Kannappa Movie Review in hindi: कन्नप्पा का पहला रिव्यू आया सामने जानिए कैसी रही फिल्म

Kannappa Movie Review in hindi: कन्नप्पा जिसका इंतेजार अब से नहीं बल्कि कई दिनों और महीनों से किया जा रहा था ऐसे में अब फिल्म कुछ घंटों में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। जिससे दर्शकों के बीच में माहौल बना हुआ वो कन्नप्पा को बड़ी ओपनिंग दिलाने में कामयाब हो सकता है। क्योकि फिल्म का क्रेज साउथ में नहीं बल्कि नॉर्थ में जबरदस्त है। फ़िहलाल ये पौराणिक मूवी कल 27 जून को रिलीज हो रही है ऐसे में कन्नप्पा को लेकर फिल्म समीक्षकों की प्रतिक्रिया आनी स्टार्ट हो चुकी है। चलिए जानते है तेलुगु फिल्म कन्नप्पा को पॉज़िटिव रिस्पांस मिल रहा या निगेटिव।

Kannappa Movie Review in hindi

कई इंटरेस्टिंग सीन से सिनेमा प्रेमियों उत्साहित करने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म कन्नप्पा जो भगवान शिव के परम भक्त की कहानी की दर्शाती है। जिसमे इस चैलेंजिंग रोल की कमान विष्णु मांचू ने संभाली है। जो फिल्म का लीड रोल में है इसके अलबा फिल्म हिन्दी, मलयालम कलाकारों से मिल कर बनी जिसमे अक्षय कुमार, मोहनलाल, प्रभास जैसे सुपरस्टार के अलाबा अन्य कलाकार नजर आए है। फ़िहलाल कलाकारों से ज्यादा ऑडीयंस इसकी कहानी देखने के लिए काफी उत्साहित है।

जिससे माना जा रहा है मुकेश कुमार सिंह द्वारा निर्देशित ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है पर इसके लिए इसे सकारात्मक रिव्यू बटोरने होंगे जिसमे कन्नप्पा कामयाब होते हुए दिख रही है। दरअसल इसके रिव्यू सामने आ चुके है।

Kannappa First review कैसा रहा

Kannappa Movie Review in hindi
Kannappa Movie Review in hindi (इंमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

बहुचर्चित फिल्म कन्नप्पा फिल्म के धीरे-धीरे रिव्यू सामने आ रहे है ऐसे अब कई फिल्म क्रिटिक्स फिल्म का रिव्यू कर रहे है। सुमित कडेल ने कन्नप्पा की कहानी के साथ कलाकरों की खुलकर कर प्रशंसा की है। खास कर विष्णु मांचू जिनको लेकर क्रिटिक्स ने ये कहने पर मजबूर कर डाला कि, उनका जन्म कन्नप्पा के किरदार को निभाने के लिए हुआ। फिल्म में उन्होंने एक्शन के साथ भावनात्मक पलों को बेहतर तरह से निभाया है जो स्क्रीन पर नजर आता है। दर्शकों को पसंद आने वाला है। इसके अलाबा अक्षय कुमार, प्रभास और मोहनलाल की परफॉरर्मेंस की तारीफ की है। उन्होंने फिल्म के लास्ट 40 मिनट पर ज्यादा ज़ोर दिया है जो दर्शकों के लिए यादगार होने वाला है।

तो वही फिल्म समीक्षक रोहित जायसवाल ने भी कन्नप्पा को सकारात्मक रिव्यू दिए है। जिसमे उन्होंने कन्नप्पा को शिव को सबसे बड़ा शिव भक्त बताया है इन्होंने भी फिल्म के लास्ट 40 मिनट को सबसे बेहतर बताया है जिसे देखर शिव भक्तों के आँसू आने वाले है।

कन्नप्पा की कहानी को दिखाएंगी फिल्म

बता दे कि, ये सच्ची घटना आधारित फिल्म है जिसमे कन्नप्पा शुरूआत में भगवान को नहीं मानते है परंतु बाद में शिव के सबसे बड़े भक्त बन जाते है। ये कहानी कहने में तो सरल है मगर बड़ी स्क्रीन कई इंटररेस्टिंग सीन से भरी है। ऐसा फिल्म समीक्षकों का मानना है। फिल्म में संगीत स्टीफन देवसी का है। जिसे 24 फ्रेम्स फैक्ट्री के बैनर तले बनाया गया है जबकि कन्नप्पा के प्रोड्यूसर मोहन बाबू है।

फिल्म का बजट और किरदार

100 करोड़ से बनी कन्नप्पा के किरदार में विष्णु मांचू और मोहन बाबू (महादेव शास्त्री के रोल में) मुकेश ऋषि (कम्पाडु) एक्ट्रेस मधु (पन्नागा) रघु बाबू (मलैया) ब्रह्मानंदम (पिलाका) और अन्य किरदार नजर वाने वाले है इसी के साथ चार स्टार कैमियो की उपस्थिति में जिसमे मोहनलाल (किराता) प्रभास (रुद्र) और अक्षय कुमार (भगवान शिव) काजल अग्रवाल (देवी पार्वती)

Disclaimer: ध्यान दे कन्नप्पा का रिव्यू उत्सुख खबर द्वारा नहीं किया गया है लेख में उपस्थित रिव्यू फिल्म समीक्षकों के आधार के पर वर्णित किए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment