Kesari Veer Box Office Collection: 2025 में अभी जितनी भी फिल्मों का सिनेमाघरों में आगाज हुआ है। जिसमे कई फ्लॉप फिल्में शामिल है। लेकिन सबसे खराब प्रदर्शन जिसे डिजास्टर कहा जा सकता है दरअसल सिनेमा प्रेमियों के बीच में जबरदस्त हलचल मचाने वाली ऐसी बॉलीवुड जिसका हाल निर्माता के लिए किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं होंगा, जो शुरुआती तीन दिनों में दिखा चुका थी कि, इस फिल्म का हाल क्या होने वाला है।
जी हा हम बात रहे है। इतिहासिक फिल्म ‘केसरी वीर’ जिसकी हालत पस्त हो चुकी हैं। हाल इतना बूरा है कि, ये अभी 1 करोड़ को भी टच कर पाई हैं। आइए जानते इस मूवी के बारें में। साथ हिन्दी फिल्मों के खराब कलेक्शन के बारें में
केसर वीर ने की चौकने वाली कमाई
बॉलीवुड फिल्मों की 2025 मे भी शुरुआत कुछ खास नहीं रही है। जनवरी में ही कई हिन्दी फिल्मों अक आगाज हुआ था किन्तु कुछ खास कारनामा नहीं कर सकी हालांकि जनवरी के लास्ट में अक्षय की स्काई फोर्स, जिसने एक अच्छा बिजनेस किया था मगर सुपरहिट के टैग से ये भी दूर रही थी। लेकिन फिर भी 2025 में मई तक जितनी भी फिल्मों ने दस्तक दी हैं। उन सभी फिल्मों के मुकाबले इस महीने रिलीज हुई केसरी वीर की कमाई सबसे खराब रही है। सिर्फ कम ही नहीं बल्कि सोमनाथ मंदिर पर आधारित इस फिल्म ने अपनी कमाई से सिर्फ निर्माता को ही नहीं बल्कि विशेषज्ञों को भी चौका दिया है।
60 करोड़ से बनी इस फिल्म ने 1 करोड़ भी नहीं कमाए
केसरी वीर एक इतिहासिक फिल्म जिसने हाइप ऐसी बना रखी थी ये फिल्म पहले दिन बम्पर कमाई कर सकती है। जो 10 करोड़ से ऊपर का रह सकता है। क्योकि ट्रेलर को अच्छा बताया गया था। लेकिन जैसी ही फिल्म सिनेमाघरों में एंट्री लेती है। तो सिनेमाहॉल खाली पड़े थे नतीजा ये रहा की 60 करोड़ की इस फिल्म की शुरुआत सेकनिल्क के अनुसार महज 25 लाख रुपये के साथ हुई थी जो इस बड़ी बजट और चर्चित फिल्मों के लिए इतना कलेक्शन सही नहीं जो दर्शता है कि, फिल्म के लिए लोगों ने रुचि नहीं दिखाई है।
पहले वीकेंड की कमाई 92 लाख रुपये
हैरानी की बात ये है कि, जहा फिल्में रविवार को अच्छा कारोबार करती है लेकिन इसने कुल 36 लाख रुपये का कारोबार किया है जबकि दूसरे दिन केसरी वीर ने 31 लाख रुपये कमाए थे। जिससे तीन दिनों से 60 करोड़ी इस फिल्म ने 1 करोड़ को भी टच नहीं किया है।
सिनेमाघरों में दर्शको को देखी जा रही कमी
भले ही फिल्म को ज्यादा लोगों न पसंद किया है। लेकिन ये इतनी बूरी नहीं है कि, ये करोड़ो में भी कमाई न करे क्योकि केसरी वीर एक बहुचर्चित फिल्म थी। जो अन्य बड़ी फिल्मों की तरह सोशल मीडिया पर सुर्खियों बटोरी थी। लेकिन उसके बाद दर्शको का थिएटर में न आना दिखाता है कि, दर्शकों का मूड अब बदल चुका है। जो थिएटर की और कम आकर्षित हो रहे है।
हिन्दी फिल्मों का कलेक्शन आना कोरोना से हुई थी शुरुआत
बता दे कि, कोरोना से पहले हर बड़ी फिल्म का पहले दिन घरेलू नेट कलेक्शन शानदार रहता था। जिसके बाद फिल्म अच्छे कंटेन्ट पर चलती है। लेकिन कोरोनो के बाद इसमे भारी गिरावट देखी गई है। इसका उदाहरण अक्षय कुमार की फिल्में भी है जिनकी कोरोना से पहले ओपनिंग डे पर लगतार पहले 20 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करके 100 करोड़ के क्लब में आसानी से एंट्री लेती थी। लेकिन इस अब अक्षय जैसे सुपरस्टार की फिल्में भी पहले दिन 10 करोड़ का कलेक्शन करने में संघर्ष करती है। जबकी इनकी फिल्मों को शानदार रिव्यू मिले हैं।
Note: कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है
ये भी पढ़े…
- Qayamat Song: हाउसफुल 5 का तीसरा सॉन्ग ‘कयामत’ का टीजर आया सामने, इस होंगा रिलीज
- Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 4: संडे को की रिकॉर्ड कमाई लेकिन मंडे से भी जादुई कमाई, जाने कलेक्शन
- Box Office Report: केसरी वीर, भूल चूक माफ या कपकपी आखिर कौन बनी है बॉक्स ऑफिस की किंग!

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।