Maalik Box Office Collection Day 1: ‘मालिक’ पहले दिन कर रही बम्पर कमाई, जानिए हिट या फ्लॉप

Maalik Box Office Collection Day 1: फायनली राजकुमार राव फिर से बड़ी स्क्रीन पर नजर आ चुके है। उनकी पिछली फिल्म को रिलीज हुए दो महीने भी नहीं हुए किन्तु राजकुमार अक्षय कुमार की तरह फिर से अपनी बड़ी फिल्म को लेकर आ चुके है। दरअसल ट्रेलर से सकारात्मक चर्चा बटोर ने वाली बहुचर्चित फिल्म ‘मालिक’ आज 11 जुलाई को वर्ल्डवाइड रिलीज हो चुकी है।

जिस तरह से ट्रेलर से इस फिल्म को लेकर पॉज़िटिव चर्चाएं हो रही थी। ठीक वैसी ही रिलीज के बाद इसका जबरदस्त माहौल देखने को मिल रहा है। यानि ‘मालिक’ को अच्छे रिव्यू मिलते नजर आ रहे है। जिससे ये ओपनिंग डे बेहतरीन प्रदर्शन करती दिख रही है। आज इसका थिएटर में पहला दिन चलिए जानते है Maalik Day 1 Collection कितना होना होने वाला है।

Maalik Box Office Collection

अपने करियर के सात वे स्थान पर अभिनेता राजकुमार राव जो लगतर अपनी सफलता को इंजॉय कर रहे है। जो उनकी शानदार एक्टिंग को भी दर्शता है। साल 2024 में रिलीज हुई स्त्री 2, विक्की विद्या का वो वाला विडियो और 2025 में भूल चूक माफ तक लगातार तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है। ऐसे में अब 2025 में दूसरी बार सफलता को दोहराने वाले है। संभावना तो ऐसी ही लग रही है। दरअसल उनकी बहुचर्चित फिल्म ‘मालिक’ को आज दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। ऐसे में आज ‘मालिक’ ओपनिंग डे पर शानदार कमाई की और संकेत दे रही है।

मालिक को मिल रहे शानदार रिव्यू

राजकुमार राव की ‘मालिक’ को जनता से बेहतरीन रिव्यूज मिलते नजर आ रहे है। अभी तक आम लोगों की तरफ से फिल्म को पहले दिन सकारात्मक रिस्पांस मिले है। जिसमे भावनात्मक कहानी के साथ राजकुमार राव का पहली बार एक्शन अवतार लोगों को पसंद आ रहा है। स्क्रीन पर उनकी एक्टिंग मजबूत रही है। जिसकी बजह पुलकित का डायरेक्शन भी है। जिन्होंनो एक्टर के किरदार को एक कमजोर संघर्षों के बाद एक प्रभावशाली व्यक्ति के रूप में परिवर्तन करके, एक बेहतरीन कहानी को बुना है। जो लास्ट तक बांधे रखने वाला है। आइए जानते है इसकी कमाई

Maalik Box Office Collection Day 1

ट्रेलर रिलीज के बाद मालिक का सोशल मीडिया पर काफी बज था। लेकिन पिछली कुछ दिनों में फिल्म का प्रमोशन बेहतर ढंग से नहीं किया गया, जिससे हाइप में कमी आई थी। लेकिन वो हाइप फिर से दर्शकों के बीच क्रिएट होने वाली क्योकि समीक्षकों की तरफ से मालिक को अच्छी रेटिंग मिली है। जिससे ओपनिंग डे पर हाल ही में रिलीज हुई काजोल की ‘माँ’ और मेट्रो इन दिनों को पछाड़ने वाली है।

दरअसल जो संभवना है भारतीय बॉक्स ऑफिस पर नेट में ‘मालिक’ का पहले दिन का कलेक्शन आज 3.75 करोड़ का हुआ है।

Maalik Box Office Collection Day 1
Maalik Box Office Collection Day 1 (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

Maalik Day Collection Day 1

DayIndian Net Collection
Day 13.75 करोड़ रुपये

मालिक फ्लॉप हुई या हिट

एक फिल्म के लिए महत्वपूर्ण सकारात्मक रिव्यू होते है जो उसकी बॉक्स ऑफिस यात्रा को दर्शाते है। कि, आगामी दिनों में फिल्म हिट कमाई करेंगी या फ्लॉप ऐसे में ‘मालिक’ दर्शकों को इंप्रेस करती दिख रही है। जिससे भले ही अपेक्षा के मुताबिक ये एक्शन थ्रिलर फिल्म पहले दिन 7 से 8 करोड़ को टच नहीं कर पा रही। लेकिन शुरुआती रिव्यू बता रहे है ‘मालिक’ आगामी दिनों में मोटी कमाई करेंगी, खास कर अगले 2 दिनों से, जिससे हिट की संभावना बढ़ जाएगी, क्योकि मालिक का बजट कथित तौर पर महज 50 से 60 करोड़ का है।

फिल्म के बारें में

150 मिनट से बनकर तैयार हुई, मालिक जिसमे पहली बार लीड एक्टर के साथ मानुषी छिल्लर नजर आई है। जिसमे प्रोसेनजीत चटर्जी, हुमा कुरैशी और सौरभ शुक्ल भी अहम रोल में है। फिल्म की कहानी में एक कमज़ोर संघर्षशील व्यक्ति पर आधारित है। जो बाद में ‘मालिक’ बन जाता है। इसकी कहानी को पुलकित ने निर्देशित किया है।

Maalik Box Office Collection Day 1 Worldwide

मालिक के पहले दिन की ओवरसीज रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

Disclaimer: लेख में कलेक्शन की रिपोर्ट Sacnilk.com के अनुसार बताई गई है। ध्यान दे आंकड़ो में बदलाव हो सकता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment