Kesari 2 Box Office Collection Day 17: केसरी 2 ने संडे को मचाया धमाल, 100 करोड़ कमाना हुआ आसान

Kesari 2 Box Office Collection Day 17: अक्षय कुमार की केसरी 2 के लिए सबसे खास दिन होने वाला है इसके बाद ये किस तरफ से जाने वाली ये सभी पता है दरअसल बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही केसरी 2 के लिए आज तीसरा संडे है ऐसे मे आज इसके लिए अच्छा मौका है। जहा से ये छुट्टी का फुल फायदा उठा सकती है। लेकिन सामने इसकी विरोधी फिल्में खड़ी है जो आज भी ही ज्यादा तादाद मे दर्शको को आकर्षित करने मे कामयाब हो रही है।

लेकिन फिर भी यदि इस फिल्म को 100 करोड़ तक जाना है तो आज तगड़ी कमाई करनी होंगी जिसका लाइव बॉक्स ऑफिस हाल हम नीचे बताने वाले है। जिससे पता लगाने वाला ये आज क्या कारनामा करने वाली है आइए जानते है Kesari 2 Day 17 Collection कितना कर सकती है।

Kesari 2 Box Office Collection

हिन्दी सिनेमा मे रियल घटना पार आधारित फिल्मों का सिलसिला जारी है। जिसमे अक्षय कुमार इन बायोग्राफ़िकल फिल्मों मे सबसे आगे रहे है इस साल की शुरुआत भी उन्होंने रियल घटना पर बेस्ड ‘स्काई फोर्स से की थी। तो वही दूसरी फिल्म भी फिल्म इसी जॉनर की है। ऐसे इसमे कोई संदेह नहीं कि, दोनों ही फिल्मों को लेकर जिस तरह से निर्माता और अक्षय ने उम्मीदें बना रखी थी। उसमे ये थोड़ी कमजोर रही है

हालांकि फिर भी उनकी स्काई फोर्स ने 100 करोड़ को आसानी से पार किया था। जो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट को रिकवर करने मे कामयाब भी हुई थी। किन्तु उनकी केसरी चैप्टर 2 अपने शुरुआती दिनों से ही संघर्ष करती नजर आई है। जो प्रतिदिन धीमी कमाई के साथ सिनेमाघरों मे चल रही है। लेकिन आज इस फिल्म का खास दिन है जहा से केसरी 2 मोटा पैसा छाफने मे कामयाब हो सकती है।

केसरी 2 की टोटल कमाई

फ़िहलाल रियल घटना को दर्शना वाली फिल्म का कल 16 वां दिन था जो एक बार फिर से 2 करोड़ से चूकी है जी हा कल इसका तीसरा शनिवार था जहा इसकी कमाई मे ग्रोथ देखने को मिली है किन्तु 2 करोड़ को टच करने मे विफल रही है। जी हा केसरी 2 ने कल 16 वे दिन नेट मे 1.85 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। जबकि 15 वे दिन 1.25 करोड़ रुपये कमाए थे जिससे सेकनिल्क के मुताबिक इंडियन नेट कलेक्शन केसरी 2 का 16 दिनों मे 77.85 करोड़ का हो चुका है।

Kesari 2 Box Office Collection Day 17

आज इस बहुचर्चित फिल्म का 17 वां दिन है जो इसके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। जहा से ये मोटी कमाई करके 100 करोड़ के क्लब की और अग्रसर हो सकती है। ऐसे मे आज तो ये छुट्टी का थोड़ा फायदा उठाती हुई भी नजर आ रही है। जिससे मुताबिक 17 वे दिन केसरी 3 करोड़ को टच कर सकती है। सेकनिल्क के अनुसार 10 बजे तक केसरी 2 ने 17 वे दिन आज 2.36 करोड़ का कलेक्शन किया है।

Kesari 2 Box Office Collection Day 17
Kesari 2 Box Office Collection Day 17

Kesari 2 Day Wise Collection

DayIndian Net Collection
Day 17.75 करोड़ रुपये
Day 29.75 करोड़ रुपये
Day 312 करोड़ रुपये
Day 44.5 करोड़ रुपये
Day 55 करोड़ रुपये
Day 63.6 करोड़ रुपये
Day 73.5 करोड़ रुपये
Day 84.05 करोड़ रुपये
Day 97.15 करोड़ रुपये
Day 108.1 करोड़ रुपये
Day 112.75 करोड़ रुपये
Day 122.65 करोड़ रुपये
Day 132.15 करोड़ रुपये
Day 141.8 करोड़ रुपये
Day 151.25 करोड़ रुपये
Day 161.85 करोड़ रुपये
Day 172.36 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई80.21 करोड़ रुपये

वर्किंग डे मे करनी होंगी करोड़ो मे कमाई

अक्षय की केसरी 2 के लिए कल सोमवार है ऐसे मे इसे 100 करोड़ को टच करना है तो, सोमवार से शुक्रवार तक प्रति दिन 1 करोड़ को टच करना होंगा, यदि इस हफ्ते इसकी कमाई लाखो मे आ चुकी तो, इसके लिए 100 करोड़ को टच करना मुश्किल होंगा। क्योकि मैदान मे अन्य फिल्में भी बड़ी भी शामिल है।

Kesari 2 Box Office Collection Day 17 Worldwide

बता दे कि, भले ही ओवरसीज से केसरी 2 ने शानदार कमाई की है लेकिन इसका बजट 150 करोड़ का बताया जा रहा है। जिसे वसूल ने के लिए वर्ल्डवाइड कमाई की तुलना मे भी पीछे है क्योकि दुनिया भर से केसरी 2 का कलेक्शन कुल 120 करोड़ से ज्यादा हो चुका है। ऐसे मे देखना होंगा केसरी 2 बजट जितनी कमाई कर पाएँगी या नहीं।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन120.4 करोड़ रुपये

Note: कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment