Khesri Lal Yadav के लटक जईब हुआ सुपरहिट Akanksha Puri ने दिखाया हॉट अंदाज

यदि आप भी भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसरी लाल यादव (Khesri Lal Yadav) के फैन है तो जरूर उनके गाने को पसंद करते होंगे इस समय उनके भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री मे नए-नए गाने रिलीज हो रहे है लेकिन एक्टर के एक गाना ने यूट्यूब पर तूफान ला दिया है। जो स समय इंटरनेट पर बवाल काट रहा है। गाने मे बेहतरीन आवाज खेसरी लाल यादव और शिल्पी राज की है। जो इस समय उनके इस गाने 76 मिलियन के साथ सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है।

लटक जईब गाना हुआ सुपरहिट

Video Credit: Boka Music

लटक जईब गाने मे जिस तरह से डायरेक्टर ने किरदार को एंटरटेनर के उदेश्य से दिखाया है उसे जनता खूब पसंद कर रही है। गाने के जबरदस्त बोल और खेसरी लाल के साथ शिल्पी राज की खूबसूरत आवाज जो गाने मे लय पैदा कर रही है। साथ ही सॉन्ग मे जिस तरह से खेसरी लाल के साथ आकांक्षा पूरी ने अपनी डांस परफॉरर्मेंस दिखाई है लोग उसे बार-बार देख रहे है। क्योकि आकांक्षा का गाने मे रोमांटिक अंदाज लोगो को अपनी और आकर्षित कर रहा है। जिनकी शानदार कैमिस्ट्री को भी दर्शको की तरफ प्रशंसा मिली है।

गाने का वर्णन करे तो, आप देख सकते है शुरुआत मे ये गाना रोमांटिक दृश्य को दर्शा रहा है। एक्ट्रेस आकांक्षा पूरी रोमांटिक अंदाज मे खटिया पर लेती हुई नजर आ रही है साथ मे खेसरी लाल यादव खटिया के नीचे दिख रहे है। इस सीन को लोग बार-बार देख रहे है। गाने मे आकांक्षा अलग-अलग साड़ी अपने जलबे बिखेर रही है।

फैंस के लिए एंटरटेनर साबित हुए ये गाना

जो लोग भोजपुरी गानो को सुनना पसंद करते है उन्हें पता होंगा कि, खेसरी लाल और शिल्पी राज की जोड़ी को लोग कितना प्यार देते है ये जोड़ी पिछले कई सालो से हिट पे हिट गाने देती हुई आ रही इन दोनों ने इस साल भी अपने नए गानो से धूम मचाया है। ऐसे मे 9 नवंबर 2024 को रिलीज हुआ ‘लटक जईब’ लोगो को अब तक मनोरंज कर रहा है। दर्शको की बेहतरीन रिस्पांस की बजह ये गाना अब हिट हो चुका है जिसने अब तक 7 करोड़ से ज्यादा व्युज बटोर लिए है।

लटक जईब गाने की टीम

जानकारी के लिए बता कि, इस हिट गाने के बोल कृष्ण बेदर्दी ने लिखे है जिन्हें दर्शक खूब पसंद का रहे है तो वही शानदार म्यूजिक विनय विनायक ने दिया है। साथ ही लटक जईब गाने को डायरेक्ट और कोरियोग्राफ की कमान लक्की विश्वकर्मा ने संभाली है। जबकि इसे प्रोड्यूस कृष्णा बेदर्दी ने किया हैं। ये शानदार गाना Boka Music यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। आप भी लटक जईब सॉन्ग को सुनकर मजा ले सकते हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment