Kesari 2 Box Office Collection Day 16: केसरी 2 आज दिखा रही उछाल, आ चुकी 100 करोड़ के इतनी करीब

Kesari 2 Box Office Collection Day 16: अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 जो एक एक्शन थ्रिलर फिल्म नहीं बल्कि एक कोर्ट रूम फिल्म जो एक सच्ची घटना को दर्शाती है। जिसे लोगो को तरफ से खूब सराहा गया किन्तु इसने अभी तक साधारण तरह से ही कमाई की है। हालांकि केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों मे बनी हुई है जो अभी लाखो मे नहीं बल्कि करोड़ो मे कमाई कर रही है।

जिसका टार्गेट भारतीय नेट बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आंकड़े को टच करना है जिसे टच करने के लिए ये मूवी खूब जोर लगा रही है। कल जहा इसका 15 वां दिन था जिसकी कमाई मे गिरावट देखी गई थी किन्तु आज फिर से केसरी 2 की कमाई मे उछाल देखने को मिल रही है। जो दिखाता है कि, ऑडीयंस अभी भी तमाम फिल्मों के बीच केसरी 2 के लिए सिनेमाघरों की और रुख कर रहे है।

Kesari 2 Box Office Collection

जालियांवाला बाग नरसंहार पर आधारित केसरी 2 जिसके रियल हीरो शंकरन नायर थे जिन्हों तमाम मुश्किलों से लड़ते हुए न्याय के लिए ब्रिटिश सरकार के खिलाफ जाकर कानूनी तौर पर जंग लड़ी थी। जिसे इस कहानो को फिल्म से बेहतर तरह से विस्तार से बताया गया है जिसमे अभिनेता अक्षय कुमार लीड रोल की भूमिका मे थे। जो फिल्म मे शंकरन नायर बने। इनके अलाबा अनन्या पांडे दिलरीत गिल के रूप मे नजर आई है तो वही विलेन के रोल मे आर माधवन नेविल मैकिनले के रूप मे एक वकील बने है।

जिनकी बहसबाजी अक्षय कुमार के खिलाफ देखने लायक है जो लोगो को पसंद भी आई है। लेकिन सबकुछ सकारात्मक होने के बावजूद केसरी 2 तगड़ी कमाई की बजह अपने बजट को रिकवर करने मे लगी है। लेकिन अभी इसका पहला टार्गेट 100 करोड़ के क्लब को जॉइन करना है। दरअसल केसरी चैप्टर 2 को रिलीज हुए 15 दिन हो चुके जिसने अब तक धीमी कमाई की है।

Kesari 2 Box Office Collection Day 16

इसने जहा पहले वीक से 46.1 करोड़ रुपये दूसरे वीक से 28.65 करोड़ तो वही कल केसरी 2 का 15 वां दिन जिसकी कमाई 14 वे दिन से कम रही है जी हा रिपोर्ट के अनुसार केसरी 2 का 15 वे दिन कलेक्शन 1.1 करोड़ का रहा है ऐसे मे 15 दिनों का टोटल कलेक्शन केसरी 2 का 75.85 करोड़ का हो चुका है। आज इसका 16 वां दिन है आज ये कल से ज्यादा कमाई करते दिख रही है उम्मीदें है केसरी 2 16 वे दिन 1.50 करोड़ के आंकड़े को पार करें, सेकनिल्क के अनुसार 9 बजे तक केसरी 2 की 16 वे दिन कमाई 1.5 करोड़ की हो चुकी है।

Kesari 2 Box Office Collection Day 16
Kesari 2 Box Office Collection Day 16

केसरी 2 डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Day 1 7.75 करोड़ रुपये
Day 2 9.75 करोड़ रुपये
Day 3 12 करोड़ रुपये
Day 4 4.5 करोड़ रुपये
Day 5 5 करोड़ रुपये
Day 6 3.6 करोड़ रुपये
Day 7 3.5 करोड़ रुपये
Day 8 4.05 करोड़ रुपये
Day 9 7.15 करोड़ रुपये
Day 10 8.1 करोड़ रुपये
Day 11 2.75 करोड़ रुपये
Day 12 2.65 करोड़ रुपये
Day 13 2.15 करोड़ रुपये
Day 14 1.8 करोड़ रुपये
Day 15 1.15 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई 76 करोड़ रुपये
Day 16 (आज)1.5 करोड़ रुपये (रात 9 बजे तक) बने रहे हमारे साथ घंटे कलेक्शन अपडेट होते है

क्या 100 करोड़ को टच कर पाएँगी केसरी 2

अक्षय कुमार की केसरी 2 जिसने बॉक्स ऑफिस पर जो रफ्तार पकड़ रखी है। वो उतनी खास नहीं है हालांकि भले ही ग्रोथ दिखा रही है लेकिन वो इतनी ज्यादा नहीं है फ़िहलाल केसरी 2 की नजर 100 करोड़ के के क्लब पर है जिस पर सभी निगाहें है। जिसे टच करने के लिए केसरी 2 को इस वीकेंड के बाद आने वाले वर्किंग डेज मे इसे करोड़ो मे बना रहना होंगा,

यदि इसकी कमाई सोमवार को लाखो मे चली जाती है तो, केसरी 2 के लिए भारत से नेट 100 करोड़ को टच करना काफी मुश्किल होंगा, लेकिन जिस तरह से अभी केसरी 2 धीमी कमाई के साथ करोड़ो मे कमाई कर रही है। उसके मुताबिक शायद ये 100 करोड़ को टच कर जाए, फ़िहलाल देखना दिलचप्स होंगा ये नॉन हॉलिडे पर क्या कमाल करती है।

Kesari 2 Box Office Collection Day 16 Worldwide

बता दे कि, इसका बजट 150 करोड़ का है जिसने अभी वर्ल्डवाइड से 118.65 करोड़ की कमाई कर ली हैं। जो बजट को रिकवर करने के लिए लगभग 30 करोड़ की और आशयकता है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 118.65 करोड़ रुपये

Note: ये कलेक्शन हमने सेकनिल्क के मुतबिक बताए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment