Kannappa Box Office Collection Day 18: 18 दिनों में ही अक्षर-प्राभस की फिल्म कन्नप्पा सिमट चुकी है, कमाए मात्र 1 लाख

Kannappa Box Office Collection Day 18: घुटने टेकने पर मजबूर हो रही अक्षय कुमार और प्रभास समेत कई कलाकारों की ‘कन्नप्पा’ जिसका सामना वैसे तो किसी बड़ी भारतीय फिल्म के साथ नहीं हुआ था। लेकिन बॉलीवुड की एक छोटे बजट की ‘माँ’ फिल्म से हुआ था। उस हिन्दी फिल्म का सामना भी ये मूवी नहीं कर पाई है। जो दिखाता है इसकी शानदार काहनी को लोगों ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया है। ऐसे में ‘कन्नप्पा’ जिसने तीन हफ्ते भी नहीं बिताए लेकिन ये घुटने टेकती नजर आ रही है।

Kannappa Box Office Collection 18 वे दिन की रिपोर्ट

हिन्दू महाकाव्य को दिखाती, कन्नप्पा जिसमें एक भक्त की काहनी को बड़े पर्दे पर दिखाने का काम इसके प्रोड्यूसर और एक्टर मोहनबाबू ने किया है। जिन्होंने इसके निर्माण ने अच्छा खासा बजट इस पर लगाया है। क्योकि फिल्म में अक्षय कुमार, मोहन लाल जैसी बड़ी स्टार कास्ट नजर आई है। हालांकि प्रभास, मोहनलाल ने कोई फीस नहीं वसूली है। फ़िहलाल कन्नप्पा अपना तीसरा हफ्ता भी सही ढंग से नहीं बिता रही है। अब ये नौबत आ चुकी है कि, कन्नप्पा 10 लाख भी नहीं कमा रही है।। जबकि रिलीज हुए 18 दिन ही हुए है। आइए नजर डालते है बॉक्स ऑफिस पर

हॉलीवुड फिल्मों का रिलीज होना फिल्म पर पर भड़ा भारी

कन्नप्पा के लिए सबसे ज्यादा मुसीबत हॉलीवुड फिल्म F1 रिलीज रही है। जिसे तेलुगु तमिल में भी रिलीज किया गया था। जिससे ये अपने घर में ही बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत में पिछड़ चुकी थी। हालांकि उत्तरी भारत में भी इसका प्रदर्शन बुरा रहा है। क्योकि नॉर्थ में ‘सितारे जमीन पर’ के साथ जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ की बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बना रखी थी।

Kannappa Box Office Collection Day 18

दर्शकों के बीच में जबरदस्त छवि बनाने वाली कन्नप्पा जिसके लिए इतिहासिक कलेक्शन करना आसान लग रहा था। खास कर पहले दिन जहा ये 10 करोड़ से नीचे सिमटी थी। जिसके बाद ये मूवी कभी ग्रोथ कमाई के साथ नहीं दिखी है। इसका पहला हफ्ता 30 करोड़ से ज्यादा का बना था। ऐसे में 7 दिनों के पहले हफ्ते के बाद कन्नप्पा 40 करोड़ करीब भी नहीं पहुंची है। कल इसका 18 वां जहा ये 1 लाख रुपये में सिमटी है। ऐसे में अक्षय-प्राभस की कन्नप्पा ने 18 दिनों से भारत से नेट कुल 36.82 करोड़ का कलेक्शन किया है।

Kannappa Box Office Collection Day 18
Kannappa Box Office Collection Day 18 (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

बजट के करीब जाना संभव नहीं है

जिस तरह से फिल्म की रिलीज को लेकर जोरों शोरों से बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही थी। कन्नप्पा ने रिलीज के बाद वैसा प्रदर्शन नहीं किया है। जिससे बजट के करीब जाना संभव नही है। क्योकि विकिपीडिया वेबसाइट पर उपलब्द इसका 200 करोड़ है। यानि अपनी लागत तक पहुंचाने के लिए 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई और करनी पड़ेंगी। जो कन्नप्पा के लिए संभव कार्य नहीं है।

लीड एक्टर विष्णु मांचू हुई थी तारीफ

विष्णु मांचू फिल्म की लीड भूमिका में थे। जिनका किरदार ‘कन्नप्पा’ था। जो काहनी के मुख्य पार्ट है। कई आलोचकों द्वारा इस किरदार को बेहतर तरह से निभाने के लिए तारीफ की गई थी। फिल्म में अक्षय, प्रभास, मोहनलाल को छोटे से कैमियो रोल के लिए लिया गया था। जिसमे काजोल अग्रवाल भी थी।

Disclaimer: कन्नप्पा के लेख में उपस्थित कलेक्शन सेकनिल्क वेबसाइट की रिपोर्ट पर आधारित है। Utsuk Khabar आंकड़ो दावा नहीं करता है। इनमे थोड़ा बदलाव हो सकता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment