Kesari 2 Box Office Collection Day 24: केसरी 2 संडे को दिखा रिकॉर्ड तोड़ उछाल, कर डाली इतनी कमाई

Kesari 2 Box Office Collection Day 24: अक्षय कुमार की केसरी 2 जहा धीरे-धीरे कमाई करते आगे बढ़ रही थी लेकिन अब इस कोर्ट ड्रामा फिल्म ने अपनी रफ्तार को बढ़ा ली है जी हा सच्ची घटना पर आधारित केसरी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर फिर से उछाल दिखाना शुरू किया है। जो दिखाता है कि, फैंस अभी भी केसरी 2 के लिए सिनेमाघरों मे जा रहे है।

दरअसल कल शनिवार को 23 वे दिन केसरी 2 की कमाई मे एक बड़ा जंप देखने को मिला तो वही आज तो कल से अधिक कमाई करती नजर आ रही है केसरी 2 का आज 24 वे दिन संडे है ऐसे मे इस खास दिन को केसरी 2 छोडने वाली नहीं है। आज तो ये कमाल करने वाली है चलिए जानते है आज 24 वे दिन केसरी 2 कितना कलेक्शन कर सकती है।

Kesari 2 Box Office Collection

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म केसरी 2 जिसकी शानदार कहानी को दर्शको ने प्रशंसा भी की है। हालांकि फिल्म मे दिखाए गए जलियांवाला बाग नरसंहार को बड़े पर्दे पर देखकर लोगो का खून भी खोला होंगा लेकिन उसके बाद भारत के रियल हीरो शंकरन नायर की ब्रिटिश सरकार के खिलाफ कानूनी लड़ाई को देखकर लोगो के मन देशभक्ति की भावना जाग उठी होंगी, क्योकि उन्होंने तमाम संघर्षो के बावजूद वे न्याय दिलाने में सफल रहे थे।

जिसे बड़ी ही खूबसूरती से डायरेक्टर करण सिंह त्यागी बड़े पर्दे पर दिखाया है। उनका डायरेक्शन कमाल का है। जिसकी बजह से ये फिल्म अभी भी रैड 2 के सामने बॉक्स ऑफिस पर ज़ोर मार रही है। क्योकि आज इसके संडे है जिससे ये दमदार ग्रोथ के साथ जबरदस्त कमाई की और अग्रसर है। फ़िहलाल कल इसने शनिवार को धमाल मचा दिया है।

केसरी 2 की 23 वे दिन की कमाई?

अक्षय कुमार और माधवन की केसरी 2 जिसका कल 23 वां दिन था। जहा इसने रिकॉर्ड उछाल दिखाई, कल की जो रिपोर्ट आई है उसमे 115% की शानदार ग्रोथ देखने को मिली है जी हा दरअसल 22 वे दिन इसका कल मात्र 60 लाख का था इससे पहले भी ये इसी तरह की कमाई कर रही थी लेकिन कल 23 वे दिन केसरी 2 ने 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की है। जिससे टोटल कमाई केसरी 2 की 23 दिनों मे 85 करोड़ से ज्यादा की हो चुकी है।

Kesari 2 Box Office Collection Day 24

आज तो ये कल से अधिक कमाई की और है क्योकि केसरी 2 का आज चौथा संडे है जिसकी सहायता से अक्षय कुमार की ये मूवी 2 करोड़ से नीचा का कलेक्शन कर सकती है। लेकिन फिर भी केसरी 2 का कलेक्शन 90 करोड़ से नीचे रहने वाला है। हालांकि जिस तरह की ग्रोथ इसने शनिवार और रविवार को दिखाई है यदि ये आने वाले वर्किंग डेज मे इससे थोड़ा कम भी कलेक्शन करे तो, केसरी 2 100 करोड़ के क्लब मे एंट्री ले सकती है। ऐसे मे देखना होंगा 25 वे से दिन केसरी 2 कैसा प्रदर्शन करती है। सेकनिल्क के अनुसार 8 बजे तक केसरी 2 ने 24 वे दिन 1.44 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

Kesari 2 Box Office Collection Day 24
Kesari 2 Box Office Collection Day 24

Kesari 2 Day Wise Collection

DayIndian Net Collection
Week 146.1 करोड़ रुपये
Week 228.65 करोड़ रुपये
Day 151.25 करोड़ रुपये
Day 162 करोड़ रुपये
Day 172.5 करोड़ रुपये
Day 180.75 करोड़ रुपये
Day 190.85 करोड़ रुपये
Day 200.6 करोड़ रुपये
Day 210.65 करोड़ रुपये
Day 220.6 करोड़ रुपये
Day 231.15 करोड़ रुपये
Day 241.70 करोड़ रुपये
टोटल कमाई86.80 करोड़ रुपये

केसरी 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

ओवरसीज से इसकी कमाई 32 करोड़ से ज्यादा की रही है तो वही वर्ल्डवाइड से केसरी 2 का कलेक्शन 132 करोड़ से ज्यादा का हो चुका है।

अस्वीकरण: बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। जिसमे समय-समय पर बदलाव हो सकता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment