Kapkapiii Box Office Collection Day 9: कपकपी की कल की कमाई आपको चौका देंगी, जाने टोटल कलेक्शन

Kapkapiii Box Office Collection Day 9: तीन प्रमुख कलाकारों के साथ बनाई गई ‘कपकपी’ जिसकी कमाई 10 करोड़ भी नहीं जो दिखाता है कि, कपकपी सिनेमा प्रेमियों लुभाने में विफल रही है। जहा इसने शुरुआत 20 लाख से की लेकिन कल की कमाई ने कपकपी के निर्माता को बहुत निरास किया होंगा। चलिए जानते है कपकपी की टोटल कमाई

Kapkapiii Box Office Collection

स्त्री 2 के बाद हॉरर कॉमेडी फिल्मों का जलबा अभी तक देखने को नहीं मिला है इस साल अभी तक 2025 में 2 हॉरर कॉमेडी मूवी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है लेकिन उनका हाल बहुत बूरा हुआ हैं। क्योकि शुरुआत ही लाखों में हुई थी। दरअसल इसमें एक ‘कपकपी’ है जिसने अपना माहौल तो सिनेमा प्रेमियों के बीच में बना दिया था लेकिन जब कमाई करने का समय आया तो, इस बॉलीवुड फिल्म का हाल निराशापूर्ण था। हालांकि संजय दत्त की मूवी ‘द भूतनी’ की तरह ही इस फिल्म ने रिलीज से पहले खूब सुर्खियों बटोरी थी।

साथ ही तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े की इस फिल्म के रिव्यू भी शानदार आए थे। लेकिन रिलीज के बाद दर्शको ने ‘कपकपी’ को इग्नोर किया है। जिससे अब कपकपी कुछ दिनों बाद बाहर होने का रास्ता देख रही है।

रिव्यू मिले थे शानदार

जी हा दरअसल 23 मई को रिलीज हुई ‘कपकपी’ जो एक सफल मलयालम फिल्म ‘रोमांचम’ का हिन्दी रिमेक हैं। जिसमे तीन प्रमुख कलाकार तुषार कपूर, सिद्धि इदनानी, श्रेयस पलपड़े नजर आए है। तीनों को कॉमिक टाइमिंग दर्शको की तरफ से एंटरटेनर बताई जा रही है साथ ही संगीथ सिवान के निर्देशन को भी लोगों ने दर्शको को सिनेमाहॉल की तरफ खीचने वाला बताया था लेकिन इन सब सकारात्मक पहलू के बाद भी कपकपी ने बॉक्स ऑफिस पर निराशापूण प्रदर्शन किया है।

कल किया है इतना कलेक्शन

पहले दिन 20 लाख के साथ ओपनिंग लेने वाली ‘कपकपी’ जिसके साथ आगे क्या होने वाला है। इसके पहले दिन की कमाई काफी थी। क्योकि सेकंड डे पर कुल 16 लाख रुपये कारोबार किया था। ऐसे में इसने 8 दिनों तक ऐसी ही कमाई की हैं। लेकिन कल तो कपकपी ने सबसे कम कलेक्शन किया हैं। जी हा कलकपी ने आठ वे दिन महज 3 लाख रुपये की ही कमाई कर पाई हैं। ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार कपकपी मूवी का 8 दिनों कलेक्शन मात्र 1.41 करोड़ रुपये का हो चुका है।

Kapkapiii Box Office Collection Day 9
Kapkapiii Box Office Collection Day 9 (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

Kapkapiii Box Office Collection Day 9

कपकपी का समय अब ज्यादा सिनेमाघरों में नहीं दिख पा रहा है आज इसका 9 वां दिन जिसके आंकड़े कल की तरह निरशाजनक आने वाले है। कपकपी मूवी के नीचे डे वाइज़ कलेक्शन दिए गए है।

DayIndian Net Collection
Day 120 लाख रुपये
Day 230 लाख रुपये
Day 330 लाख रुपये
Day 419 लाख रुपये
Day 516 लाख रुपये
Day 612 लाख रुपये
Day 711 लाख रुपये
Day 83 लाख रुपये
टोटल कमाई1.41 करोड़ रुपये

25 करोड़ में बनी थी फिल्म

बता दे कि, इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को अनुमानित 25 करोड़ से ज्यादा बजट के साथ बनाया था। लेकिन कपकपी की जो हालत देखने को मिल रही हैं उससे लगता है इसके लिए आधी लागत को भी वसूलना मुश्किल हैं।

Disclaimer: लेख में प्रस्तुत कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक है। जो हमारे द्वारा स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं है। ध्यान दे बॉक्स ऑफिस आंकड़ो में बदलाव हो सकता हैं।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment