Kannappa Poster Akshay Kumar: अक्षय कुमार नजर आएंगे भगमान शिव, प्रभास नंदी

Kannappa Poster Akshay Kumar: अक्षय कुमार जल्द ही साउथ सिनेमा मे एंट्री मारने वाले है सभी को पता है कन्नप्पा मे अक्षय कुमार का अहम रोल होने वाला है कई समय इस बहुप्रतीक्षित फिल्म मे अक्षय का कुल को लेकर फैंस काफी बेसब्री से इंतेजार मे थे। और जानना चाहते है कि, की वें फिल्म मे किस किरदार मे नजर आएंगे, ऐसे आज खुद अक्षय ने अपने पहले पोस्टर को रिवील करके किरदार की जनकरी दी है जिसे जानकार अक्षय के फैंस खुस होने वाले है।

Kannappa Poster Akshay Kumar

साल 2025 की सबसे मच अवेटेड फिल्मों मे से एक ‘कन्नप्पा’ जो एक तेलुगू भाषा की फिल्म लेकिन इसे पैन इंडिया रिलीज किया जाएंगा इसमे कई साउथ स्टार नजर आएंगे, लेकिन जब से अक्षय कुमार का नाम कन्नप्पा से जुड़ा है तब से लेकर नॉर्थ ऑडीयंस इस फिल्म के लिए बेसब्री इंतेजार कर रही हैं। कुछ समय पहले इसका जब धमाकेदार का टीजर रिलीज किया गया था तो उसमे अक्षय कुमार की छिपी हुई झलक दिखाई गई लेकिन उनका किरदार रिवील नहीं किया गया था। लेकिन अब जाकर मेकर्स मे पोस्टर रिलीज कर दिया हैं साथ ही अक्षय कुमार के किरदार को लेकर भी अपडेट दी हैं।

Kannappa मे भगमान शिव के रोल मे है अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्टर को रिलीज कर करते हुए अपने किरदार की जानकारी दी है। जिससे साफ पता चल रहा है की अक्षय कुमार कन्नप्पा मे भगमान शिव के रोल मे है अक्षय पोस्टर मे एक टांग से खड़े हुए हाथ मे त्रासूल और डमरू पकड़े हुए भावमान शिव के अवतार मे नजर आ रहे हैं, जो उन पर शूट कर रहा है आपको बता दे कि, ये पहली नहीं है जब अक्षय कुमार ने भगमान शिव का किरदार बड़े पर्दे पर निभाया हैं इससे पहले एक्टर ओएमजी 2 मे ये रोल कर चुके है जिसे दर्शको ने काफी सराहा था और फिल्म भी हिट रही थी। ऐसे मे फिर से वे भगमान के रोल मे हैं।

Kannappa Movie Story (कन्नप्पा मूवी की कहानी)

जानकारी के ले बता दे कि, कन्नप्पा एक पौराणिक फिल्म होने वाली हैं जिसमे कन्नप्पा की शिव के प्रति भक्ति को दिखाया जाएंगा फिल्म मे विष्णु मांचू प्रमुख भूमिका मे हैं साथ ही अक्षय कुमार के अलबा प्रभास नंदी के रोल मे, मोहनलाल, और काजल अग्रवाल माता पार्वती के रोल मे नजर आएंगी। कन्नप्पा को मुकेश कुमार सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं जबकि इसके प्रोड्यूसर मोहन बाबू हैं।

Kannappa Release Date (कन्नप्पा मूवी रिलीज डेट)

इसकी रिलीज डेट की बात की जाएं तो, कन्नप्पा इसी साल 25 अप्रैल 2025 को रिलीज होंगी। जिसे बड़े पैमाने पर बनाया गया हैं जिसका बजट 100 करोड़ से लेकर 150 करोड़ के बीच मे हैं फिल्म के निर्माण मे कई प्रोडक्शन हाउस के नाम शामिल है जिसमे पेन मरुधर एंटरटेनमेंट, होम्बले फिल्म्स और यशराज फिल्म्स जैसे नाम हैं। फ़िहलाल देखना होंगा की 25 अप्रैल 2025 जनता इसे किस तरह का रिस्पांस देती है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment