Kesari 2 Box Office Collection Day 28: दर्शको के दिल जीतने वाली, केसरी 2 आज 28 वे दिन उड़ा रही गर्दा?

Kesari 2 Box Office Collection Day 28: दर्शको और फिल्म समीक्षकों की तरफ से जबरदस्त रिव्यू बटोरने वाली अक्षय कुमार की इस साल दूसरी देशभक्ति फिल्म केसरी चैप्टर 2 जो इस समय निम्रतम कमाई करते हुए अपने टोटल कलेक्शन को शानदार बनाने की कोशिश कर रही है जिसमे केसरी 2 कामयाब होते हुए दिख रही है। जी हा केसरी 2 भले ही अपने लागत को वसूली न करे परंतु इसका लाइफटाइम कलेक्शन अच्छा होने वाला है। फ़िहलाल ये सच है कि, कमाई मे गिरावट देखी जा रही है। क्योकि कल फिर से 26.67% की गिरावट देखी गई है तो वही आज इसका क्या हाल है आइए जानते है Kesari 2 Day 28 Collection के बारें मे

Kesari 2 Box Office Collection

कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म केसरी 2 जिसमे फिर से अक्षय कुमार देशभक्ति के रोल मे प्रशंसा लूटी है। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ये फिल्म जालियांवाला बाग नरसंहार की कहानी पर आधारित है जिसमे अक्षय कुमार, माधवन, अनन्या पांडे अहम भूमिका मे जिनकी परफॉरर्मेंस बड़े पर्दे पर शानदार रही है। मगर हाल ही मे रिलीज हुई रैड 2 फिल्म की तरह की कमाई करने मे असमर्थ दिखी है। जहा रैड 2 ने कम ही दिनों मे 100 करोड़ को पार कर लिया था। लेकिन अक्षय कुमार की केसरी 2 जिसे रिलीज हुए लगभग 1 महीना होने वाला है। परंतु इसका कलेक्शन 90 करोड़ भी नहीं हुआ है।

कल कितनी कमाई की?

जबरदस्त रिव्यूज के बावजूद भी केसरी 2 शुरुआत से संघर्ष करती हुई दिखी है। इस हफ्ते भी केसरी 2 शनिवार और संडे को छोड़कर 1 करोड़ को पार नहीं कर पाई। ऐसे मे कल अक्षय कुमार और आर माधवन की केसरी 2 का 27 वां दिन था जिसके आंकड़े उम्मीदें जीतने नहीं है। केसरी 2 ने कल बुधवार को 50 लाख से नीचे 45 लाख की कमाई की है। ऐसे मे सेकनिल्क के अनुसार भारतीय बॉक्स ऑफिस पर केसरी 2 ने 27 दिनों मे 88.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

Kesari 2 Box Office Collection Day 28

कम स्क्रीन पर चल रही केसरी 2 के लिए लोगो को सिनेमाघरों की और लुभाना हर दिन मुश्किल हो रहा है। जिससे इसकी कमाई के आंकड़े भी घटते जा रहे आज इस भी इस देशभक्ति फिल्म की कमाई मे कोई कोई सुधार होते हुए नहीं दिख रहा है। 9 बजे तक केसरी 2 ने 0.30 करोड़ की ही कमाई की जिससे इसका कलेक्शन आज 50 लाख तक जा सकता है।

 Kesari 2 Box Office Collection Day 28
Kesari 2 Box Office Collection Day 28

केसरी 2 डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Week 146.1 करोड़ रुपये
Week 228.65 करोड़ रुपये
Day 151.25 करोड़ रुपये
Day 162 करोड़ रुपये
Day 172.5 करोड़ रुपये
Day 180.75 करोड़ रुपये
Day 190.85 करोड़ रुपये
Day 200.6 करोड़ रुपये
Day 210.65 करोड़ रुपये
Day 220.6 करोड़ रुपये
Day 231.15 करोड़ रुपये
Day 241.7 करोड़ रुपये
Day 250.65 करोड़ रुपये
Day 260.6 करोड़ रुपये
Day 270.45 करोड़ रुपये
Day 280.4 करोड़ रुपये
टोटल कमाई88.9 करोड़ रूपये

Kesari 2 Box Office Collection Day 28 Worldwide

कारण सिंह त्यागी के डायरेक्शन मे बनी ये फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर केसरी 2 अपनी लागत (150 करोड़) से पीछे है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन138.15 करोड़ रुपये

Note: कमाई के आंकड़े सेकनिल्क के मुताबिक बताए गए है। जिसमे बदलाव हो सकते है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment