कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को हिन्दी सिनेमा का टॉप स्टार माना जा रहा है। क्योकि पिछले कुछ समय मे उन्हों ने अपनी फिल्मी करियर मे काफी अच्छी ग्रोथ देखाई है। यही कारण हैं आज की जनरेशन उनकी दिवानी हो चुकी हैं। साथ ही उनके फैन फॉलोइंग में भी इजाफा देखा गया हैं। लेकिन ऐसा पहले नहीं था। जब से उनके करियर में एक फिल्म ने एंट्री में तब से लेकर बॉलीवुड में उनकी डिमांड तेजी से बड़ी हैं आइए जानते हैं कौन सी फिल्म है कार्तिक आर्यन की जिसने साबित कर दिया की आने वाले समय में कार्तिक हिन्दी सिनेमा का एक टॉप स्टार होंगा आइए जानते है।
Kartik Aaryan की बड़ी फैन फॉलोइंग
‘प्यार का पंचनामा’ से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाले है अभिनेता कार्तिक आर्यन जिनका क्रेज ऑडीयंस के बीच दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैं। जिसकी बजह उनकी एक फिल्म हैं। जी हा जब से उस फिल्म को रिलीज किया गया हैं। उनके स्टारडम में ग्रोथ आई मेकर्स उनपे पैसे लगाने से नहीं कतरा रहे है। यही बजह हैं आज के टाइम कार्तिक को 200 वाली फिल्में भी ऑफर हो रही है।
Kartik Aaryan की भूल भुलैया 2 जिसने बना दिया बड़ा स्टार
लेकिन ये सब पिछले कुछ समय मे ही हुआ है। दरअसल हम बात करे रहे हैं। अक्षय कुमार की ‘भूल भुलैया’ फिल्म है। जी हा जोकि ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) में कार्तिक आर्यन में मेन लीड रोल निभाया था। इसी फिल्म ने उनका करियर बादल दिया हैं। जब से इसका दूसरा पार्ट रिलीज हुआ न केवल एक्टर की तगड़ी फैन फॉलोइंग बढ़ी साथ ही उन्हों ने इस फिल्म के बाद अपनी फीस भी बढ़ा दी हैं।
भूल भुलैया 2 उनके करियर सबसे बड़ी हिट फिल्म निकली थी। जिसने उन्हें रातो रात बड़े स्टार के श्रेड़ी ला दिया था। इस फिल्म ने उनके रोल को लोगों ने काफी पसंद किया था। जिसकी बजह इसकी ओरिजिनल फिल्म ‘भू भुलैया 1’ को भी कह सकते हैं। लोग इसके पहले पार्ट से काफी कनेक्ट थे। जिसकी बजह जब भूल भुलैया 2 की अनाउंसमेंट थी। तब से ऑडीयंस के बीच मे इसकी एक्साइमेंट बढ़ चुकी थी।

भूल भुलैया 2 की कमाई
कार्तिक आर्यन की 2022 मे रिलीज हुई भूल भुलैया 2 जिसने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों से ज्यादा की कमाई की थी। रिपोर्ट के अनुसार मात्र 70 करोड़ रुपए मे बनने वाली ‘भूल भुलैया 2’ ने 266 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करके एक ब्लॉकबस्टर का टैग हासिल कर लिया था। कार्तिक आर्यन की इस फिल्म मे कियारा अडवाणी, तब्बू और राजपाल यादव मुख्य रोल में थे। जिसे फेमस डायरेक्टर अनीस बज़्मी ने डायरेक्ट की थी।
Bhool Bhulaiyaa 3 लोगों का दमदार क्रेज
बता दे की इन दिनों कार्तिक आर्यन भूल भुलैया 3 को लेकर सुर्ख़ियो में बने हुए, दर्शक इस फिल्म का इंतेजार बेसब्री से कर रहे हैं। जिसे कल रिलीज किया जाएंगा। कार्तिक की ये फिल्म बेहतरीन प्रदर्शन करने का अनुमान लगाया जा रहा हैं। जिसकी शुरुआत इसने अपने एडवांस में ही कर दी है। इसने अपनी एडवांस से ही अभी तक सेकनिल्क के अनुसार 9.94 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा कल दिवाली पर ओपनिंग डे में 25 करोड़ रुपये के आसपास की ओपनिंग ले सकती है। इंडिया से।
कार्तिक आर्यन ने बढ़ा दी फीस
कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 2 की हिस्टॉरिकल सफलता को देखर उन्हों ने अपनी फीस में इजाफा किया हैं। रिपोर्ट के अनुसार अभिनेता ने भूल भुलैया 3 के लिए 45 से 50 करोड़ रुपये की फीस ली है। जो एक महंगी फीस हैं। बता दे की इस फिल्म को भी अनीस बज़्मी ने डायरेक्ट किया है।