Kesari 2 Box Office Collection Day 45: केसरी 2 ने अपने सात वे संडे से की महज लाखों में कमाई

Kesari 2 Box Office Collection Day 45: हिस्टॉरिकल फिल्म जो एक सच्ची घटना दिखाती है यानि केसरी चैप्टर 2 जिसका जलबा अब फीका पड़ता नजर आ रहा है। एक तो पहले से ये फिल्म पहले से ही गर्दिश में चल रही है उसके बाद ये अंतिम में दिनों में भी निराशापूर्ण कमाई के साथ अपने दिन बता रही है कल केसरी 2 का सिनेमाघरों में सात वां दिन था जिसकी कमाई बढ़ने के आसार थे किन्तु कल नहीं बढ़े क्योकि कल हॉलिडे थे। जिससे इस फिल्म की तगड़ी ग्रोथ दिखानी चाहिए थी। चलिए जानते है केसरी वीर का 45 दिनों के नेट कलेक्शन।

Kesari 2 Box Office Collection

अक्षय कुमार जिन्होंने फिर से देशभक्ति आधारित एक रियल कहानी आज की यूथ के सामने बड़ी स्क्रीन पर लेकर आए थे। जिसमे फिर से उनकी फिल्म में वही देशभक्ति का जोश और दर्शको को एक इमोशनल कहानी देखने को मिली थी। जिसमे डायरेक्शन भी और अभिनय भी दर्शको की तरफ से प्रशंसा वाला रहा था किन्तु बॉक्स ऑफिस पर जो कारनामा करना चाहिए थे उसमे ये फीकी रही है। जो बजट से दूर है है। हालांकि मूवी को अच्छा रिस्पांस मिला था। परंतु 100 करोड़ कमाने में कामयाब नहीं रही है।

फ़िहलाल केसरी 2 जो अब अपने अंतिम दौर में हैं। जिसकी कमाई भी पहले की तुलना में घटती जा रही है। अब इतना हो चुका है कि, 1 करोड़ से कम होते होते इसकी कमाई अब 10 लाख से नीचे आ चुकी है। किन्तु कल केसरी 2 का सात वां संडे था। जहा इसकी कमाई शनिवार से ज्यादा आनी चाहिए थी। चलिए जानते है रविवार की कमाई

Kesari 2 Box Office Collection Day 45

सुपरस्टार अक्षय कुमार की केसरी 2 का कल 45 वां दिन था साथ ही इसका सात हफ्ते का सात वां संडे जिसकी कमाई आंकड़ा शनिवार जितना रहा है। जी हा केसरी 2 ने अपने 45 वे दिन मात्र 8 लाख की कमाई की हैं। ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार खिलाड़ी कुमार की केसरी 2 का 45 दिनों का कलेक्शन सभी भाषा में 92.4 करोड़ का हुआ हैं।

Kesari 2 Box Office Collection Day 45
Kesari 2 Box Office Collection Day 45

केसरी 2 मूवी की डे वाइज़ कमाई

DayHindi Net Collection
Week 146.1 करोड़ रुपये
Week 228.65 करोड़ रुपये
Week 38.6 करोड़ रुपये
Week 45.65 करोड़ रुपये
Day 290.45 करोड़ रुपये
Day 300.50 करोड़ रुपये
Day 310.7 करोड़ रुपये
Day 320.2 करोड़ रुपये
Day 330.25 करोड़ रुपये
Day 340.2 करोड़ रुपये
Day 350.15 करोड़ रुपये
Day 360.08 करोड़ रुपये
Day 370.15 करोड़ रुपये
Day 380.18 करोड़ रुपये
Day 390.06 करोड़ रुपये
Day 400.05 करोड़ रुपये
Day 410.05 करोड़ रुपये
Day 420.04 करोड़ रुपये
Day 430.04 करोड़ रुपये
Day 440.08 करोड़ रुपये
Day 450.08 करोड़ रुपये
टोटल कमाई92.26 करोड़ रुपये

हाउसफुल 5 रिलीज के लिए तैयार

बता दे कि, एक्टर की केसरी 2 अभी सिनेमाघरों में उतरी भी नहीं लेकिन अक्षय की मोस्ट अवेटेड फिल्म (6 जून) हाउसफुल 5 रिलीज होने वाली है। लेकिन इस फिल्म को लेकर इस साल उनकी पिछली फिल्में (स्काई फोर्स, केसरी 2) कमाई के तौर पर काफी बेहतर बताई जा रही है जिसकी ओपनिंग अक्षय के लिए रिकॉर्ड बनाने वाली हो सकती है। देखते है 6 जून को क्या होंगा।

Disclaimer: इस लेख में सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित बॉक्स ऑफिस आंकड़े बताए गए है। जिसमे समय बदलाव हो सकता है। हमारे द्वारा कलेक्शन की पुष्टि नहीं की गई है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment