Kesari 2 Box Office Collection Day 53: अक्षय कुमार की 2025 की दूसरी फिल्म केसरी 2 जिसका खुमार दर्शकों पर शुरुआत में ठीक देखा जा रहा था। लेकिन कुछ दिन बाद उनकी पिछली फिल्म स्काई फोर्स की तरह धीमी कमाई करके आगे बढ़ी है। हालांकि स्काई फोर्स ने 100 करोड़ रुपये के क्लब को आसानी से जॉइन कर लिया था किन्तु पिछले महीने में दस्तक देने वाली केसरी 2 100 करोड़ भी नहीं कमा सकी है। रोजाना इसकी बहुत कम कमाई आ रही है किन्तु हाउसफुल 5 के आने से इसकी रही सही कमाई और कम हो चुकी है दरअसल कल 53 वां दिन था चलिए जानते है हाउसफुल 5 ने 53 वे दिन कितनी कमाई की है।
Kesari 2 Box Office Collection
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार इस समय हाउसफुल 5 की जबरदस्त कमाई से इंजॉय कर रहे है लेकिन उनकी पिछली फिल्म केसरी चैटर 2 का हाल जो हुआ वो निराशाजनक है, हालांकि एक्टर फिर से देशभक्ति के रंग में जमें थे फिल्म में उन्होंने रियल कैरेक्टर को स्क्रीन पर बेहतर से पेश किया था। जो प्रशंसा वाला था। जिसमे वे शंकरन नायर बने थे। लेकिन कारोबार के मामले में केसरी 2 थोड़ी फीकी पड़ी है। क्योकि फिल्म का बजट 150 करोड़ का है किन्तु इसकी नेट कमाई 100 करोड़ भी नहीं है। जो दिखाता है फिल्म बिजनेस के मामले में उतना करगार साबित हुई नहीं है।
लेकिन फिर भी अक्षय कुमार और आर माधवन की ये फिल्म धीरे-धीरे अपनी कमाई को आगे बढ़े रही थी। जिससे इसका टोटल कलेक्शन भी बेहतर हो रहा था लेकिन 6 जून को रिलीज हुई हाउसफुल 5 की आंधी ने इसकी धीमी चाल को बॉक्स ऑफिस पर और कम कर दिया है। जी हा इस फिल्म के आने से केसरी 2 बॉक्स ऑफिस पर और कमजोर पड़ चुकी है। जिससे कभी 2 तो 3 लाख केसरी 2 कमाती नजर आ रही है। लेकिन कल केसरी ने अपने 53 वे दिन और भी कम कलेक्शन किया है।

Kesari 2 Box Office Collection Day 53
10 करोड़ से नीचे की ओपनिंग लेने वाली केसरी 2 जिसका सिनेमाघरों में अब 8 हफ्ता चल रहा है। लेकिन अभी भी इसकी कमाई 93 करोड़ से ऊपर नहीं कूदी है। कई दिनों से 92 और 93 करोड़ के बीच में क्योकि डेली इसके आंकड़े 1 लाख और 10 लाख के बीच में आ रहे जिससे इसकी टोटल कमाई 95 करोड़ को भी टच नहीं करने वाली क्योकि हाउसफुल 5 के सामने कल केसरी चैप्टर 2 ने अपने 51 वे दिन महज 1 लाख का कलेक्शन किया है। जिससे तेलुगु भाषा समेत सेकनिल्क के अनुसार केसरी 2 का 53 दिनों का नेट कलेक्शन 92.49 करोड़ रुपये का हो चुका है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन हो चुका इतना
सेकनिल्क के अनुसार केसरी चैप्टर 2 दुनिया भर की कमाई को मिलाकर भी अपनी लागत 150 करोड़ को टच नहीं कर पाई है अभी ये मूवी बजट के वसूल ने के लिए 5.28 करोड़ रुपये की और कमाई करनी होंगी क्योकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 144.72 करोड़ का हुआ है। फ़िहलाल कुछ दिन बाद केसरी 2 कथित तौर पर जियो हॉटस्टार पर भी रिलीज होने वाली है।
Disclaimer: लेख में बॉक्स ऑफिस आंकड़ो का दावा हम नहीं करते है ये कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।
ये भी पढ़े…
- Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 18: हाउसफुल 5 के सामने झुक गई भूल चूक माफ 18 वे दिन की इतनी कमाई
- 8 मिनट के कैमियो के लिए Ajay Devgn ने इस फिल्म के लिए 35 करोड़ रुपये बना इंडियन सिनेमा का सबसे मंहगा कैमियो
- Raid 2 Box Office Collection Day 39: रैड 2 ने 39 वे दिन भी दिखाया जलबा, कर ली बजट से कही ज्यादा कमाई