कमाई लोगों को हैरान करने वाली हैं। जी हा पहले दिन के जो कलेक्शन निकल आ रहे हैं। वो समान्य हैं। जो इस फिल्म के शुभ संकेत नहीं हैं। आइए जानते हैं कंगुवा ने पहले दिन कितनी कमाई की और आज कंगुवा दूसरे दिन कितनी कमाई कर रही हैं।
Table of Contents
Kanguva Box Office Collection
कंगुवा जो तमिल सिनेमा की एक मच अवेटेड फिल्म थी। जिसमे सुपरस्टार सूर्या के साथ बॉबी देओल, दिशा पटानी मुख्य किरदार मे थे। जिसे शिवा ने डायरेक्ट किया हैं। जिन्होंने इससे पहले ‘अन्नात्थे’ फिल्म का निर्देशन किया था। ऐसे मे कंगुवा उन्हीं के डायरेक्शन में बनने वाली एक एक्शन और फैंटेसी फिल्म जिसे 1 नवंबर इंडिया सहित रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में 10 हजार स्क्रीन पर रिलीज किया हैं। जो तमिल सिनेमा के लिए हिस्टॉरिकल रिलीज थी।
Kanguva Box Office Collection Day 1
ऐसे में इस फिल्म के पहले दिन के जो कलेक्शन निकलकर आ रहे हैं। वो कही कही ने सूर्या के फैंस को निरास करने वाले हैं। जी हा कहा जा रहा हैं। कंगुवा रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेंगी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ भी ऐसा नहीं हुआ हैं। जी हा कंगुवा ने पहले दिन सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार इसने सभी भाषा से 22 करोड़ रुपए की ओपनिंग कमाई की है। जिंनमे से तमिल से 13.65 करोड़ रुपए हिन्दी से 3.25 करोड़ करोड़ रुपए तेलुगु से 5 करोड़, कन्नड से .002 करोड़ और मलयालम से .008 करोड़ रुपए कमाए हैं। जो इसके बजट के हिसाब काफी कम कलेक्शन कह सकते हैं।
Kanguva Box Office Collection Day 2
अगर बात करें कंगुवा के आज यानि दूसरे दिन के कलेक्शन की तो, सूर्या की इस फिल्म को मिक्स रिव्यूस की बजह ये ये आज पहले दिन से ज्यादा कमाई कर सकती हैं। फ़िहलाल इसे हिट होने के लिए बॉक्स ऑफिस पर इस वीकेंड में बेहतरीन शुरुआत करने होंगी। जो कंगुवा कर सकती हैं। क्योकि फैंस के बीच में काफी बज था कंगुवा को लेकर

300 से 350 करोड़ बनी कंगुवा
बता दे की इस एक्शन फिल्म को बनाने मेंजो खर्चा आया हैं। वो काफी ज्यादा हैं। दरअसल रिपोर्ट के अनुसार इसका बजट 300 से 350 करोड़ तक बताया गया हैं। ऐसे में हिट हिने के लिए बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनने होंगी।
मेकर्स ने कहा 2000 करोड़ कमाएँगी
बता दे की कंगुवा के मेकर्स ने कहा था की ये 2000 करोड़ रुपए की कमाई करेंगी। लेकिन जिस तरह से शुरुआत की हैं वो ऐसा लगता नहीं हैं। फ़िहलाल देखना होंगा की कंगुवा अपने इस वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर कितने पैसे कमाने मे सफल होती हैं। जिसे देखना दिलचप्स होंगा।