Khesari Lal Yadav New Song: खेसरी ने की ‘शाम है धुआँ धुआँ’ सॉन्ग की घोषणा जाने कब होनाग रिलीज : खेसरी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के फैंस के लिए एक और खुसखबरी खबरी सामने आ चुकी है जहा हाल ही उन्होंने अपनी नई फिल्म ‘अग्नि परीक्षा’ का फर्स्ट पोस्टर रिलीज किया है ऐसे अब इसके बाद उन्होंने अपने नए गाने की घोषणा की है जी हा फैंस के लिए आज 1 मई को ‘शाम है धुआँ धुआँ’ (Shaam Hai Dhuan Dhuan Song) म्यूजिक एल्बम की अनाउंसमेंट की है जिसमे उनके साथ पारुल यादव नजर आने वाली है आइए जानते ‘शाम है धुआँ धुआँ’ सॉन्ग कब और किस यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो रहा है
खेसरी लाल यादव ने की ‘शाम है धुआँ धुआँ’ सॉन्ग की घोषणा
सुपरस्टार खेसरी लाल यादव अपने इंस्टाग्राम पर न्यू सॉन्ग की घोषणा करते रहते है तीन दिन पहले उनका प्रिया रघुवंशी के साथ ‘जटवा के दांतवा’ सॉन्ग रिलीज हुआ है जिसके बाद कल सुपरस्टार ने अपनी आगामी फिल्म ‘अग्नि परीक्षा’ का फर्स्ट पोस्टर रिलीज किया है जिसे फैंस ने खूब पसंद किया है ऐसे मे आज खेसरी ने अपनी New Song Shaam Hai Dhuan Dhuan Song की घोषणा की है जो जल्द ही रिलीज होने के लिए तैयार है गाने मे उनके साथ पारुल यादव नजर आने वाली है।
कब होंगा रिलीज
खेसरी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा मे सबसे बिजी एक्टर मे से एक है उनके पास एक कई बड़े प्रोजेक्ट है जिसमे आगामी फिल्में और म्यूजिक एल्बम है जिसकी बजह से हफ्ते मे उनके गाने यूट्यूब रिलीज होते है। जिन्हें उनके फैंस खूब प्यार लुटाते थे हाल ही मे रिलीज हुआ है ‘जतवा के दांतवा’ भी लोगो को पसंद आया है ऐसे मे अब ‘शाम है धुआँ धुआँ’ सॉन्ग जो कुछ घंटो मे आपके सामने आने वाला है जी हा उम्मीदें इसे कल 2 मई नहीं 3 मई रिलीज किया जाएंगा, क्योकि मेकर्स ने इस गाने की रिलीज डेट के बारें मे जानकारी नहीं है। हालांकि 2 या 3 मई को रिलीज होने की पूरी संभवना है।
किस चैनल पर होंगा रिलीज
बता दे कि, खेसरी लाल ने इस गाना का पोस्टर भी रिलीज किया है जिसमे खेसरी लाल पारुल यादव को दोनों हाथो से पकड़े नजर आ रहे है हालांकि चेहरे पर उदासी नजर आ रहे है मेकर्स का कहना है कि, ये सॉन्ग जज़्बात से भरा होने वाला है। फ़िहलाल रिलीज चैनल कि बात करें तो, ‘शाम है धुआँ धुआँ’ को आधिकारिक यूट्यूब चैनल T-Serieas Hamaar Bhojpuri चैनल पर रिलीज होंगा।
गाने के बारें मे अन्य जानकारी
जानकारी के लिए बता दे कि, इस भोजपुरी सॉन्ग को मास्टर प्रिंस ने अपना म्यूजिक दिया है तो वही ‘शाम है धुआँ धुआँ’ मे लिरिक्स आदर्श सिंह के होने वाले है। जिसे सिंगर खेसरी लाल और सृष्टि भारती ने गया है।
बता दे कि, खेसरी लाल का ‘जतवा के दांतवा’ सॉन्ग से पहले भी किरिया बाते बलम, मूड नईखे, पायल जैसे अन्य सॉन्ग इस महीने रिलीज हो चुके है।
ये भी पढ़े…
- Khesari Lal Yadav का नया सॉन्ग ‘जतवा के दांतवा’ आते ही हुआ वायरल
- Haryanvi Song: Masoom Sharma और Sapna Choudhary का नया सॉन्ग ने किया धमाका
- Bhojpuri Trending Song: खेसरी लाल यादव के नए गाने ने मचाया धमाल, हो चुका वायरल

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।