Kesari 2 Box Office Collection Day 5: केसरी 2 की कमाई आई भारी गिरावट, लेकिन आज कर रही चौकाने वाली कमाई

Kesari 2 Box Office Collection Day 5: अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 जो सच्ची कहानी को दर्शाती है। जिसमे लीड एक्टर सी शंकरन नारायन बने, जिसमे उन्होंने बेहतरीन परफॉरर्मेंस दिखाई, जिसकी बजह से ऑडीयंस केसरी 2 को सिनेमाघरों का रुख कर रही है लेकिन वर्किंग डेज मे केसरी 2 का प्रदर्शन कुछ खास दिख नहीं रहा है। जिससे कहा जाए कि, अक्षय की केसरी 2 अपने लाइफटाइम मे आउटस्टैंडिंग कलेक्शन करेंगी, दरअसल कल से केसरी चैप्टर 2 के वर्किंग डेज शुरू हो चुके है।

जिस पर सभी की निगाहें थी। लग रहा था कि, ये वीक डेज मे मजबूती के साथ बॉक्स ऑफिस पर खड़ी रहेंगी लेकिन इसका प्रदर्शन सामान्य स्तर का रहा है। जी हा केसरी 2 की चौथी दिन की कमाई सामने आई है जो कम कमाई को दर्शा रही है। तो वही आज इसका पांच वां दिन ऐसे मे जो आंकड़े केसरी 2 के आज निकलकर आ रहे है। वो भी इतने खास नहीं है आइए जानते है आज Kesari 2 Box Office Collection Day 5 से कितना कमा सकती है।

Kesari 2 Box Office Collection

18 अप्रैल को रिलीज हुई केसरी चैप्टर 2 जो एक रियल घटना पर बनाई गई जालिया वाला बाग हत्याकांड पर आधारित थी। जिसमे दिखाया गया कि, कैसे रेजिनाल्ड डायर के आदेश द्वारा भारत के निहत्थे लोगो पर गोली चलवा दी जिसमे कई लोग मारे गए थे। ऐसे मे सी शंकरन नायर जी ने जालिया वाला बाग हत्याकांड का सच दुनिया के सामने रखा था। जिसके लिए वे ब्रिटिश सरकार से खूब लड़े थे यानि कानूनी तौर पर उन्हों ने न्याय के लिए लड़ाई थी। ऐसे मे इसी रोल मे अक्षय कुमार नजर आ रहे है जिन्हों ने अपनी परफॉरर्मेंस से लोगो का दिल जीत लिया है।

जिस तरह अक्षय ने सी शंकर नायर के किरदार को बड़े पर्दे पर निभाया है वो कमाल का है। जो दिखाता है कि, डायरेक्टर ने अक्षय कुमार को स्क्रीन पर काफी बेहतर से प्रजेंट किया है। जिसकी ऑडीयंस ने भी तारीफ की है साथ ही आर माधवन भी अपने किरदार मे खूब जंचे है जिसमे वे अक्षय के खिलाफ नजर आए है।

ऐसे मे इतनी बेहतर फिल्म होने के बाद भी सिनेमा प्रेमी बड़ी तादाद मे इसे देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख नहीं कर रहे है। जबकि दर्शको के लिए इसमे सब कुछ है जो एक पैसा वसूल फिल्म मे होना चाहिए, जिसमे इमोशनल सीन, स्क्रीन प्ले, क्लाइमेक्स और कलाकारो की परफॉरर्मेंस जिसे डायरेक्टर कारण सिंह त्यागी ने काफी बेहतर तरह से स्क्रीन पर दिखाया है।

लेकिन इसके बावजूद केसरी 2 जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर अपना प्रदर्शन दिखा रही है। वो इस फिल्म के लिए डिजर्व नहीं करता, हालांकि पहले दिन के बाद इसमे उछाल आया जिससे लग रहा था कि, केसरी 2 आने वाले दिनों मे भी अच्छी कमाई करेंगी, किन्तु वीक डेज मे ये कुछ खास नहीं कर रही है।

Kesari 2 Total Box Office Collection

जी हा कल के कलेक्शन सामने आए है वो केसरी 2 के हक मे नहीं है। जो निर्माता के लिए सही नही होंगे दरअसल कल से केसरी 2 ने अपने वीक डेज मे प्रवेश किया है। कल इसका वर्किंग डे था। जहा इसे मजबूती के साथ खड़ा होना चाहिए था मगर केसरी 2 ने अपने चौथे दिन पहले सोमवार को कुल 5 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई है। जबकि तीसरे दिन रविवार को केसरी 2 ने 12 करोड़ की कमाई की थी। और सेकंड डे पर 9.75 करोड़ फ़िहलाल 4 दिनों का नेट कलेक्शन केसरी 2 का 35 करोड़ का हो चुका है।

Kesari 2 Box Office Collection Day 5

आज पर नजर डाले तो, केसरी 2 के लिए आज मंगलवार पांच वां दिन होने वाला है यानि आज भी इसका वर्किंग डे है जिसकी बजह से केसरी 2 बॉक्स ऑफिस पर कुछ एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी नहीं कर पा रही है। ये आज भी 5 करोड़ के आसपास का कलेक्शन करना का इशारा दे रही है। सेकनिल्क की लाइव रिपोर्ट की माने तो, 10 बजे तक आज केसरी 2 ने 5 वे दिन 5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

Kesari 2 Box Office Collection Day 5
Kesari 2 Box Office Collection Day 5

Kesari 2 Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Day 1 7.75 करोड़ रुपये
Day 2 9.75 करोड़ रुपये
Day 3 12 करोड़ रुपये
Day 4 4.5 करोड़ रुपये
Day 5 5 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 39 करोड़ रुपये

Kesari 2 Box Office Collection Day 5 Worldwide

ओवरसीज मे वाकई इसने डंका बजाया है ये ओवरसीज से 20 करोड़ के पास आ चुकी है तो वही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर केसरी 2 50 करोड़ के पार जा चुकी है। आज 5 वे दिन केसरी 2 दुनिया भर से 60 करोड़ को पार करने करने वाली है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 64.4 करोड़ रुपये

Note: बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क के मुताबिक है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment