Khesari Lal Yadav छोड़ने वाले है बॉलीवुड एक्टर को पीछे Godfather ट्रेलर ने उड़ाया गर्दा

Khesari Lal Yadav Godfather Trailer: कई समय से भोजपुरी सिनेमा के लवर्स खेसरी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की बहुचर्चित फिल्म ‘गॉडफादर’ के लिए काफी एक्साइटेड है सबसे खास इसके ट्रेलर के लिए दर्शको काफी इंतेजार मे थे क्योकि इस भोजपुरी मूवी का गाना अब एक महीने पहले ही रिलीज हो चुका था लेकिन ट्रेलर रिलीज नहीं हो पाया था लेकिन अब जाकर खेसरी लाल ने अपनी चर्चित फिल्म ‘गॉडफादर’ का ट्रेलर रिलीज किया है। जो आते ही दर्शको की उम्मीदों खरा उतर रहा है।

Khesari Lal Yadav की ‘गॉडफादर’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

Video Credit: Times Movie Bhojpuri

सुपरस्टार खेसरी लाल इस साल फिल्मों से ज्यादा अपने नए गानों से सुर्खियों मे है इस महीने भी खेसरी के कई गाने यूट्यूब पर रिलीज हो चुके है। जिन्हों ने फैंस को एंटरटेन करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन अब ट्रेंडिंग स्टार ने अपनी नई फिल्म से प्रशंसको के दिलो पर छाफ छोड़ने वाले हैं।

दरअसल पिछले कुछ समय जो भोजपुरी फिल्में देखने पसंद करते है उनके बीच मे एक्टर की आगामी फिल्म ‘गॉडफादर’ की चर्चा काफी ज्यादा देखने को मिल रही थी। फैंस गॉडफादर मूवी मे खेसरी लाल की झलक देखने के लिए काफी बेताब थे। ऐसे मे अब जाकर निर्माता ने ‘गॉडफादर’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया है जिसमे एक्टर के लुक ने फैंस को सरप्राइज़ किया है।

खेसरी लाल दिखे डबल रोल मे

खेसरी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म जगॉडफादर का आधिकारिक ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। जिसमे खेसरी के लुक को देखकर उनके प्रशंसक खुसी से झूम उठे है। सबसे खास ट्रेलर मे दिखाई गई उनकी एक्टिंग जो दर्शको को पसंद आने वाली है जिसमे खेसरी लाल दोहरी भूमिका मे है। जहा ट्रेलर मे खेसरी बूढ़े किरदार मे एक्शन अवतार मे गुंडे को मारते नजर आ रहे तो कभी खेसरी यंग लुक के साथ मोज मस्ती करते हुए दिखे है। ट्रेलर फुल मसालेदार है जिसमे रोमांस, एक्शन, ड्रामा, और इमोशनल टच भी दिखाया गया है।

ट्रेलर में क्या है?

ट्रेलर की शुरुआत एक इमोशनल डायलॉग के साथ दिखती है। जहा खेसरी जो एक बूढ़े रोल मे नजर आ रहे है जहा उन्हें चोरी का इल्जाम लगाया जा रहा है। जिसके बाद उनके बेटा जिसमे खेसरी लाल यादव है वे मोज मस्ती के साथ नजर आ रहे है। ट्रेलर मे ज्यादा हाइलाइट खेसरी लाल के बूढ़े किरदार को दिखाया गया है। जिसमे वे ज्यादा एक्शन करते दिखे है। ‘गॉडफादर’ का ये ट्रेलर लोगो को पसंद आ रहा है। जिसमे डायलॉग भी पसंद किए जाने वाले है।

कहानी क्या है?

ट्रेलर को देख कर लग रहा ‘गॉडफादर’ की कहानी बाप बेटे पर बेस्ड हो सकती है जिसमे बाप बेटे के बीच के रिश्ते को दिखाया जाएंगा, जिसकी कहानी मे रोमांस, एक्शन और इमोशनल दृश्य को भी अहम स्थान है। जो एक पारिवारिक ड्रामा जिसमे न्याय की भावनाएं, इमोशन्स के साथ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म को दर्शाती है।

कौन-कौन आएंगे नजर

इस भोजपुरी फिल्म को प्रोड्यूस पराग पाटिल के साथ अन्य फिल्म निर्माता कर रहे है। साथ ही ‘गॉडफादर’ का डायरेक्शन भी पराग पाटिल ने किया है। जिसकी कहानी के लेखक प्राण नाथ जिसमे खेसरी लाल लीड मे तो वही यामिनी सिंह, आस्था सिंह फ़ीमेल लीड रोल मे नजर आने वाली है। इनके अलाबा सहकलाकारो के रोल मे संजय पांडे, विनोद मिश्रा जिसे अन्य कलाकार नजर आएंगे।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

1 thought on “Khesari Lal Yadav छोड़ने वाले है बॉलीवुड एक्टर को पीछे Godfather ट्रेलर ने उड़ाया गर्दा”

Leave a Comment