Maalik Box Office Collection Day 12: सैयारा के सामने राजकुमार राव की मालिक ने डाले हथियार जनिए टोटल कमाई

Maalik Box Office Collection Day 12: राजकुमार की राव की मालिक सैयारा के सामने हथियार डालती नजर आ रही है। दरअसल 11 जुलाई को रिलीज हुई ये एक्शन थ्रिलर फिल्म रोमांटिक म्यूजिकला ड्रामा फिल्म की आँधी के सामने चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रही है क्योकि क्रेज सैयारा को लेकर दर्शकों के कमाल का है। जिससे मालिक बॉक्स ऑफिस पर और मद्धम हो चुकी है। दरअसल इस गैंगस्टर फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके है। किन्तु राजकुमार की ये फिल्म 25 करोड़ से भी पीछे है। कल भी काफी बड़ा ड्रॉप आया है तो वही आज 11 वां दिन चलिए जानते है Maalik Day 11 तक कितना हो चुका है।

Maalik Box Office Collection डे 12 की रिपोर्ट के बारें में

फिल्म की लीड भूमिका में राजकुमार और मानुषी छिल्लर नजर आए थे। जिसकी कहानी एक गैंगस्टर पर केन्द्रित थी। जो एक सामान्य गरीब परिवार से आता है। किन्तु शुरुआत से ही उसका ख्याब मालिका (प्रभावशाली) व्यक्ति का होता है। ऐसे में गरीब परीस्थितियों के बावजूद राजकुमार का ये किरदार अवैध रास्ते पे चलकर अपनी लक्ष्य को हासिल करने में लगता है। ये कहानी दर्शकों पर छाप छोड़ने में कामयाब नहीं रही है। जिससे इसका कलेक्शन 25 करोड़ तक भी नहीं पहुंचा जबकि रिलीज़ हुए आज 12 दिन का समय हो चुका है।

सैयारा के सामने मालिक ने डाले हथियार

दरअसल जबसे अहान पांडे की फिल्म का आगाज हुआ है। तब से बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड फिल्म भी इसके सामने नतमस्त हो चुकी है। ऐसे में जहा राजकुमार की मालिक पहले से कमजोर थी। किन्तु अब इसके आंकड़े और कम हो चुके है। कल 11 वां था जहा मालिक ने मात्र 25 लाख रुपये ही कमाए, ऐसे में पहले हफ्ते से 21.2 करोड़ कमाए 8 वे दिन 51.85 ड्रॉप के साथ 65 लाख कमाए 9 वे दिन 75 लाख, 10 वे दिन 85 लाख जिससे सेकनिल्क के अनुसार भारत से नेट मालिक का 11 दिनों का कलेक्शन 23.88 करोड़ का हो चुका है।

Maalik Box Office Collection Day 12

हर दिन बॉक्स ऑफिस पर कमज़ोर पड़ रही मालिका का आज 12 वां दिन है। ऐसे में आज भी दर्शक बड़ी संख्या में ‘सैयारा’ के साथ नजर आ रहे है। जिससे राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म 12 वे दिन 40 लाख को टच कर सकती है। मालिक ने 12 वे दिन कमाए 35 लाख की कमाई की

Maalik Box Office Collection Day 12
Maalik Box Office Collection हुआ सुस्त (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

मालिक का डे वाइज़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Day 13.75 करोड़ रुपये
Day 25.25 करोड़ रुपये
Day 35.25 करोड़ रुपये
Day 41.75 करोड़ रुपये
Day 52.1 करोड़ रुपये
Day 61.75 करोड़ रुपये
Day 71.35 करोड़ रुपये
Day 80.65 करोड़ रुपये
Day 90.75 करोड़ रुपये
Day 100.85 करोड़ रुपये
Day 110.25 करोड़ रुपये
Day 120.35 करोड़ रुपये
टोटल कमाई24.05 करोड़ रुपये

मालिक का टिक पाना मुश्किल

मालिक के लिए लोगों को अपनी और आकर्षित करना दिन प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है। क्योकि कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। जिससे इस फिल्म के आगमी दिनों तक टिके रहना, मुश्किल भरा नजर आ रहा है। जो निर्माता के लिए घाटे का सौदा, क्योकि 24 जून को नए फिल्म रिलीज होगी है। फ़िहलाल देखन होगा, मालिक कब तक सिनेमाघरों में टिकने वाली है।

मालिक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 27.27 करोड़

Disclaimer: ध्यान दे Utsuk Khabar बॉक्स ऑफिस आंकड़े की पुष्टि नहीं करता है। इनमे अंतर और बदलाव हो सकता है। हालांकि कलेक्शन की रिपोर्ट इंडस्ट्री ट्रेकर सेकनिल्क के मुताबिक है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment