Kesari Veer Box Office Collection Day 10: केसरी वीर ने सेकंड पर भी किया निराश कमाए इतने करोड़

Kesari Veer Box Office Collection Day 10: सूरज पंचोली की केसरी वीर ने जो प्रदर्शन किया है वो ने केवल खराब बल्कि कमाई के तौर पर भी निर्माता के लिए भी मायूस करने वाला है जिसकी बजह फिल्मी दर्शक है जो इस थिएटर में जाने के लिए रुचि नहीं दिखा रहे है। जिससे केसरी वीर की हालत बॉक्स ऑफिस पर अपने रिलीज के समय से ही बहुत नाजुक रही है। जिसने कल संडे होते हुए भी कुछ खास नहीं किया है दरअसल कल केसरी वीर का 10 वां दिन यानि सेकंड संडे था।

लेकिन इस मूवी ने रविवार का कुछ फायदा नहीं उठाया है। चलिए जानते है इतिहासिक फिल्म केसरी वीर ने कल अपने सेकंड संडे को 10 वे दिन कितनी कमाई की हैं।

Kesari Veer Box Office Collection

सुनील शेट्टी ने कई सालों बाद एक ऐसा इतिहासिक रोल प्ले किया था जो काफी चैलेंजिंग था। जिसमे उन्हें वीर योद्धा वेगडाजी की भूमिका को बड़े पर्दे पर उतारना था। जिसमे सुनील शेट्टी खरे उतर पाए दरअसल लोगों ने उनके अभिनय की प्रशंसा की है साथ ही विवेक ओबेरॉय जो फिल्म में प्रमुख विलेन के रोल में जफर खान के किरदार में उन्हें भी इस चुनौतीपूर्ण किरदार में देखकर लोगों ने अच्छा रिस्पांस दिखाया था। साथ ही फिल्म के सबसे प्रमुख किरदार वीर योद्धा हमीरजी गोहिल जी के रोल में सूरज पंचोली हैं। जिनकी परफॉरर्मेंस को लोगो ने ठीक ठाक बताया है।

कमाई से किया है निराश

लेकिन हैरान की बात है कि, केसरी वीर जो एक बहूचर्चित फिल्म थी इंटरनेट पर इसने अच्छी हाइप बना रखी थी लेकिन जब सिनेमाघरों में लगी तो दर्शको के बीच में कोई जोश नही देखा गया है पहले दिन होने के बाद भी ये सिनेमाघरों में लोगों की तादाद बहुत कम देखी गई थी जिससे इतिहासिक फिल्म ने पहले दिन मात्र 20 लाख रुपये कमाए थे। फ़िहलाल कल केसरी वीर का सेकंड संडे था। ऐसे में जहा एक और इसके साथ रिलीज हुई फिल्म ने अपने सेकंड पर मोटे पैसे छापे है लेकिन इसका कलेक्शन नीचे आप देख सकते है।

Kesari Veer Box Office Collection Day 10

सोमनाथ मंदिर की एक इतिहासिक घटना को दिखाती केसरी वीर जिसकी कहानी तो, शानदार थी जो फिल्म को इतिहासिक सफलता दिखाने के लिए काफी थी। लेकिन ऑडीयंस ने इसे खास सपोर्ट नहीं दिखाया है जिससे इसने संडे होने पर भी कुछ खास नहीं किया है जहा केसरी वीर ने फर्स्ट संडे पर कुल 35 लाख रुपये की कमाई की थी किन्तु कल केसरी वीर का दूसरे रविवार था जहा इसकी कमाई मात्र 8 लाख रुपये की ही रही है। जो बेहद ही निराशापूर्ण प्रदर्शन की और दर्शा रहा है। ऐसा में इसकी टोटल कमाई सेकनिल्क के अनुसार केसरी वीर की 10 दिनों से 1.76 करोड़ रुपये की हो गई है।

Kesari Veer Box Office Collection Day 10
Kesari Veer Box Office Collection Day 10

केसरी वीर डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Day 1 25 लाख रुपये
Day 2 30 लाख रुपये
Day 3 35 लाख रुपये
Day 4 18 लाख रुपये
Day 5 15 लाख रुपये
Day 6 16 लाख रुपये
Day 7 16 लाख रुपये
Day 8 7 लाख रुपये
Day 9 6 लाख रुपये
Day 10 8 लाख रुपये
टोटल कमाई 1.76 करोड़ रुपये

फिल्म का बजट था 60 करोड़

बताते चली की इतिहासिक फिल्मों को बनाने में महंगे बजट का इस्तेमाल किया जाता है इसे भी 60 करोड़ की लागत के साथ बनाया गया था। जिसे वसूलना अब असंभव जैसे लग रहा है। क्योकि केसरी वीर का 10 दिनों के नेट कलेक्शन 5 करोड़ का रहा है। ऐसे में आप देख सकते है केसरी वीर की कमाई और बजट में कितना बड़ा अंतर है। बताते चली की इतिहासिक फिल्मों को बनाने में महंगे बजट का इस्तेमाल किया जाता है इसे भी 60 करोड़ की लागत के साथ बनाया गया था। जिसे वसूलना अब असंभव जैसे लग रहा है।

क्योकि केसरी वीर का 10 दिनों के नेट कलेक्शन 5 करोड़ का रहा है चार दिन बाद हाउसफुल 5 रिलीज होंगी इसके आंकड़े और भी कम आने वाले हैं।

Disclaimer: ऑफिस ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। जो कम या ज्यादा हो सकते ध्यान दे हमारे द्वारा कलेक्शन की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की गई है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment