Bhojpuri Song: दर्शको को हर गाने से एंटरटेन करने वाले ट्रांडिंग स्टार खेसरी लाल (Khesri Lal Yadav) जिनके अक्सर सॉन्ग ट्रेंड मे बने रहते है। लेकिन उनका पुराना सॉन्ग इस समय दर्शको को फुल मनोरंजन दे रहा है। दरअसल ये गाना कोई और नहीं बल्कि 2023 मे रिलीज हुआ ‘आम के स्वाद’ है जिसका स्वाद अब दर्शको पर सर चड़कर बोल रहा है। गाने के लिरिक्स हो या फिर रानी का हॉट अंदाज लोगो खूब पसंद आ रहा है।
खेसरी लाल यादव का सॉन्ग हुआ वायरल
सुपरस्टार Khesri Lal Yadav जिनके नए म्यूजिक एल्बम लोगो अक्सर यूट्यूब पर ट्रेंड होते है। जहा कल उनका ‘बिगड़ जाई का’ सॉन्ग रिलीज होने वाला है लेकिन इससे पहले उनका पुराना सॉन्ग सोशल मीडिया पर लोगो को खूब एंटरटेन कर रहा है। ये गाना वायरल हो चुका है जिसमे खेसरी लाल और रानी का जबरदस्त अंदाज देखने को मिला है। गाना का टाइटल ‘आम के स्वाद’ है जिसे आप Wave Music Studio यूट्यूब चैनल पर देख सकते है।
खेसरी और रानी के हॉट अंदाज ने गानो को बनाया सबसे खास
बता दे कि, ये एक रोमांटिक सॉन्ग है जिसमे आपको रानी हॉट ड्रेस मे आपको मोबाइल स्क्रीन पर बांधे रखेंगी। जी हा खेसरी लाल कई भोजपुरी हसीनाओं के साथ म्यूजिक एल्बम मे रोमांस कर चुके है। ऐसे मे पुराने सॉन्ग मे रानी के साथ इनकी कैमिस्ट्री दर्शको के दिल जीतने मे कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
गानो को बेहतर से तरह से डायरेक्ट किया गया है आप देख सकते है शुरुआती मे जहा खेसरी लाल अपने दोस्तो के साथ गाँव मे तास खेलते नजर आ रहे है तो वही रानी देशी अंदाज मे शॉर्ट ड्रेस मे ठेले के साथ आम बेचती नजर आ रही है। जिनकी खूबसूरती और हॉट अंदाज को देखते हुए गाँव के लड़के उसके पीछे पड़ जाते है। जिसके बाद खेसरी लाल आम खाते नजर अरहे है। तब इस गाने की डांस परफॉरर्मेंस शुरू होती है।
गाने मे कमाल के लिरिक्स और संगीत
इस रोमांटिक गाने को खास बनाने की बजह अभिनव प्रताप सिंह के लिरिक्स भी है जी हा ‘आम के स्वाद’ सॉन्ग के बोल भी दर्शको को एक अलग ही मजा दे रहे है। जिसे खेसरी और शिल्पी राज ने गया है। साथ ही प्रियांशु सिंह का संगीत जो हर गाने मे अपने संगीत से लोगो अपना बना लेते है। इस गाने मे भी उनका संगीत का कमाल का है।
आम के स्वाद सॉन्ग 15 करोड़ व्युज के पार
पवन पाल द्वारा निर्देशित ‘आम के स्वाद’ जिसका टेस्ट लोगो को खूब पसंद आ रहा है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस भोजपुरी सॉन्ग ने 15 करोड़ से ज्यादा व्युज हासिल कर लिए है। जी हा जो अब तक ‘आम के स्वाद’ 15 करोड़ 47 लाख से ज्यादा वार देखा जा चुका है।
ये भी पढ़े…
- Bhojpuri New Song: खेसरी लाल यादव और कल्लू अपने नए गाने से धूम मचाने के लिए, जाने रिलीज डेट
- Bhojpuri Movie Godfather फर्स्ट पोस्टर हुआ रिलीज, खेसरी लाल के रोल ने किया फैंस एक्साइटेड
- Pawan Singh का ऑपरेशन सिंदूर पर बना सॉन्ग हुआ रिलीज

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
