Kesari 2 Box Office Collection Day 25: रैड 2 भी नहीं रोक पाई, केसरी 2 ने किया 100 करोड़ को पार

Kesari 2 Box Office Collection Day 25: बॉक्स ऑफिस पर कछुआ की चाल चल रही अक्षय कुमार की केसरी 2 ने एक बड़े करनाम को अचीव कर लिया है भले ही फिल्म का बजट का 150 करोड़ रुपये का है लेकिन धीरे-धीरे ही सही फिल्म लागत को वसूल ने कामयाब हो रही है। जी हा रैड 2 की आँधी मे भले ही केसरी 2 को काफी ज्यादा नुकसान झेलने पड़ा है।

परंतु अक्षय की ये फिल्म थिएटर मे अभी भी सिनेमा लवर्स को आकर्षित करने मे सफल हो रही है कल केसरी चैप्टर 2 का 24 वां दिन था। जहा पर उछाल देखी गई है। जिसकी कमाई शानदार रही है तो वही आज केसरी 2 का आज 25 वां दिन आइए जानते है Kesari 2 Day 25 पर कितनी कमाई कर रही है।

Kesari 2 Box Office Collection

लगातार हिट फिल्में देने वाली अक्षय कुमार जिनकी पिछले फिल्मों ने कुछ खास कमाल नहीं किया है इस साल भी वे दो फिल्मों मे नजर आए जिन्होंने ऑडीयंस का तो दिल जीता परंतु कमाई उस तरह अर्जित नहीं कर पाई है ऐसे मे 18 अप्रैल को रिलीज हुई केसरी 2 जिसमे अक्षय के साथ टैलेंटेड एक्टर आर माधवन नजर आए थे। साथ मे एक अहम किरदार मे अनन्या पांडे भी थी।

इस फिल्म की रिलीज के लिए दर्शको का जोश देखने लायक था। क्योकि फिल्म मे जलियांवाला बाग हत्याकांड की रियल घटना को बड़े स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे साथ ही अक्षय कुमार को सी शंकरन नायर की भूमिका मे एक वकील के तौर पर कोर्ट मे बहसबाजी के लिए भी फैंस फिल्म के लिए उत्साहित थे। ऐसे मे जब केसरी 2 रिलीज हुई तो, फिल्म ने ओपनिंग डे पर वो कारनाम नहीं कर दिखाया है जो उम्मीदें बनी हुई थी।

क्योकि ओपनिंग डे कलेक्शन कलेक्शन डबल डिजिट से कम था। पहले वीकेंड के बाद केसरी 2 बॉक्स ऑफिस पर सुस्त हो चुकी थी। लेकिन फिर भी धीमी कमाई के साथ केसरी 2 अपनी लागत को वसूल के लिए खूब ज़ोर मार रही है। कल इसने जबरदस्त कमाई की है जिससे इसका टोटल कलेक्शन बेहतर हुआ है।

केसरी 2 ने ग्रॉस मे किया 100 करोड़ को पार

सिनेमाघरों में संघर्ष करने वाली केसरी 2 भले ही कई दिनों से कछुआ के चाल रही है लेकिन इस धीमी चाल से इसने ग्रॉस बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ को पार कर लिया है। हालांकि नेट कलेक्शन 100 करोड़ जितना नहीं हुआ है। पर केसरी 2 का भारत मे ग्रॉस कलेक्शन सेकनिल्क के अनुसार 101 करोड़ का हो चुका है। तो वही नेट कमाई केसरी 2 की 90 करोड़ से पीछे है। लेकिन कल केसरी 2 ने 24 वे दिन संडे बेहतरीन कमाई की है। जिसने 1.70 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। ऐसे मे सेकनिल्क के अनुसार 24 दिनों की केसरी 2 की कमाई 86.80 करोड़ रुपये की हो चुकी है।

Kesari 2 Box Office Collection Day 25

आज केसरी 2 का वर्किंग डे यानि 25 वां दिन है जिससे इसकी कमाई मे की रफ्तार धीमी हो चुकी है। क्योकि नॉन हॉलिडे है जिससे केसरी 2 25 वे दिन 70 से 80 लाख के बीच मे कमाई कर रही सेकनिल्क के अनुसार 9 बजे तक केसरी 2 ने 25 वे दिन 0.51 करोड़ की कमाई कर ली है।

Kesari 2 Box Office Collection Day 25
Kesari 2 Box Office Collection Day 25

केसरी 2 डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Week 146.1 करोड़ रुपये
Week 228.65 करोड़ रुपये
Day 151.25 करोड़ रुपये
Day 162 करोड़ रुपये
Day 172.5 करोड़ रुपये
Day 180.75 करोड़ रुपये
Day 190.85 करोड़ रुपये
Day 200.6 करोड़ रुपये
Day 210.65 करोड़ रुपये
Day 220.6 करोड़ रुपये
Day 231.15 करोड़ रुपये
Day 241.70 करोड़ रुपये
Day 250.65 करोड़ रुपये
टोटल कमाई87.45 करोड़ रुपये

Kesari 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

विदेशो मे केसरी 2 अभी भी बनी हुई है ओवरसीज से इसका कलेक्शन 32.5 करोड़ का हुआ है। जो दिखाता है कि, खेसरी 2 को विदेशी लोगो ने भी पसंद किया है। जिससे वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 13.75 करोड़ रुपये की साथ अपने बजट 150 करोड़ के और नजदीक आ चुकी है।

Note: बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क के अनुसार बताए गए है। जिसमे बदलाव हो सकता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment