Kesari Veer Poster: केसरी वीर का एक और पोस्टर हुआ रिलीज

Kesari Veer Poster: एक के बाद के केसरी वीर (Kesari Veer) के पोस्टर रिलीज होते जा रहे है जहा कल सुनील शेट्टी का पहला पोस्टर रिलीज किया गया जो दर्शको को खूब पसंद आया है जिसमे दमदार लुक के साथ नजर आए तो वही आज इसके लगतार 2 पोस्टर रिलीज किए गए है। जी हा आज सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा का का शानदार पोस्टर रिलीज किया गया है।

केसरी वीर का नया पोस्टर हुआ रिलीज

2025 मे कई बड़ी मच अवेटेड फिल्मे आने वाली है जिसमे से कुछ रिलीज हो चुकी है तो वही कुछ रिलीज होने वाली वाली है जिसमे से सुनील शेट्टी की केसरी वीर भी है जो इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा मे है जी हा नजदीक रिलीज डेट के चलते केसरी वीर के एक के बाद एक लगातार पोस्टर रिलीज हो रहे है कल जहा हमे सुनील शेट्टी का लुक देखने को मिला है तो वही आज सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा का है। जो लोगो को आकर्षित कर रहा है।

सूरज पंचोली को देख फैंस हुए खुस

अभी कुछ देर पहले केसरी वीर से सूरज पंचोली का एक लेटेस्ट पोस्टर रिलीज हुआ है। जिसमे वे योद्धा के रूप मे नजर आ रहे है। उनके शरीर मे लोहे की झंझीर लिपटी हुई दिख रही है तो वही हाथ मे त्रासूल भी देखने को मिल रहा है। जिसमे वे खुले वालो के साथ गुस्से मे एक योद्धा के रूप मे दिख रहे है। पोस्टर मे भगवान शिव मूर्ति भी दिखी है। फैंस को उनका ये अवतार खूब पसंद आ रहा है। साथ ही आकांक्षा शर्मा भी पोस्टर मे खूब जमी है।

सूरज पंचोली ने निभाया हमीरजी गोहिल का किरदार

जानकारी के लिए बता दे कि, ये फिल्म सोमनाथ मंदिर पर आधारित है जिसमे दिखाया जाएंगा कि, कैसे तुगलक साम्राज्य के खिलाफ जाकर वीर योद्धा हमीरजी गोहिल जी ने सोमनाथ मंदिर की रक्षा की थी। ऐसे मे इस रोल को सूरज पंचली बड़ी स्क्रीन पर निभाते हुए नजर आएंगे। जिसे देखने के लिए हर कोई एक्साइटेड है एक्टर के लिए ये किरदार काफी चुनैतीपूर्ण होने वाले है जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है।

केसरी वीर कब होंगी रिलीज?

अगले महीने कई बड़ी फिल्में रिलीज होंगी जिसमे से इतिहसिक फिल्म केसरी वीर को 16 मई 2025 को रिलीज किया जाएंगा, फिल्म को प्रिंस धीमान डायरेक्ट कर रहे है जिसमे मुख्य भूमिका मे है सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली साथ ही विवेक ओबेरॉय, किरण कुमार भी नजर आने वाले है। रिलीज डेट के अनुसार केसरी वीर का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment