Khesri Lal Yadav Komal Singh Song: सुपरस्टार खेसरी लाल जिनके नए गाने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते है कल 18 अप्रैल को उनका लेटेस्ट सॉन्ग रिलीज हो चुका है। जो काफी रोमांटिक सॉन्ग जिसमे कोमल सिंह और खेसरी लाल का बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है ये गाना ‘मूड नइखे’ (Mood Naikhe) नाम के टाइटल से West Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ हुआ जो आते इंटरनेट पर छा चुका है। जिसकी बजह इन दोनों कलाकारो का बोल्ड अंदाज जो आपको मदहोस कर देगा, जिसे दर्शक बार-बार प्ले करके देख रहे है ये सॉन्ग खेसरी लाल और शिल्पी राज की आवाज मे है। जो हमेशा से दर्शको पंसदीदा जोड़ी रही है।
गाना का संगीत और लिरिक्स को लोगो ने किया पसंद
खेसरी लाल जिनका हाल ही मे ‘दार लागे साटला पS’ सॉन्ग रिलीज हुआ था। ऐसे मे फिर से कोमला सिंह के साथ ‘मूड नइखे’ गाने को लेकर आए जो आते ही छा चुका है जिस तरह से ‘मूड नइखे’ बोल लिखे गए है वो दर्शको को खूब पसंद आ रहे है साथ ही इस गाने मे आर्य शर्मा का संगीत जो इस म्यूजिक एल्बम को और शानदार बना रहा है। साथ ही खेसरी लाल और शिल्पी राज ने जिस तरह से इसके बोल के अनुसार गाया है वो दर्शको के लिए एंटरटेन साबित होने वाला है।
खेसरी लाल और कोमल सिंह के बोल्ड अंदाज ने गाने मे डाली जान
Video Credit: West Bhojpuri
ये जोड़ी हमेशा से अपने रोमांटिक किरदार से से लोगो के दिल जीते है हाल मे रिलीज हुआ ‘पायल’ सॉन्ग मे भी इनकी जबरदस्त रोमांटिक कैमिस्ट्री देखी गई थी। तो वही ‘मूड नइखे’ सॉन्ग मे भी इनका बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है। जिसमे ये दोनों एक दूसरे से चिपकते हुए दिख रहे है जिसकी बजह अब ये यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है।
आप देख सकते है खेसरी लाल जबरन एक्ट्रेस के साथ चिपकते हुए नजर आ रहे है। जिसके लिए एक्ट्रेस तैयार नहीं है पर बाद मे ये दोनों फुल रोमांस के साथ दिख रहे है Mood Naikhe Song मे ये पति पत्नी के रोल मे हैं जिसमे खेसरी टी- शर्ट और शर्ट पहने दिख रहे है तो वही एक्ट्रेस साड़ी मे नजर आ रही है।
विडियो डायरेक्शन और शानदार कोरियोग्राफी
लक्की विश्वकर्मा का डायरेक्शन लोगो को काफी पसंद आता है ऐसे मे ‘मूड नइखे’ सॉन्ग को जिस तरह से डायरेक्ट किया है वो कमाल का है साथ ही इनके द्वारा की गई उत्तम कोरियोग्राफी जो गाने मे जान डाल रही है। इसके लोकेशन भी खूबसूरत जिसे घर मे ही फिल्माया गाया है। इसके अलाबा राहुल यादव रोक्षी की डीओपी और आनंद कुमार की एडटिंग जिसने और शोभा बढ़ाना का काम किया है।
मूड नइखे को मिले इतने व्युज
खेसरी लाल और कोमल सिंह का ‘मूड नइखे’ सॉन्ग कल सुबह के समय West Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था। जहा इसे अब तेजी से व्युज मिलना स्टार्ट हो चुके है। मूड नइखे ने अब तक 7 लाख 31 हजार से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए है।
ये भी पढ़े…
- Arvind Akela Kallu और Ankita Pandey का नया गाना ‘जाहरिया लागेलु ये दानिया’ रिलीज होते हुआ वायरल
- Bhojpuri New Song: कल पवन सिंह और खेसरी लाल यादव के नए गाने यूट्यूब पर करेंगे तंडब, इतने बजे होंगे रिलीज
- Bhojpuri Video: पवन सिंह और आस्था सिंह ने ‘राजा जी’ गाने मे मचाया धमाल देखे विडियो

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।