Kesari 2 Box Office Collection Day 8: स्काई फोर्स के टक्कर मे केसरी 2 हुई फेल, जाने फर्स्ट वीक कलेक्शन

Kesari 2 Box Office Collection Day 8: अक्षय कुमार की केसरी 2 जिसने ऑडीयंस के दिल जीते है। और अभी भी इसकी खूब प्रशंसा की जा रही है लेकिन इसके बाद भी इसमे मे कोई शक नहीं है कि, केसरी 2 की शुरुआत से लेकर अब तक इसने भारत से कुछ खास कमाई नहीं की है। जी हा दरअसल फायनली केसरी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपना एक हफ्ता पूरा कर लिया है। इस हफ्ते मे जो इसकी कमाई निकल कर आई है वो काई ज्यादा नहीं है जो दिखाता है कि, सिनेमाघरों मे लोग कम संख्या के साथ रुख कर रहे हैं।

हालांकि फिल्म के सभी पहलू दिल जीतने वाले है। उनकी पिछली फिल्म स्काई फोर्स से भी कम है फ़िहलाल आज केसरी 2 का बॉक्स ऑफिस पर आठ वां दिन है। आइए जानते है Kesari 2 Day 8 Collection कितना कर पा रही है।

Kesari 2 Box Office Collection

अक्षय कुमार की केसरी 2 जो एक सच्ची घटना को दर्शाती है जिसमे एक्टर सी शंकरन नायर के रोल मे यादगार किरदार मे नजर आए है जिनकी परफॉरर्मेंस दिल जीतने वाली है जो पहले भी ऐसा कारनामा कर चुके है। 2025 के शुरुआत मे आई स्काई फोर्स ये फिल्म भी रियल घटना की काहनी को दर्शको के समाने रखती हैं। हालांकि उस फिल्म की कमाई तीर्व गति के साथ आ रही थी। कम ही दिनों मे स्काई फोर्स ने 100 करोड़ के आंकड़े को टच घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टच कर लिया था

लेकिन इस बार उनकी केसरी 2 की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत से लेकर अब कोई रफ्तार देखने को नहीं मिली है। जिसकी बजह ये भारत मे 100 करोड़ के क्लब से काफी दूर है। हालांकि केसरी 2 को रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है। परंतु इसका पहला वीक का कलेक्शन साधारण रहा है। जो स्काई फोर्स की तुलना मे काफी मे है।

स्काई फोर्स और केसरी 2 की पहले हफ्ते की कमाई

अक्षय की केसरी 2 बॉक्स ऑफिस पर उनकी पिछली फिल्म स्काई फोर्स से काफी पीछे चल रही है जबकि फिल्म का बज उस फिल्म का तुलना मे केसरी 2 का ज्यादा है किन्तु स्काई फोर्स ने अपने पहले हफ्ते मे इससे कही ज्यादा कमाई की थी। क्योकि उसने शुरुआती तीन दिनों के वीकेंड मे जबरदस्त कलेक्शन किया था। जिसकी बजह से सेकनिल्क के अनुसार स्काई फोर्स की कमाई 86.5 करोड़ रुपये की पहले हफ्ते की रही थी।

जबकि उनकी केसरी 2 के पहले हफ्ते का कलेक्शन नेट 46.10 करोड़ का रहा है। जो दिखाता है कि, केसरी 2 की शुरुआत कितनी धीमी रही हैं। साथ ही केसरी 2 ने अभी तक किसी भी दिन 20 करोड़ के आंकड़े को टच नहीं किया है। जो एक हफ्ते मे कम कमाई का कारण रहा है।

Kesari 2 Box Office Collection Day 8

फ़िहलाल जानकारी के लिए बता दे कि, केसरी 2 का कल वीक का लास्ट दिन था जिसकी कमाई रोजाना की तरह गिरावट नजर आई है जहा संडे के बाद मंडे को इसने 4.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। 5 वे दिन केसरी 2 ने 5 करोड़ लेकिन बुधवार को 3.6 करोड़ और कल 7 वे दिन 3.50 करोड़ की कमाई की जिससे भारतीय नेट कलेक्शन केसरी 2 का 7 दिनों मे 46.10 करोड़ का हो चुका है।

आज केसरी 2 ने सेकंड वीक की शुरुआत कर दी है। जिसका आज 8 वां दिन है ऐसे मे इसके दूसरे हफ्ते की शुरुआत भी धीमी लग आ रहा है आज भी ये 4 करोड़ से नीचे ही कमाई करेंगी। क्योकि सेकनिल्क के अनुसार आज 9 बजे तक केसरी 2 ने 8 वे दिन 3.34 करोड़ का ही कलेक्शन किया है।

Kesari 2 Box Office Collection Day 8
Kesari 2 Box Office Collection Day 8

Kesari 2 Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Day 17.75 करोड़ रुपये
Day 29.75 करोड़ रुपये
Day 312 करोड़ रुपये
Day 44.5 करोड़ रुपये
Day 55 करोड़ रुपये
Day 63.6 करोड़ रुपये
Day 73.50 करोड़ रुपये
Day 84.42 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई50.52 करोड़ रुपये

Kesari 2 Box Office Collection Day 8 Worldwide

वर्ल्डवाइड कमाई पर नजर रखे है अक्षय की ये ओवरसीज बढ़िया कमाई कर रही है। जबकि इसे भारत से तगड़ी कमाई करनी चाहिए थी लेकिन ओवरसीज से केसरी 2 का कलेक्शन 20 करोड़ के पार जा चुका है। ऐसे वर्ल्डवाइड कलेक्शन 75 करोड़ से ज्यादा की हो चुका हैं।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन75.35 करोड़ रुपये

Note: ये बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment