Bhojpuri Song: Khesari Lal Yadav के नए गाने ‘अहिरान’ ने मचाया इंटरनेट पर तहलका

Bhojpuri Song: खेसरी लाल (Khesari Lal Yadav) जब भी सॉन्ग लेकर आते है तो उनके नए सॉन्ग को श्रोताओं को खूब पसंद आते है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी खेसरी के लेटेस्ट सॉन्ग को खूब प्यार मिलता है। इस साल भी ऐसा कई बार कर चुके है। ऐसे में एक बार फिर से ‘अरिहान’ सॉन्ग इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। गाना लोगो को खूब पसंद आ रहा है जिसकी बजह से इसने कुछ ही समय में यूट्यूब पर लाखों व्युज कर लिए है। आइए जानते है ‘अहिरान’ सॉन्ग के बारें में

खेसरी लाल के नई ‘अहिरान’ सॉन्ग हुआ वायरल

Video Credit: SUR Music

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार ट्रेंडिंग स्टार जो सुर्खियों में बने रहते हैं। इनके गाने के प्रति दर्शको का एक अलग ही जोश रहता है। खास कर खेसरी लाल के फैंस जो उनके नए गाने के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है। ऐसे में हाल में सुपरस्टार खेसरी लाल का न्यू म्यूजिक एल्बम ‘अहिरान’ SUR Music यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। जैसी ही ये सॉन्ग दर्शको के सामने आया है इस पर ढेर सारे सकारात्मक कमेन्ट देखने को मिल रहे है। यूट्यूब के अलाबा भी ‘अहिरान’ सॉन्ग अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी धूम मचा रहा हैं। जिसकी बजह गाने में खेसरी लाल के साथ दो एक्ट्रेस की शानदार कैमिस्ट्री और इसके बोल साथ ही इसकी जबरदस्त कोरियोग्राफी।

खेसरी लाल ने किया 2 एक्ट्रेस के साथ रोमांस

खेसरी लाल जो ज्यादा सिंगल एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते नजर आते है लेकिन इस बार इस लेटेस्ट म्यूजिक एल्बम को खास बनाने के लिए निर्माता के लिए खेसरी के साथ 2 एक्ट्रेस को कास्ट किया है। जी हा ‘अहिरान’ सॉन्ग में रोमांटिक अंदाज में आकांक्षा पूरी और चाहत सिंह नजर आ रही है। जिनके साथ खेसरी लाल रोमांस करते दिख हैं।

आप देख सकते है इस आइटम सॉन्ग में खेसरी लाल देशी अंदाज में लाठी पकड़े नजर आ रहे है। तो उनके सामने चाहत सिंह रोमांटिक अंदाज के साथ स्टेज पर डांस करते करती दिख रही हैं। रेड कलर की ड्रेस में एक्ट्रेस खूबसूरत दिखी है। जिसके बाद आकांक्षा पूरी की स्टेज पर एंट्री लेती है। दोनों एक्ट्रेस खेसरी के साथ रोमांस जोशीला अंदाज में नजर आ रही है। जो दर्शकों को आकर्षित करने वाला हैं।

आकर्षित संगीत के साथ के साथ बेहतरीन लिरिक्स

स्रोताओं के लिए ये खास सॉन्ग जिसमे जबरदस्त लिरिक्स और दमदार संगीत के कारण ये ट्रेंडिंग में है। अहिरान गाने में जहा बोल आशुतोष तिवारी के है। साथ ही झूमने के लिए दर्शको को आकर्षित कर रहा इसका संगीत प्रियांशु सिंह का है।

वायरल हो रहा है ‘अहिरान’ सॉन्ग

लाल बाबू पंडित द्वारा निर्देशित ये गाना 21 मई को Sur Music चैनल पर रिलीज किया गया था। जहा कुछ देर में ये लाखों व्युज हासिल कर चुका था। ऐसे में शानदार रिस्पांस की बजह से ‘अहिरान’ सॉन्ग को अबतक 28 लाख से ज्यादा देखा जा चुका हैं।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment