Karan Veer Mehra Net Worth: बिग बॉस 18 विनर करण वीर मेहरा के पास है करोड़ो की दोलत

Karan Veer Mehra Net Worth: करण वीर मेहर जो इस समय अपनी सफलता को इंजॉय कर रहे है हाल ही मे वें बिग बॉस 18 का खिताब जीतकर खूब सुर्खियों बटोर रहे है उन्हें बिग बॉस की ट्राफी के साथ 50 लाख की अमाउंट मिली हैं ऐसे लोगो के बीच इनकी चर्चा तेजी से होने लगी है लोग इनकी पर्सनल लाइफ को लेकर जानना चाहते हैं साथ ही karan veer mehra net worth जानने के लिए भी इच्छुक हैं कि, उनके पास कितनी संपत्ति है ऐसे मे हम उनकी टोटल इनकम और karan veer mehra car collection साथ ही karan veer mehra house name विस्तार से इस लेख मे बताने वाले है।

Karan Veer Mehra Biography

करण वीर मेहरा जिनकी नेटवर्थ जाने से पहले इनके प्रारंभिक जीवन को बारें मे जान लेते हैं। तो आपको बता दे कि, करण वीर मेहर भारतीय टेलीविज़न अभिनेता है जिनका जन्म 28 दिसंबर 1982 को दिल्ली मे हुआ था। जिसके बाद उनकी 10 वें तक की लिखाई, पढ़ाई वेबर्ग एलन स्कूल से हुई है तो वही एक्टर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से आर्ट्स और कॉमर्स से ग्रेज्युएशन किया हैं।

साल 2005 मे उन्हों ने अपनी करियर की शुरुआत की थी। एक्टर ने ‘रीमिक्स’ से टीवी इंडस्ट्री मे डेब्यू किया था इसमे उन्हों ने आदित्य नाम के एक किरदार की भूमिका निभाई थी। जिसके बाद उनकी मेहनत और लग्न से फिल्में मिलने भी स्टार्ट हुई है। और लगातार काम करते हुए चले गए हैं। यही करण है जब उनके करियर पर नजर डाले तो उन्हों ने कई टीवी सीरियल और फिल्मे की है।

नीचे उनकी टीवी सीरियल और कुछ फिल्में संक्षेम मे दी गई हैं।

सीरियलफिल्में
रीमिक्स द्रोण
विरुद्धआगे से राइट
हम लड़कियाँखूनी इश्क
अमृत मंथनमेरेडैड की मारुति
पवित्र रिश्तारागिनी एमएमएस 2
बाते कुछ अनकहीबदमाशियां
खतरो के खिलाड़ीचॉइसेस
बिग बॉस 18

दोनों शादी का हुआ तलाक

जानकारी के लिए आपको संक्षेप मे बता दे कि, करण वीर मेहरा ने दो शादी की लेकिन दोनों ज्यादा समय नहीं टिक पाई है 2009 मे उन्हों ने देविका मेहरा से शादी की थी जिसके बाद साल 2018 मे तलाक हुआ फिर इसके बाद एक्ट्रेस निधि सेठ से 2021 मे शादी हुई लेकिन बदकिस्मत से दूसरी शादी भी नहीं ज्यादा समय नहीं चली 2023 मे दोनों अलग हो गए।

Karan Veer Mehra Net Worth
Karan Veer Mehra Net Worth इमेज: इंस्टा/karanveermehra

Karan Veer Mehra Net Worth

करण वीर मेहरा जिनका पिछला साल ठीक गुजरा हैं लेकिन 2025 की शुरुआत मे ही उनके हाथ एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई हैं जिसकी बजह उनके करियर मे ग्रोथ होने वाली हैं जहा साल 2024 मे वें खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर रहे थे लेकिन इस बार एक्टर ने बिग बॉस 18 का खिताब अपने नाम किया है। जिनके हाथ एक चमचमाती ट्राफी और 50 लाख रुपये मिले हैं। ऐसे मे अब उनकी कमाई मे इजाफा होने वाला हैं।

फ़िहलाल करण वीर मेहरा के टोटल नेट वर्थ न्यूज 24 के मुताबिक लगभग उनकी कुल संपत्ति 12 करोड़ रुपये की बताई गई हैं। करण वीर मेहरा की मुख्य कमाई के श्रोत टीवी सीरियल, फिल्में, वेब सीरीज और ब्रांड इंडोर्समेंट्स हैं। जो इनकी मोटी कमाई को दर्शता है।

Karan Veer Mehra Car Collection

बिग बॉस विनर के कार कलेक्शन की बात करें तो, एक्टर के गैरेज मे कितनी कार मौजूद है इसके आधिकारिक जानकारी नहीं है लेकिन हा 2024 मे करण वीर मेहरा ने ‘खतरो के खिलाड़ी’ सीजन 14 के विनर रहे है जहा उन्हें 20 लाख रुपये मिले थे साथ मे एक ‘टोयोटा अर्बन’ कार भी मिली थी। जिसकी कीमत लाखों मे हैं।

Karan Veer Mehra Net Worth
Karan Veer Mehra Net Worth इमेज: इंस्टा/karanveermehra

Karan Veer Mehra House Name

एक्टर के घर की बात करें तो, रिपोर्ट के मुताबिक करण वीर मेहर का दिल्ली के अलाबा उनका आलीशान घर मुंबई मे है जहा एक्टर पूरी ठाठ के साथ रहते है। जिसकी बालकनी से मुंबई का शानदार नजरा दिखाई देता हैं उनके घर मे जिम एरिया भी हैं। जिनकी तस्वीरें वें सोशल मीडिया पर डालते हैं।

पूछा जाने प्रश्न

करणवीर मेहरा की पहली पत्नी कौन थी?

उनकी पहली पत्नी का नाम देविका मेहरा था जिनका 2018 मे तलाक हो चुका हैं।

Karan Veer Mehra Second Wife

उनकी दूसरी पत्नी का नाम निधि सेठ है ये शादी 2021 से 2023 तक चली है

Sharing Is Caring:

Leave a Comment