युवाओं का सपना साकार, सिर्फ 25,000 में घर लाए नई KTM 250 Duke बाइक

दोस्तों भारतीय बाजार में स्पोर्ट बाइक का KTM 250 Duke अलग ही रुतबा हैं हर कोई युवा इस बाइक को अपने घर लाना चाहता हैं। जिसके कारण स्पोर्ट बाइक की बिक्री में भी तेजी आई है। लेकिन कुछ युवा ज्यादा महंगी होने के कारण वें अपनी मनपसंद बाइक नहीं खरीद पाते हैं। ऐसे में KTM 250 Duke एक बेहतरीन बाइक होंगी जिसकी कीमत काफी कम होने वाली हैं।

जी हा दोस्तों KTM 250 ड्यूक जोकि भारतीय युवा की सबसे पोपुलर कार फेवरेट बाइक हैं। इस बाइक को अपना बना ने के लिए आपको केवल 25000 रुपए की डाउन पेमेंट देनी होंगी। इसके लिए आपको इसके फाइनेंस प्लान के बारें में जानना होंगा साथ ही हम इसके फीचर्स और माइलेज के बारें मे भी आपको जानकारी देंगे।

KTM 250 Duke Features

दोस्तों बात करें स्पोर्ट बाइक की तो भारतीय बाजार में कई बाइक आपको मिल जाएंगी जिसमे आपको कई बड़े नाम मिल जाएंगी उन्हीं में से एक हैं KTM 250 Duke जिसे युवा इसकी आकर्षक लुक और बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए जानते हैं। ये ऑस्ट्रेलियन बाइक भारत में काफी पॉपुलर है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स

KTM 250 Duke में वें सभी एडवांस फीचर्स मिल जाएंगे जो एक स्पोर्ट बाइक में होने चाहिए और साथ ही इसमे दूसरी बाइक की तुलना में नए और लेटेस्ट फीचर्स मिलने वाले है। जैसी की इस बाइक में ऑडोमीटर, स्पिडोमीटर, रियल टाइम माइलेज, साथ ही 6 मैनुअल गियर संख्या के साथ कॉल अलर्ट, फ्रंट और रियर मे डिस्क ब्रेक, एसएमएस अलर्ट कंफटेर्बल सीट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, और स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ ईधन गेज जैसे अन्य फीचर्स कंपनी द्वारा देखने को मिल रहे हैं।

ये भी पढ़े…Honda Activa 7G के ग्राहको के लिए बड़ी खुसखबरी, इस दिन लॉन्च, कीमत होंगी सबसे कम

ktm 250 duke
ktm 250 duke

KTM 250 Duke का परफॉरमेंस

दोस्तों यदि बात की जाए इसमे मिलने वाले बेहतरीन परफॉरमेंस माइलेज और इंजन की तो कंपनी द्वारा इसमे कमाल का KTM 250 Duke में 250 सीसी का सिंगल सिलेंडर ईयर ओल्स इंजन का इस्तेमाल हुआ हैं। ये बेहतरीन इंजन बीएचपी की अधिकतम शक्ति के साथ 17 एनएम अधिकतम टोर्क उत्पन्न करता हैं। यही कारण हैं कि, इस बाइक की परफॉरमेंस काफी अच्छी होती हैं। साथ ही इस गाड़ी के माइलेज की बात करें तो इसमे इस बाइक में 32 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज मिल जाएंगा।

KTM 250 Duke Price

अगर बात करें इसकी कीमत की तो इस KTM 250 Duke का प्राइस भारतीय बाजार में बर्तमान में ऑन रोड कीमत के साथ 2,74,000 रुपए हैं। लेकिन जैसी की हमने ऊपर भी बताया कि, इसे आप 25,000 हजार में घर ला सकते है। वों भी फाइनेंस के तौर पर इस बाइक के लिए आप को 25 हजार की डाउन पेमेंट करनी होंगी,

इसके बाद फिर आपको 12% ब्याज की दर पर 9,441 रुपए की मंथली ईएमआई (EMI) अगले तीन साल तक भरनी होंगी। तो यदि आप भी कोई स्पोर्ट बाइक लेने की सोच रहे तो KTM 250 Duke परफॉरमेंस, शानदार लुक और दमदार इंजन के साथ आपके लिए अच्छी होंगी।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment