Bhojpuri Viral Song: khesri lal yadav का ‘निम्बू खरबूज़ा’ सॉन्ग मे सपना चौहान के हॉट अंदाज ने चलाया जादू

Bhojpuri Viral Song: खेसरी लाल यादव (Khesri Lal Yadav) अपने आवाज से ही नहीं बल्कि अपने रोमांटिक अंदाज से भी लोगो को दीवाना बना देते है जो इस समय उनका पुराना सॉन्ग बना रहा है। जिसने सोशल मीडिया पर फिर से अपनी जाले फसा रखा है जी हा दरअसल खेसरी लाल और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस सपना चौहान का रोमांटिक सॉन्ग ‘निम्बू खरबूज़ा भईल 2’ का नशा दर्शको पर उतरने का नाम नहीं ले रहा है। लोगो को आकर्षित कर रहा ये सॉन्ग इंटरनेट पर धूम मचाए हुए है। जो व्युज के मामले मे भी रिकॉर्ड तोड़ रहा है।

खेसरी लाल का ‘निम्बू खरबूज़ा भईल 2’ सॉन्ग जीत रहा दिल

Video Credit: West Bhojpuri

भोजपुरी इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर Khesri Lal Yadav जिनके गानो का जादू फैंस के सर चढ़कर बोलता है। ये साल भी उनके म्यूजिक एल्बम के लिए बेहतर साबित हुआ है जो अब तक नई सॉन्ग से गर्दा उड़ा चुके है। दर्शको के जबरदस्त प्यार के कारण करोड़ो व्युज बटोरे है जो हाल ही रिलीज हुआ ‘शाम है धुआं धुआं’ सॉन्ग ये काम कर रहा है। जो ट्रेंड मे है लेकिन इसके अलाबा उनका एक साल पुराना सॉन्ग अभी भी लोगो को पसंद बने हुए है। जो इतिहासिक व्युज के साथ है। ‘निम्बू खरबूज़ा भईल 2’ सॉन्ग इस समय लोगो को बढ़ी संख्या मे अपनी और खीच रहा है। जिसे आप West Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर देख सकते है।

खेसरी और सपना चौहान का हॉट अंदाज ने लूटी महफिल

यदि Khesri Lal Yadav का नया रोमांटिक सॉन्ग रिलीज होते ही हिट की गारंटी होता है जो हम इस साल भी देख चुके है। ऐसे मे ‘निम्बू खरबूज़ा भईल 2’ सॉन्ग ने भी सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है जिसकी बजह खेसरी और सपना की रोमांटिक कैमिस्ट्री जिसने लोगो को आकर्षित करने मे कोई कसर नहीं छोड़ी हैं। जिसमे सपना चौहना के हॉट अंदाज ने इंटरनेट पर महफिल लूट ली है। ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी इस एक्ट्रेस ने अपने म्यूजिक एल्बम मे अपने हुस्न के जलबे बिखेरे है।

गाने की शुरुआत ‘निम्बू खरबूज़ा’ के साथ होती है जिसके बाद खेसरी और सपना का डांस शुरू होता है लेकिन गाने मे रोमांस 1 मिनट बीत जाने के बाद होता है जिसमे खेसरी लाल और सपना चौहान एक दूसरे चिपकते हुए नजर आ रहे है।

लिरिक्स और संगीत बना रहा गाने को और खास

ये रोमांटिक सॉन्ग इन दोनों के हॉट अंदाज के अलाबा अपने लिरिक्स और संगीत से भी इस सॉन्ग ने लोगो के दिल जीतने मे कोई कसर नहीं छोड़ी है। क्योकि लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी के है। जिनके बोल पहले भी दर्शको के बीच मे कमाल दिखे चुके है तो वही कई हिट गाने मे म्यूजिक दे चुके आर्या शर्मा ने इस बार भी अपने संगीत से इस सॉन्ग को खास बनाया है। गाने को खेसरी और करिश्मा कक्कर ने गया है।

गाना का निर्माण और रिकॉर्ड तोड़ व्युज

बता दे कि, लोगो के दिल जीत रहा ये सॉन्ग जिसकी बजह स्क्रीन पर नजर आ रही कोरियोग्राफी और इसका डायरेक्शन जो लक्की विश्वकर्मा का है। जिनका ये सॉन्ग यूट्यूब करोड़ो व्युज बटोर चुका है जी हा ‘निम्बू खरबूज़ा भईल 2’ को अब तक 45 करोड़ बार देखा चुका जा चुका हैं।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment