Jatawa Ke Dantwa Song: फिर से तहलका मचाने आ रहा खेसरी लाल का न्यू सॉन्ग जाने कब हो रहा रिलीज

Khesari Lal Yadav Jatawa Ke Dantwa Song: भोजपुरी सुपरस्टार खेसरी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) जो अपने फैंस को एक के बाद के तोहफा देते रहते है दर्शको की भारी डिमांड के कारण ट्रेंडिंग स्टार का 3 से 4 दिन बाद न्यू म्यूजिक एल्बम रिलीज होता है। जो दिखाता है कि, फैंस इनके गाने को खूब प्यार देते है दरअसल एक्टर ने फिर से एक और नए गाने की घोषणा कर दी है। जिसका टाइटल ‘जतवा के दांतवा’ जिसमे वे प्रिय रघुवंशी के साथ रोमांस करने वाले है। आइए जानते है ‘जतवा के दांतवा’ (Jatawa Ke Dantwa Song) कब और किस यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने वाला है।

खेसरी लाल यादव ने की ‘जतवा के दांतवा’ सॉन्ग की घोषणा

भोजपुरी सिनेमा मे फिल्मों से ज्यादा इनके गाने चर्चा मे बने रहते है। क्योकि फिल्मों से ज्यादा निर्माता म्यूजिक एल्बम को रिलीज करते है इस साल जनवरी 2025 से अब तक हर महीने कई शानदार गाने रिलीज हो चुके है जिसमे सबसे ज्यादा पवन सिंह खेसरी लाल यादव, अरविंद अकेला और नीलकमल सिंह जैसे अन्य कलाकारों का नाम सामने आता है। ऐसे मे इस लिस्ट मे खेसरी लाल यादव जो जनवरी 2025 से लेकर हर महीने एक से बढ़कर एक सॉन्ग अपने फैंस के लिए लेकर आए है।

ऐसे मे आज 26 अप्रैल को फिर से उन्होंने न्यू गाने की घोषणा की है। जी हा जहा हाल मे किरिया बाटे बलम’ सॉन्ग इंटरनेट पर वायरल हो रहा जिसे तीन दिन पहले रिलीज किया गया था ऐसे मे अब फिर से उन्होंने नया म्यूजिक एल्बम Jatawa Ke Dantwa Song की अनाउंसमेंट की है। जिसमे उनके साथ प्रिया रघुवंशी दिखने वाली हैं।

‘जतवा के दांतवा’ सॉन्ग कब हो रहा रिलीज

खेसरी लाल और प्रिय रघुवंशी का ये लेटेस्ट सॉन्ग रोमांटिक होने वाला है। जिसका एक पोस्टर भी रिलीज किया गया है जिसमे आप देख सकते है प्रिया रघुवंशी लाल रंग की साड़ी पहने हुए खेसरी लाल के कान पकड़े नजर आ रही है तो वही खेसरी लाल यादव ब्लैक चश्मे के साथ उदास चेहरे के साथ दिख रहे है। बता दे कि, ‘जतवा के दांतवा’ सॉन्ग की रिलीज डेट तो अभी तक तो, नहीं बताई गई लेकिन उम्मीदें है ये 27 ये 28 अप्रैल की सुबह के समय मे रिलीज होंगा।

किस यूट्यूब चैनल पर होंगा रिलीज?

अगर रिलीज चैनल की बात करें तो, खेसरी लाल का ये न्यू सॉन्ग Aapan Tune यूट्यूब चैनल पर रिलीज होंगा जानकारी के लिए बता दे कि, ‘जतवा के दांतवा’ सॉन्ग खेसरी लाल और शिल्पी राज की आवाज मे पेश होने वाला है। जिसके लिरिक्स अभिषेक भोजपुरिया के है।

इससे पहले हो चुके कई गाने रिलीज

खेसरी लाल के इस साल Jatawa Ke Dantwa Song से पहले कई हिट गाने रिलीज हो चुके है जैसे कि, आस्था सिंह के साथ ‘किरिया वाटे बलम’ और कोमल सिंह के साथ ‘मूड नईखे’ ‘पायल सॉन्ग’ और डर लागे सटला पS जैसे अन्य मनोरंजक सॉन्ग रिलीज किए जा चुके है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment