Khesari Lal Yadav Bolbam Song 2025: खेसरी लाल (Khesari Lal Yadav) का एक पुराना सॉन्ग सावन आते ही तेजी से वायरल होने लगता है। जो इस बार भी पिछले कुछ दिनों से तीन साल पुराना सॉन्ग धमाल मचा रहा है। दरअसल उनका ‘कोका कोला बोलबम’ सॉन्ग ने इस सावन फिर से धूम मचा दी है। विडियो में रानी का खेसरी लाल के साथ एनर्जी भरा अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
खेसरी लाल और रानी का ये सॉन्ग लोगो को आ रहा पसंद
भोजपुरी सिनेमा के खेसरी लाल जिनका हुनर म्यूजिकल एल्बम को हिट बना देता है। इनकी आवाज और गाने में कलाकारी लोगों को काफी पसंद आती है। जो हर गाने में दिखती है। इस बार भी उनके पुराने सॉन्ग में आवाज के साथ इनकी प्रभावशाली अदाकारी देखने को मिल रही है। दरअसल खेसरी लाल जिनका हाल ही में वायरल सॉन्ग ‘पूरा दुनिया के बॉस’ सॉन्ग रिलीज हुआ था। जो ट्रेंड में बना हुआ है। किन्तु उनका तीन साल पुराना सॉन्ग भी सुर्खियों में है।
दरअसल ये बोलबम सॉन्ग साल 2022 में ‘Gannayak Films’ चैनल पर रिलीज हुआ था। जिसका टाइटल ‘कोका कोला बोलबम’ है। जहा इसने तीन साल पहले रिलीज होते सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही लूटी थी। जिसके बाद ये हर साल सावन के दिनों में जमकर वायरल होता है। जो इस दफा भी श्रोताओं और कावड़ियों का दिल जीत रहा है।
गाने में दिखी है खेसरी लाल और रानी की जबरदस्त कैमिस्ट्री
Video Credit: Gannayak Films
रानी इस म्यूजिक एल्बम में एक्टर की पत्नी बनी है। जहा वे देव नगरी की और जाने के लिए खेसरी से कह रही है। लेकिन जबाव में एक्टर का किरदार पैसा न होने की बजह से मना कर देता है। जिसके बाद गाना शुरू होता है। गाने में रानी के हाव-भाव लेरिक्स के अनुसार गाना को रोमांचक बना रहे थे। साथ ही इनका देशी अंदाज में डांस और भगवान शिव के रूप में नजर आए बैकग्राउंड डांसर ‘कोका कोला बोलबम’ सॉन्ग को और एंटरटेनर बना दिया है।
लिरिक्स और संगीत भी है कमाल का
इस गाने की जान इसकी लिरिक्स और म्यूजिक भी है। प्रकाश बारूद द्वारा लिखित इनके बोल खेसरी और शिल्पी राज ने गाए है। जिनकी मधुर आवाज का असर गाने को हिट बना देता है। इसके म्यूजिक डायरेक्शन सरविंद मल्हार ने किया है।
सॉन्ग को मिल चुके 5 करोड़ से ज्यादा व्युज
सोनू राज द्वारा प्रोड्यूस इस सॉन्ग पर हर महीने व्युज की संख्या लाखों में बढ़ती है। यही कारण है कि, खेसरी लाल यादव के ‘कोका कोला बोलबम’ सॉन्ग को अब तक 5 करोड़ 65 लाख से ज्यादा व्युज मिल चुके है।
बता दे इससे पहले खेसरी लाल के ‘पूरा दुनिया के बॉस’ और ‘ड्राइवर अभी नया बा’ सॉन्ग जुलाई महीने में रिलीज हो चुका है।
Disclaimer: लेख का उद्देश्य किसी संस्था, कंपनी और निर्माता को आहात पहुंचाना नहीं है। हमारे द्वारा दी गई जानकारी पाठकों की इच्छाओं की पूरा करती है। जो जानकारी के साथ मनोरंजन करेंगी।
ये भी पढ़े…
- Pawan Singh के नए गाने ने रचा इतिहास 100 मिलियन के पास पहुंचा ये सॉन्ग
- Bhojpuri New Holi Song: होली पर खेसरी लाल यादव के नए गाने ने मचाया धमाल
- Poora Duniya Ke Boss Song: खेसरी लाल नया सॉन्ग धूम मचाने के लिए तैयार, जानिए रिलीज डेट

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।