Kesari 2 Box Office Collection Day 26: केसरी 2 की धाकड़ कमाई के बावजूद,100 करोड़ से इतनी दूर

Kesari 2 Box Office Collection Day 26: सिनेमा प्रेमियों का दिल जीतने वाली केसरी चैप्टर 2 जिसकी कमाई की रफ्तार धीमी होती जा रही है। जहा रिलीज के समय लगा रहा था कि, केसरी 2 100 करोड़ के क्लब मे आसानी से एंट्री ले सकती है किन्तु सिनेमाघरों मे दर्शको भीड़ कम होने के कारण अक्षय कुमार के ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब से दूर होती हुई दिख रही है। क्योकि फिल्म का कलेक्शन लाखों मे आने शुरू हो चुका है। कल केसरी 2 का 25 वां दिन जिसकी कमाई सामने आई है तो वही आज 26 वां दिन है चलिए जानते है केसरी 2 26 वे दिन कितना कमा सकती है।

Kesari 2 Box Office Collection Day 26

जालियांवाला बाग नरसंहार को दिखाती केसरी 2 जिसे रिलीज़ हुए 25 दिन पहले 18 मई को सिनेमाघरों मे रिलीज किया था। रिलीज के समय केसरी 2 ने सिनेमा प्रेमियों के दिल जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी। क्योकि फिल्म का डायरेक्शन, और अभिनय जबरदस्त था। जिसके कारण केसरी 2 को हर किसी ने सराहा लेकिन करण सिंह त्यागी की ये फिल्म सामान्य प्रदर्शन करती नजर आ रही है।

हालांकि शुरुआत मे भी केसरी 2 ने पहले दिन 7.75 करोड़ की कमाई करके संकेत दिया था कि, फिल्म आने वाले दिनों मे भी नॉर्मल कमाई करेगी जो हुआ कुछ ऐसा ही दर्शको के बीच मे जबरदस्त हाइप के बावजूद भी इसके पहले हफ्ते की कमाई कुल 46 करोड़ 10 लाख की थी। ऐसे मे अब ये तीसरे हफ्ते मे चल रही लेकिन केसरी 2 की कमाई 100 करोड़ के आंकड़े के से पीछे है।

क्या केसरी 2 100 करोड़ के क्लब मे ले पाएंगी एंट्री?

पहले वीक मे 50 करोड़ से नीचे की कमाई करना केसरी 2 के लिए इतनी खास नहीं रहा। लेकिन फिर भी केसरी 2 से उम्मीदें थी कि, 100 करोड़ को टच करेंगी क्योकि सेकंड वीक इसकी कमाई शानदार रही थी कमाए थे 28 करोड़ 65 लाख रुपये जो ठीक ठाक कलेक्शन था लेकिन इसके बाद तीसरे हफ्ते केसरी 2 की कमाई 69.98% की गिरावट के साथ काफी नीचे जा चुकी थी। तो वही इसका चौथा हफ्ता चल रहा है जहा इसके लिए अब 100 करोड़ को टच करना काफी मुश्किल हो सकता है।

केसरी 2 ने तीसरे हफ्ते की शुरुआत 60 लाख से की थी हालांकि शनिवार और संडे को 1 करोड़ को पार किया है लेकिन मंडे को कल 25 वे दिन इसने महज 60 लाख का कलेक्शन किया है ऐसे मे सेकनिल्क के अनुसार केसरी 2 ने 25 दिनों से 87 करोड़ 45 लाख रुपये की कमाई की है। जिसे 100 करोड़ को टच करने के लिए 12 करोड़ 65 लाख का कलेक्शन करना होंगा। हालांकि ये ज्यादा नहीं लेकिन केसरी 2 की जो इस समय चल रही है ये कमाई करना इतना आसान नहीं होंगा।

Kesari 2 Box Office Collection Day 26

आज पर नजर डाले तो, केसरी 2 का आज 26 वां दिन है ऐसे मे क्या ये आज 1 करोड़ को टच कर सकती है। जो इसके मुश्किल है क्योकि आज सुबह से ही कुछ खास ग्रोथ नहीं देखी जा रही है। हो सकता है आज केसरी 2 26 वे दिन 70 लाख के आसपास जा सकती है। सेकनिल्क के अनुसार 9 बजे तक केसरी 2 ने 26 वे दिन कुल 0.45 करोड़ की ही कमाई की है।

Kesari 2 Box Office Collection Day 26
Kesari 2 Box Office Collection Day 26

केसरी 2 का डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Week 146.1 करोड़ रुपये
Week 228.65 करोड़ रुपये
Day 151.25 करोड़ रुपये
Day2 करोड़ रुपये
Day 172.5 करोड़ रुपये
Day 180.75 करोड़ रुपये
Day 190.85 करोड़ रुपये
Day 200.6 करोड़ रुपये
Day 210.65 करोड़ रुपये
Day 220.6 करोड़ रुपये
Day 231.15 करोड़ रुपये
Day 241.7 करोड़ रुपये
Day 250.65 करोड़ रुपये
Day 260.60 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई88.05 करोड़ रुपये

केसरी 2 वर्ल्डवाइड कलेक्शन

ओवरसीज से कमाई 32 करोड़ से ज्यादा की है गई और वर्ल्डवाइड 135 करोड़ रुपये

वर्ल्डवाइड कलेक्शन136.5 करोड़ रुपये

Note: कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क के मुताबिक बताई गई है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment