Kesari 2 Box Office Collection Day 44: केसरी 2 ने 44 वे दिन दिखाई 100% की ग्रोथ, कर डाली धाकड़ कमाई

Kesari 2 Box Office Collection Day 44: बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के कुछ दिन बाद संघर्ष करने वाली देशभक्ति फिल्म केसरी चैप्टर जिसकी धीमी कमाई अब और धीमी हो चुकी किन्तु कल इसने पिछले दिन के कलेक्शन को देखते हुए फिर से बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार ली है दरअसल कल केसरी चैप्टर 2 का 44 वां दिन था जिसके आंकड़े सामने आए उसमे 100% की शानदार ग्रोथ देखने को मिली है जो दर्शता है कि, केसरी 2 के दीवाने सिनेमाघरों का रुख कर रहे है चलिए जानते है केसरी 2 के 44 दिनों का नेट कलेक्शन।

Kesari 2 Box Office Collection

खिलाड़ी कुमार भले ही दूसरी फिल्म हाउसफुल 5 की तैयारी में जुट गए है जिसे कुछ दिन बाद थिएटर में रिलीज किया जाना ह। हालांकि पिछली रिलीज फिल्म सिनेमाघरों में से बाहर नहीं हुई हो जो कीड़ी की चाल कई दिनों से चलती नजर आ रही है। दरअसल देशभक्ति की भावना को जगाने वाली ‘केसरी 2’ जो लंबे से कमाई के साथ रन हो रही है। जिसका कारण जनता द्वारा पॉज़िटिव रिस्पांस मिलना जिसकी बजह से ये अभी बड़े पर्दे पर टिकी हुई है। जहा ये हर रोज केसरी 2 10 लाख से नीचा का कलेक्शन कर रही है।

लेकिन अब ये 10 लाख का आंकड़ा भी कम हो चुका है परंतु कल केसरी चैप्टर के कलेक्शन में 100% का उछाल देखा गया है। जिससे साबित हो रहा है केसरी 2 अभी कुछ दिनों तक सिनेमाघरों में बाहर नहीं होंने वाली है। क्योकि आज फिर से ये संडे को उछाल मारेंगी, किन्तु कल शनिवार को 44 वे दिन भी केसरी 2 ने शानदार ग्रोथ दिखाई आइए जानते कलेक्शन।

Kesari 2 Box Office Collection Day 44

अक्षय कुमार की केसरी 2 जो इस समय 6 हफ्ते के बाद भी थिएटर में लोगों को इतिहासिक कहानी के बारें बता रही हैं। जिससे ये फिल्म कभी 5 लाख तो वही 4 लाख रुपये पिछले कई दिनों से कर रही है लेकिन कल 100% की ग्रोथ दिखाते हुए 8 लाख रुपये की कमाई की हैं। जी हा सेकनिल्क के अनुसार कल केसरी 2 ने 44 वे दिन 8 लाख रुपये का कलेक्शन किया हैं जिससे अब केसरी 2 का 44 दिनों का नेट कलेक्शन 92.18 करोड़ रुपये का हो चुका हैं। और वर्ल्डवाइड 144.18 करोड़ तथा तेलुगु भाष से 14 लाख रुपये

Kesari 2 Box Office Collection Day 44
Kesari 2 Box Office Collection Day 44

केसरी 2 डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Week46.1 करोड़ रुपये
Week28.65 करोड़ रुपये
Week8.6 करोड़ रुपये
Week5.65 करोड़ रुपये
Day 290.45 करोड़ रुपये
Day 300.50 करोड़ रुपये
Day 310.7 करोड़ रुपये
Day 320.2 करोड़ रुपये
Day 330.25 करोड़ रुपये
Day 340.2 करोड़ रुपये
Day 350.15 करोड़ रुपये
Day 360.08 करोड़ रुपये
Day 370.15 करोड़ रुपये
Day 380.18 करोड़ रुपये
Day 390.06 करोड़ रुपये
Day 400.05 करोड़ रुपये
Day 410.05 करोड़ रुपये
Day 420.04 करोड़ रुपये
Day 430.04 करोड़ रुपये
Day 440.08 करोड़ रुपये
टोटल कमाई92.18 करोड़ रुपये

केसरी 2 का प्रदर्शन?

अक्षय कुमार की केसरी 2 को रिलीज हुए 44 दिन हो चुके है इस दौरान जो इस देशभक्ति फिल्म ने कमाई है। उसे ज्यादा अच्छा नहीं कहा सकता है क्योकि ये बजट से पीछे है हालांकि माहौल को देखते हुए इस फिल्म ने सिनेमाघरों की और लोगों को लाने में ठीक ठाक प्रदर्शन किया है। जो पिछले साल से बेहतर है। फ़िहलाल देखते है केसरी 2 कल सात वे रविवार अपनी कमाई में कितनी ग्रोथ दिखाती है ।

Disclaimer: लेख में बताए गए है बॉक्स ऑफिस आंकड़े कम या ज्यादा हो सकते हैं जो सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। हमा कलेक्शन का दावा नहीं करते है। इसमे बदलाव हो सकते हैं।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment