Kesari 2 Box Office Collection Day 47: केसरी 2 अभी भी 100 करोड़ के पीछे, जाने 47 दिनों की वर्ल्डवाइड कमाई

Kesari 2 Box Office Collection Day 47: केसरी चैप्टर 2 जिसकी कमाई के आंकड़े इतने खास नहीं रहे है लेकिन अभी ये फिल्म सिनेमाघरों में जमी हुई है। और लाखों रुपये का कलेक्शन कर रही है। हालांकि रिलीज हुए केसरी 2 को 47 दिन हो चुके है लेकिन सकारात्मक रिव्यू और दर्शको के प्यार के कारण केसरी 2 सवा महीने के बाद भी थिएटर में जमी हुई है। जबकि फिल्म रिलीज के कुछ दिन बाद बहुत कम कमाई करने लगी थी। फ़िहलाल अक्षय कुमार की केसरी 2 लोगों को सिनेमाघरो में कम खीच रही है। जिससे इसकी कमाई में और ज्यादा ड्रॉप आना शुरू हो चुका है कल केसरी 2 का 47 वां दिन था।

चलिए जानते केसरी 2 ने अभी तक 47 दिनों में इंडिया और दुनिया भर से कमाई कितनी कमाई हो चुकी हैं।

Kesari 2 Box Office Collection

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार 2025 में अभी तक 2 अलग कैरेक्टर से सिनेमा प्रेमियों के दिल चुके है। दोनों ही फिल्मों में उनका देशभक्ति का जोश देखने को मिला है जिसमे उनकी प्रशंसा हुई है। हालांकि दोनों ही किरदार चूनौतीपूर्ण थे। लेकिन उन्हें सराहना मिली है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रशंसा नहीं मिली। जी हा स्काई फोर्स के साथ उनकी अगली फिल्म ‘केसरी 2’ जो अपनी कमाई से सफलता का जलबा दिखा सकती थी। लेकिन फिल्म जिससे कई उम्मीदें थी परंतु उस तरह के सफलता के झंडे गाड़ नहीं सकी।

जिसकी शुरुआत पहले दिन देखने को मिली थी जिसके कलेक्शन सामान्य रहे थे। लेकिन फिल्म में अभिनय और डायरेक्शन को शानदार प्रतिक्रिया मिलने से लगा था कि, ये सिनेमाघरों लंबे समय तक मोटा पैसा छापेंगी किन्तु कुछ खास नहीं रही हैं। और पहले वीक से इसकी कमाई 46.1 करोड़ की थी। जो बेहतर कमाई नहीं थी। इसके बाद केसरी 2 सिनेमाघरों में दर्शको को खीचने में नकामयाब पड़ती गई और अब इसका दम 10 लाख रुपये का भी नहीं रहा है। कल 47 वां दिन था चलिए जानते 47 वे दिन कितनी कमाई की है।

Kesari 2 Box Office Collection Day 47

कई दिनों से निराशाजनक कमाई कर रही केसरी 2 जिसे रिलीज हुए 7 हफ्ते पूरे होने वाले हैं। लेकिन इसकी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसका टोटल कलेक्शन 90 करोड़ के आसपास का है। अब इसकी कमाई 95 करोड़ तक आना मुश्किल लग रहा है। क्योकि कल इसकी कमाई 4 लाख की रही है। जिससे सेकनिल्क के अनुसार केसरी 2 ने अपने 47 दिनों से नेट कमाई 92.34 करोड़ की हो चुकी है। बता दे कि, कुछ दिन पहले तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया गया था। जिसकी कमाई 14 लाख की हुई है।

Kesari 2 Box Office Collection Day 47
Kesari 2 Box Office Collection Day 47 (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

केसरी 2 का डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Week 1 46.1 करोड़ रुपये
Week 2 28.65 करोड़ रुपये
Week 3 8.6 करोड़ रुपये
Week 4 5.65 करोड़ रुपये
Day 29 0.45 करोड़ रुपये
Day 30 0.50 करोड़ रुपये
Day 31 0.7 करोड़ रुपये
Day 32 0.2 करोड़ रुपये
Day 33 0.25 करोड़ रुपये
Day 34 0.2 करोड़ रुपये
Day 35 0.15 करोड़ रुपये
Day 36 0.08 करोड़ रुपये
Day 37 0.15 करोड़ रुपये
Day 38 0.18 करोड़ रुपये
Day 39 0.06 करोड़ रुपये
Day 40 0.05 करोड़ रुपये
Day 41 0.05 करोड़ रुपये
Day 42 0.04 करोड़ रुपये
Day 43 0.04 करोड़ रुपये
Day 44 0.08 करोड़ रुपये
Day 45 0.08 करोड़ रुपये
Day 46 0.04 करोड़ रुपये
Day 47 0.04 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 92.34 करोड़ रुपये

केसरी 2 वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना रहा है

ओवरसीज के सिनेमाघरों में ये मजबूत के साथ चली है विदेशो से इसके आंकड़े 34 करोड़ 25 लाख के जो इतने खराब नहीं हैं और वर्ल्डवाइड से इसकी कमाई 144.56 करोड़ रुपये

Disclaimer: ध्यान दे लेख में प्रस्तुत किए गए आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट के आधार पर है जिसमे थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment