Kesari 2 Box Office Collection Day 30: हॉलीवुड फिल्म के सामने 30 वे दिन भी केसरी 2 ने कर डाली इतनी कमाई

Kesari 2 Box Office Collection Day 30: अक्षय कुमार की केसरी 2 जिसे शानदार रिव्यू मिले थे लेकिन उसके बाद बावजूद भी ये 100 करोड़ से अभी काफी दूर है जबकि रिलीज हुए 1 महीने का समय बीत चुका है। लेकिन इसकी कमाई 90 करोड़ को ही पार करती हुई दिख रही है क्योकि रैड 2 के आँधी के बाद अब इसे हॉलीवुड मूवी का सामना करना पड़ रहा है जो धमाल मचाए हुए है। ऐसे मे अब यहा से केसरी 2 की कमाई और कम होने वाली है इसके 30 वे दिन की रिपोर्ट सामने आइए है चलिए जानते है Kesari 2 Box Office Collection Day 30 कितना हुआ है।

Kesari 2 Box Office Collection

स्काई फोर्स के बाद केसरी 2 से उम्मीदें थी कि, ये फिल्म आते ही जलबा बिखेरना शुरू कर देंगी, और जब ट्रेलर रिलीज़ हुआ था। तो इसने और निर्माता की उम्मीदों को और मजबूत कर दिया था लेकिन इसके बाद जो बॉक्स ऑफिस पर हुआ वो सबके सामने है। जो दर्शाता है कि, इस बार भी अक्षय की ये फिल्म शानदार कलेक्शन से चूक गई है हालांकि केसर 2 शुरुआती दौर दावेदार मानी जा रही थी क्योकि इसे दर्शको ने जबरदस्त रिस्पांस दिया था। क्योकि फिल्म वाकई प्रशंसा वाली थी।

लेकिन बॉक्स ऑफिस ये अपना दमखम नहीं दिखा चुकी हैं, जिसके कारण परिणाम ये रहा है कि, केसरी 2 अच्छी फिल्म होने के बावजूद भी ये 100 करोड़ को पार नहीं कर पा रही है। केसरी 2 को रिलीज हुए 1 महीना बीत चुका है। ऐसे मे इसकी कमाई पहले वीक से 46 करोड़ दूसरे हफ्ते से 28 करोड़ 65 लाख तीसरे हफ्ते मे केसरी 2 ने 8.6 करोड़ और चौथे हफ्ते मे 5.65 करोड़ रुपये ऐसे मे इन चार हफ़्तों से केसरी 2 की कमाई 89 करोड़ रुपये की हुई थी। आइए जानते है 5 से हफ्ते की कमाई

Kesari 2 Box Office Collection Day 30

केसरी 2 5 वे हफ्ते मे चल रही है जहा इसकी कमाई और गिरावट देखी गई है। सेकनिल्क के अनुसार 30 वे दिन के आंकड़े समाने आए है। जो 50 लाख से कम है। जो दर्शाता हैं कि, दर्शक केसरी 2 को कई फिल्मों के सामने नजर अंदाज़ कर रहे है। क्योकि 29 वे दिन इसकी कमाई 45 लाख की रही और 30 वे दिन केसरी 2 का कलेक्शन 4 लाख रुपये का रहा है। जिससे घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 30 दिनों से सेकनिल्क ने कुल 89.85 करोड़ रुपये की कलेक्शन किया हैं।

Kesari 2 Box Office Collection Day 30
Kesari 2 Box Office Collection Day 30

Kesari 2 Day Wise Collection

DayIndian Net Collection
Week 146.1 करोड़ रुपये
Week 228.65 करोड़ रुपये
Week 38.6 करोड़ रुपये
Day 220.6 करोड़ रुपये
Day 231.15 करोड़ रुपये
Day 241.7 करोड़ रुपये
Day 250.65 करोड़ रुपये
Day 260.6 करोड़ रुपये
Day 270.5 करोड़ रुपये
Day 280.45 करोड़ रुपये
Day 290.45 करोड़ रुपये
Day 300.4 करोड़ रुपये
टोटल कमाई89.85 करोड़ रुपये

हॉलीवुड की बड़ी फिल्म हो चुकी रिलीज

बता दे कि, कल ‘मिशन इम्पॉसिबल’ देश मे रिलीज किया गया है जो दर्शको को खूब पसंद आ रही है। जिससे अब 150 करोड़ से बनी केसरी 2 की कमाई और कम आने वाली है।

Kesari 2 Box Office Collection Day 30 Worldwide

वर्ल्डवाइड कलेक्शन139.21 करोड़ रुपये

Note: ये कलेक्शन सेकनिल्क के मुताबिक बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment