Lokah Chapter 1 Box Cffice Collection Day 15: 30 करोड़ी फिल्म ने 800 करोड़ कमाने वाली छावा को चटाई धूल

30 करोड़ की मलयालम फिल्म ने बॉक्स ऑफिस इतिहास रच दिया है। इस सुपरहीरो फिल्म को दर्शकों द्वारा इतना प्यार मिल रहा है कि, 800 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म ‘छावा’ भी इससे पीछे हो चुकी है। दरअसल पिछले 2 हफ्तों से रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही लोका चैप्टर 1 अपनी कहानी से लोगों पर ऐसी छाप छोड़ी की सिर्फ भारतीय दर्शक ही नहीं ये मलयालम फिल्म विदेशी लोगों को भी काफी पसंद आ रही चलिए जानते है इसने छावा को कैसा पछाड़ा साथ ही आज Lokah Chapter 1 Day 15 Collection कितना कर रही है।

Lokah Chapter 1 Collection- आज 100 करोड़ के पार

दुलकर सलमान द्वारा उत्पादित फिल्म जिसमे फ़ीमेल एक्ट्रेस लीड रोल में नजर आई है। जिन्होंने सुपरहीरो का रोल निभाया है। ये किरदार कल्याण प्रियदर्शन ने निभाया है। जबकि अन्य मुख्य भूमिकाओं में सैंडी, नस्लेन नजर है। जिनकी शानदार एक्टिंग और डोमिनिक अरुण के डायरेक्शन ने इस फिल्म को साल 2025 की मलयालम सिनेमा की चौथी सबसे अधिक कमाउ फिल्म बना दिया है। जिसका जादू देश से बाहर विदेशों में भी देखा जा रहा है।

100 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म

कुल 30 करोड़ से बनी लोका चैप्टर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए 100 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। जो लगभग 3 करोड़ पीछे है। दरअसल कल की कमाई भले ही लोका चैप्टर 1 कम रही है किन्तु इसने 4.35 करोड़ का तगड़ा कलेक्शन है। हालांकि 13वें दिन की तुलना में 14.71% गिरावट है। मंगलवार को 5.1 करोड़ कमाए थे। ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार लोका चैप्टर 1 की कमाई 14 दिनों से 97.85 करोड़ रुपये की हो चुकी है।

Lokah Chapter 1 Box Cffice Collection Day 15

Lokah Chapter 1 Box Cffice Collection Day 15

आज दुलकर सलमान की मलयालम फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को टच कर रही है। जिसकी कमाई की शुरुआत हो चुकी है। दरअसल आज 15वां दिन जहा लोका चैप्टर 1 की कमाई 3 करोड़ के पार जाने वाली है। जिससे रात तक 100 करोड़ को टच कर लेगी। आज 15वें दिन लोका चैप्टर 2 ने 1.27 करोड़ की कमाई की।

डेभारतीय नेट कलेक्शन
वीक 154.7 करोड़ रुपये
डे 97.65 करोड़ रुपये
डे 1010 करोड़ रुपये
डे 1110.15 करोड़ रुपये
डे 125.9 करोड़ रुपये
डे 135.1 करोड़ रुपये
डे 144.35 करोड़ रुपये
डे 153.85 करोड़ रुपये
टोटल कमाई101.70 करोड़ रुपये

300 करोड़ी फिल्म ने छावा को चटाई धूल

तेज रफ्तार के साथ दोड़ रही 30 करोड़ी फिल्म ने 2025 की सबसे कमाउ फिल्म छावा को पछाड़ा दिया है। दरअसल विदेशी बॉक्स ऑफिस पर छावा (91 करोड़ रुपये) से लोका चैप्टर 1 आगे निकल चुकी है। क्योकि इस मलयालम फिल्म का विदेशी कलेक्शन 94 करोड़ का हो चुका है। जिससे वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी डोमिनिक अरुण के निर्देशन में बनी ये फिल्म 203.25 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

Disclaimer: ध्यान दे लोका चैप्टर 1 के कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment