Salman Khan अपनी जान चाहते हैं तो मांगे मंदिर मे माफी, नहीं तो जान से मर देगे।

Loren Bishnoi: बॉलीवुड भाईजान सलमान खान (Salman Khan) के लिए ये समय खाफी खराब चल रहा हैं। जब से उनके दोस्त रहे चुके बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई तब से एक्टर की जान को ख़तरा मंडरा रहा हैं। उन्हें पिछले कई महीनो से जान से मारने वाली धमकी मिल चुकी हैं। ऐसे मे एक बार फिर से सलमान खान को धमकी मिली हैं।

Salman Khan की जान को खतरा

सलमान खान और Loren Bishnoi की दुश्मनी सभी को पता ही है। ये दुश्मनी तब से हैं जब Salman Khan का नाम काला हिरण शिकार मामले मे आया हैं। तब से लेकर बिश्नोई समाज के लोगो की दुश्मनी सलमान खान से हैं। ऐसे मे कई बार बार विश्नोई समाज से आने वाले लॉरेंस बिश्नोई की गैंग सलमान खान को जान से मारने की धमकी देती रहती है। जहा ये मामला कुछ पिछले कुछ सालो तक तो, शांत था।

लेकिन जब Loren Bishnoi गैंग ने उनके दोस्त बाबा सिद्दीकी को गोली मारी थी। तब ये मामले और भी ज्यादा गर्म हो गया हैं। उनकी हत्या के बाद सलमान खान को पहले से ज्यादा धमकी मिल रही हैं। ये धमकी सलमान खान की जान को लेकर हैं।

फिर मिली Salman Khan को जान से मारने की धमकी

खबरों के अनुसार Salman Khan को फिर से लॉरेंस बिश्नोई द्वारा जान से मरने की धमकी दी गई हैं। ये धमकी भरा मैसेज लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मिला हैं। उस मैसेज मे उसने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताया है। उसने कहा की यदि सलमान खान अपनी जान चाहते है तो। वे माफी मांग ले मंदिर मे जाकर, अन्यथा 5 करोड़ रुपए दे नहीं तो, उन्हें जान से मार देंगे, लॉरेंस बिश्नोई गैंग आज भी एक्टिव है।

इससे पहले कई बार धमकी मिल चुकी हैं।

जानकारी के लिए बता दे की, ये सलमान खान के साथ पहली बार नहीं हुआ है। उन्हें इससे पहले कई बार इस तरह के मैसेज मिल चुके हैं। जिसमे कुछ लोग उन्हें 5 करोड़ रुपए की मांग और न देने पर उनकी जान को खतरा बता रहे, ये मैसेज लॉरेंस बिश्नोई के नाम से आ रहे हैं। जिसमे वे खुद को उनकी गैंग का बता रहे है।

अभी हाल मे एक युवक ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताते हुए, पुलिस को एक व्हाट्सएप मैसेज किया था। जिसमे उसने सलमान खान और Loren Bishnoi की दुश्मनी की खत्म करने के लिए 5 करोड़ रुपए की मांग की थी। वे खुद को लॉरेंस विश्नोई का आदमी बता रहा था।

लेकिन पुलिस ने इस पर तेजी से एक्शन लिया तो, इस युवक को पकड़ लिया गया था। झारखंड के इस युवक ने कहा था की, गलती से वो मैसेज वो चला गया था। उसने इस के लिए पुलिस और सलमान से भी माफी मांगी थी।

Salman Khan सुरक्षा के बीच मे कर रहे काम

बता दे की भले ही, Salman Khan को जान से मरने को धमकी मिल रही हो लेकिन उन्हों ने कभी भी काम को टाला नहीं, जहा उन्हों ने तमाम सुरक्षा के बीच मे बिग बॉस की शूटिंग और अपनी आने वाली मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ की भी शूटिंग कर रहे हैं। वे लगातार अपनी फिल्मों जुड़े काम के लिए बाहर जाते रहते हैं। इसके लिए सलमान को कड़ी सुरक्षा दी गई हैं। बता दे की ‘सिकंदर’ अगले साल 2025 मे रिलीज होंगी। जिसमे रश्मिका मंदाना और सुनील शेट्टी भी हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment