Kesari 2 Box Office Collection Day 58: अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 इस समय ओटीटी पर छाई हुई है इस देशभक्ति फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिल रहा है लेकिन उसके के बाद भी ये सिनेमाघरों लगी हुई है और बहा से केसरी 2 लाखों में कमाई कर रही है दरअसल केसरी 2 चैप्टर 13 जून को ओटीटी पर आ चुकी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई लगातार जारी है। कल 58 वां दिन था चलिए जानते है केसरी 2 ने कल 18 वे दिन कितनी कमाई की है।
Kesari 2 Box Office Collection
केसरी चैप्टर 2 जिसका डायरेक्शन कारण सिंह त्यागी की और किया गया था ये उनकी पहली निर्देशन फिल्म थी लेकिन उनकी पहली निर्देशित फिल्म ने दर्शकों के दिल जीत लिए थे। न केवल फिल्म के मुख्य कलाकार अक्षय कुमार आर माधवन ने अपनी एक्टिंग से वाहवाही लूटी लेकिन इसमे कोई शक नहीं है दर्शकों को थिएटर में बांधकर रखने में करण सिंह के निर्देशन का भी अहम योगदान था जिनकी तारीफ भी हुई है। हालांकि फिल्म बिजनेस के तौर पर कुछ खास कारनामा नहीं कर सकी है, लेकिन दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स द्वारा केसरी 2 को काफी सराहा गया है।
फ़िहलाल केसर 2 की सुस्त कमाई जारी है। जो लगभग रिलीज के कुछ दिन बाद ही इसकी हल्के कलेक्शन आना स्टार्ट हो चुके थे। लेकिन 13 जून को केसरी 2 ओटीटी पर आ चुकी है लेकिन लाखों की कमाई जारी है। यानि केसरी 2 अभी भी लोगों को सिनेमाघरों में खीच रही है।

Kesari 2 Box Office Collection Day 58
करण जौहर द्वारा निर्मित केसरी 2 जो एक ऐसी सच्ची घटना पर आधारित है जिसमे एक अंग्रेज़ अफसर की बजह से कई भारतीय लोगों की जान गई थी। जिसके बाद कानूनी जंग को दिखाया गया है। फ़िहलाल केसरी 2 जो 8 हफ्ते के बाद 9 हफ्ते में जा चुकी है। जिसकी शुरुआत भी 1 लाख से हुई जहा है 57 वे दिन केसरी 2 का कलेक्शन 1 लाख रुपये और कल 58 वे दिन भी केसरी 2 ने 1 लाख रुपये कमाए हैं। जिससे भारतीय नेट बॉक्स ऑफिस पर केसरी चैप्टर 2 का 58 दिनों का कलेक्शन 92 करोड़ 68 लाख रुपये का हो चुका है।
केसरी 2 की कमाई वर्ल्डवाइड 144.77 करोड़ की हुई है। बताते चले इसका बजट अनुमानित 150 करोड़ का है। लेकिन कलेक्शन लागत से थोड़ा दूर रहा है।
केसरी 2 ओटीटी पर कर रही नंबर 1 पर ट्रेंड
केसरी 2 को बड़े पर्दे पर तो काफी पसंद किया गया था लेकिन छोटे पर्दे पर भी अक्षय कुमार की ओटीटी पर जलबा देखने को मिल रहा है। दरअसल ये 13 जून को जियोहॉटस्टार पर आ चुकी है। जो फ्री में मौजूद है। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर केसरी 2 हिन्दी फिल्मों में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है।
Disclaimer: लेख में कलेक्शन सेकनिल्क के अनुसार बताए गए है। ध्यान दे कलेक्शन कम या ज्यादा हो सकते है। हम इन आंकड़ो का दावा नहीं करते है।
ये भी पढ़े…
- Sunny Deol Next Movie: जाट के बाद सनी देओल इस फिल्म में नजर आने वाले नजर, तोड़ेगी कई रिकॉर्ड
- Thug Life Box Office Collection Day 10: कम कमाई के बावजूद ठग लाइफ पहुंची 100 करोड़ के करीब, जाने टोटल कमाई
- Housefull 5 Box Office Collection Day 10: हाउसफुल 5 आज संडे को रच रही इतिहास, जानिए आज की कमाई

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।