Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 4: अक्षय कुमार की केसरी 2 जिसने अब कमाई की तीर्व रफ्तार को पकड़ कर लिया है। जो जायज भी है क्योकि जिस तरह से केसरी 2 मे जालियां वाला बाग हत्याकांड की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाया वो कमाल डायरेक्शन है। जिसे डायरेक्टर ने काफी बेहतर से दिखाया है। साथ ही अक्षय कुमार और आर माधवन की बेहतरीन एक्टिंग जो दर्शको को सिनेमाघरों मे निराश नहीं करेंगी। ऐसे मे फिल्म की ज्यादा कमाई करना बनता है। और ऐसा ही इसने करके दिखाया दरअसल अक्षय की केसरी 2 के लिए कल पहला संडे जो इसके सबसे खास था।
क्योकि पिछले 2 दिनों मे इसने डबल डिजिट के आंकड़े को पार नहीं किया था। ऐसे मे कल केसरी 2 न केवल तगड़ी कमाई की बल्कि इस आंकड़े को पार करके एक बेहतरीन कमाई की है तो वही आज से केसरी चैप्टर 2 के लिए वर्किंग डेज शुरू हो चुके है। ऐसे मे हर फिल्म की तरह केसरी 2 की कमाई मे ड्रॉप देखा जा रहा है क्योकि आज पहला सोमवार है लेकिन उसके बाद भी केसरी 2 की जो ऑक्यूपेंशी नजर आ रही है। वो ठीक ठाक जिससे कार्यदिवस होने के बावजूद केसरी 2 आज चौथे दिन एक अच्छी कमाई की और संकेत दे रही है आइए जानते है Kesari Chapter Day 12 Collection के बारें मे।
Table of Contents
Kesari Chapter 2 Box Office Collection
अक्षय कुमार जब भी बड़ी स्क्रीन पर नजर आते है तो, न केवल अपने फैंस का दिल जीतते है बल्कि अन्य सिनेमा प्रेमियों को अपनी लाजवाब परफॉरर्मेंस से प्रभावित करते है। ऐसा अक्षय ने कई बार करके दिखाया गया है। हाल मे 18 अप्रैल को रिलीज हुई केसरी 2 जिसमे उन्होंने एक ऐसे किरदार को पर्दे पर निभाया है जो, हर किसी एक्टर के लिए आसान नहीं होता है अक्षय ने सी शंकरन नायर जी का किरदार को निभाया है।
जो एक वकील थे जिन्होंने जलियां वाला बाग हत्याकांड के न्याय के लिए ब्रटिश सरकार के खियाफ लड़ाई लड़ी थी ये लड़ाई उन्हों ने कानूनी तौर पर लड़ी थी जिसमे वे सफल रहे थे। ऐसे मे इसी रोल मे अक्षय कुमार ने अपना जलबा बिखरा हैं। जिसमे उनके तमाम संघर्षो को दिखाया गया है।
जो वाकई दिल छूने वाला है, जिसका श्रेय डायरेक्टर को भी जाता है जिन्हों ने केसरी 2 मे ‘जलिया वाला बाग हत्याकांड’ को कहानी को बेहतर तरह से पेश किया है। यही कारण की ऑडीयंस ने केसरी 2 को खुसे मन से सपोर्ट किया है। जिसकी बजह इसकी कमाई मे ग्रोथ देखी गई क्योकि पहले दिन इसकी कमाई काफी कम रही थी जिससे लग रहा है था कि, केसरी 2 आने वाले शनिवार और रविवार को फीकी ने पड़ जाए परंतु केसरी 2 ने इन 2 दिनों मे बेहतरीन कमाई की और आज भी ये वर्किंग डे के नाते ठीक ठाक कलेक्शन कर रही है।
केसरी 2 ने कल कितनी कमाई की है?
दरअसल कल केसरी चैप्टर 2 ने संडे को एक अच्छी ग्रोथ दिखाई है जहा पहले दिन इसका कलेक्शन 7.75 करोड़ रुपये का रहा था लेकिन शनिवार को ये बढ़कर 9.75 करोड़ रुपये जिसे पॉज़िटिव रिव्यूज का साथ मिला तो वही कल केसरी 2 का पहले संडे था जिसकी कमाई 12.64 करोड़ की रही जिससे 3 दिनों का Kesari 2 Total Collection नेट मे 30 करोड़ का हो चुका है।
Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 4
आज ये अपने वर्किंग डेज मे जा चुकी है, ऐसे मे जाहिर सी बात नॉन हॉलिडे पर फिल्मों की कमाई मे कमी देखी जाती है ऐसे मे केसरी 2 का भी यही हाल जहा ये फिर से नीचे आ चुकी है। जो हैरानी वाली बात नहीं, फ़िहलाल आज जो संकेत मिल रहे केसरी 2 आज चौथे दिन 5 करोड़ को टच कर सकती है। सेकनिल्क ने बताया है कि, आज 10 बजे तक केसरी 2 ने चौथे दिन 4.59 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

Kesari 2 Box Office Collection Day Wise
Day | Indian Net Collection |
Day 1 | 7.75 करोड़ रुपये |
Day 2 | 9.75 करोड़ रुपये |
Day 3 | 12 करोड़ रुपये |
Day 4 | 4.59 करोड़ रुपये (अनुमानित) |
टोटल कमाई | 34.09 करोड़ रुपये |
Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 4 Worldwide
अक्षय कुमार ये फिल्म ओवरसीज से शानदार कमाई करने की और अग्रसर हैं। इसने दो दिनों मे 9 करोड़ रुपये कमाए जिससे वर्ल्डवाइड कमाई 2 दिनों से 30 करोड़ की रही है ऐसे मे कल और आज को देखते हुए केसरी 2 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस ओर 50 करोड़ के पार जा चुकी हैं।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन | 49.75 करोड़ रुपये |
Note: ये बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क के अनुसार बताए गए है।
ये भी पढ़े…