Bhojpuri Song: khesari lal और Aastha Singh के नए गाने ने लूटी महफिल, देखे विडियो

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा मे हर हफ्ते एक से बढ़कर एक रोमांटिक एल्बम रिलीज होते रहते है लेकिन हाल मे 13 अप्रैल को रिलीज हुआ खेसरी लाल (khesari lal) और आस्था सिंह (Aastha Singh) के गाने ने अपने आकर्षित दृश्य से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। जिसमे इसके बोल और आस्था सिंह की नोटंकी लोगो को काफी अट्रैक्टिव कर रही है। गाना का टाइटल ‘किरिया बाटे बलम’ (Kiriya Bate Balam) है जो इस समय ट्रेंड कर रहा हैं।

गाने के बोल और संगीत

सुपरस्टार खेसरी लाल यादव के म्यूजिक एल्बम इंटरनेट पर आते है सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ाने शुरू कर देते है। उनके द्वारा गाया हुआ गाना यूट्यूब पर ट्रेंड मे बना रहता हैं ऐसे मे 23 अप्रैल को को रिलीज हुआ ‘किरिया बाटे बलम’ सॉन्ग भी ट्रेंड मे बना हुआ है जिसकी एक बजह इसके बोल और संगीत जो श्रोताओं के लिए बेहतर है क्योकि इसके बोल कृष्ण बेदर्दी ने लिखे है जो पहले भी अपने जादुई बोल से लोगो को प्रशंसा करने पर मजबूर कर चुके है। तो वही गाने के बोल को जिस तरह से वीआर वर्मा ने डायरेक्ट किया हैं जो दर्शको को सुनने मे एक अलग शांति और अननंद का अनुभव करा रहा है।

खेसरी लाल और आस्था सिंह की घर मे दिखाई जुगलबंदी

Video Credit: GMG Bhojpuri

कई बार दर्शको की प्रशंसा लूट चुके खेसरी लाल यादव और आस्था सिंह फिर से इनकी कैमिस्ट्री लोगो के दिल जीत रही है। जिसमे आस्था सिंह एक्टर को बाहर न जाने के लिए कहती नजर आ रही है। तो वही खेसरी लाल बाहर जाने की तैयारी करते हुए दिख रहे है। जिसमे दोनों के बीच नोटंकी और आस्था का रोमांटिक अंदाज लोगो को इंप्रेस कर रहा हैं। गाने मे दोनों हैंडसम लुक के साथ पति पत्नी के रोल मे हैं।

गानो को मिला लाजवाब डायरेक्शन

यूट्यूब पर ट्रेंड हो रहा है ‘किरिया बाटे बलम’ जिसमे दोनों को डायरेक्ट सिद्धार्थ कुकरेजा और सागर दहमीवाल ने किया है। जिन्हों ने इन दोनों के रोल को रोमांस और इमोशनल सीन के साथ स्क्रीन पर प्रेजेंट किया है। गाने को खूबसूरत घर मे शूट मे किया गाया हैं जिसमे आस्था सिंह खेसरी को बाहर जाने से रोकती नजर आ रही है।

‘किरिया बाटे बलम” सॉन्ग 1 मिलियन को टच करने वाला है

खेसरी लाल की आवाज मे ‘किरिया बाटे बलम’ यूट्यूब पर ट्रेंड हो रहा जिसकी बजह से इसने अब तक 7 लाख से ज्यादा व्युज बटोर लिए है। साथ ही लाइक संख्या 60 हजार है। ‘किरिया बाटे बलम’ सॉन्ग को आप GMG Bhojpuri चैनल पर सुन सकते है बता दे कि, इसे राजकुमार सिंह ने प्रोड्यूस किया है जबकि गाने के कोरिरोग्राफर रौनक राउत है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment