ऋतिक रोशन की कृष 4 देखने के लिए हो जाए तैयार

Krrish 4 Update: कृष 4 का इंतेजार करने वाली ऑडीयंस के लिए खुश खबरी आ गई हैं। जी हा दोस्तों फिर से ऋतिक रोशन कृष बनने के लिए तैयार है। जिसे खुद एक्टर के पिता राकेश रोशन ने कृष 4 को लेकर एक ऑफिसयल अपडेट दी हैं। आइए जानते हैं उन्हों ने इस प्रोजेक्ट के बारें मे क्या हैं।

krrish 4 update

डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राकेश रोशन पिछले कुछ दिनों से उनकी चर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही हैं। इसकी बजह 1995 मे आई ब्लॉकबस्टर फिल्म करण अर्जुन हैं। जिसे इसी महीने फिर 22 नवंबर को फिर से रिलीज किया जा रहा हैं। सलमान खान और शाहरुख खान की इस फिल्म ने उन दिनों खूब पैसा छापा, इसे राकेश रोशन ने बनाया था। इसी बीच राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू मे कृष 4 की अपडेट दी ही साथ ही रिटायरमेंट की बात भी कही हैं। आइए जानते इन्हों क्या हैं।

ऋतिक रोशन की कृष 4 अनाउंसमेंट

कृष 4 जिसका इंतजार हर ऑडीयंस कर रही हैं। क्योकि इसके पिछले भागों यूथ ऑडीयंस की तरफ से काफी प्यार मिला था। इसका लास्ट भाग कृष 3 साल 2013 मे आया था। जो अब 11 साल हो गए हैं। हर साल इसके अगले पार्ट कृष 4 पर खबरे आती रहती है। की ऋतिक रोशन इस ड्रीम प्रोजेक्ट बनाने के लिए हॉलीवुड डायरेक्टर की तलास मे हैं। लेकिन कई सालो के बाद भी इसके डायरेक्टर की तलास चल रही हैं। इसी बीच राकेश रोशन ने कृष 4 बनाने की पुष्टि कर दी हैं। वे इसे प्रोड्यूस करने वाले हैं।

krrish 4 update
krrish 4 update

कृष 4 बनाने की पुष्टि

दरअसल राकेश रोशन ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू मे कृष 4 और अपने रिटायमेंट को लेकर खुलासा किया हैं। जब उनसे पूछा गया की अगली फिल्म कौन सी डायरेक्ट करने वाले है। इस पर राकेश रोशन ने साफ मना कर दिया की मे आगे किसी फिल्म का डायरेक्ट नहीं करूंगा, लेकिन उन्हों ने कृष 4 बनाने की बात कही जिसकी घोषण वे जल्द करने वाले हैं। इससे पहले राकेश रोशन ऋतिक के साथ इन फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं। फाइटर, बैंग बैंग, और वॉर

Krrish 4 Release Date (कृष 4 कब रिलीज होंगी)

कई सालो से इस एक्शन साइंस फिक्शन फिल्म के लिए दर्शक देखने के लिए काफी बैताब हैं। हर साल इसके बनने की खबर चलती रहती हैं। लेकिन अब इसके मेकर्स ने जल्द ही इसकी अनाउंसमेंट करने की बात कही हैं। जानकारी के लिए बता इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी की शुरुआत राकेश रोशन ने अपने बेटे ऋतिक रोशन के साथ कोई मिल गया से की थी। जिसे 2003 मे रिलीज किया गया था।

इसकी महत्वपूर्ण सफलता को देखकर 2006 मे कृष और 2013 मे कृष 3 बनाई जिसे दर्शको ने इस सीरीज की तीनो फिल्मों को काफी पसंद किया हैं। ऐसे मे मेकर्स कृष 4 बनने के लिए कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं। इसकी रिलीज डेट को कोई जानकारी नहीं हैं। लेकिन वे जल्द ही कृष 4 की अनाउंसमेंट करेंगे।

ऋतिक रोशन का वर्क फ्रंट

ऋतिक रोशन की आने फिल्मों के बात करें तो, उनके पास ‘वॉर 2’ जिसे बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा हैं। जिसमे उनके साथ एक्शन करते नजर आएंगे साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इसमे दोनों सितारों के बीच कमाल के एक्शन सीन होने वाले हैं। ऋतिक रोशन की ये फिल्म अगले साल 4 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों मे रिलीज होंगी, फ़िहलाल कृष 4 की अपडेट के बाद दर्शको की एक्साइमेंट और ज्यादा बढ़ चुकी है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment