Maalik Box Office Collection Day 2: पहले दिन धीमी शुरुआत, किन्तु दूसरे दिन राजकुमार बन रहे बॉक्स ऑफिस के मालिक

Maalik Box Office Collection Day 2: राजकुमार राव की मालिक जिसको लेकर बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी ओपनिंग की उम्मीदों जताई जा रही थी। उसमे ये मूवी विफल रही है। दरअसल राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म ने कल अपना पहला दिन बॉक्स ऑफिस पर कंप्लीट किया है। जहा इसकी कमाई साधारण रही है। जो उनकी पिछली हिट फिल्म ‘भूल चूक माफ’ से भी बेहद कम हा। जबकि आज सेकंड डे पर ‘मालिक’ से काफी उम्मीदें है। जहा ये सिनेमाघरों को दर्शकों से भर कर सकती है। चलिए जानते है आज Maalik Day 2 Collection कितना करने वाली है।

Maalik Box Office Collection सेकंड डे की रिपोर्ट

पुलकित द्वारा निर्देशित फिल्म ने कल सिनेमाघरों में दस्तक दी है। जिसमे राजकुमार राव जबरदस्त एक्शन के साथ फिल्म में प्रभावशाली किरदार के साथ नजर आए है। जिनकी जोड़ी इस बार डायरेक्टर और निर्माता ने अक्षय कुमार की हीरोइन मानुषी छिल्लर के साथ बनाई है। फिल्म में इनका रोल प्रेमिका का है। जिसमे एक्ट्रेस लीड कलाकार राजकुमार के साथ रोमांटिक किरदार में नजर आई है, जिनकी जोड़ी ने पहले दिन धूम मचा दी है किन्तु बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत ली है।

मालिक रही ‘भूल चूक माफ’ से पीछे

राजकुमार राव की एक्शन थ्रिलर फिल्म जिसका बज दर्शकों के बीच में धमाकेदार ट्रेलर से क्रिएट हुआ था। हालांकि कई फिल्मों की बजह से मालिक का ओपनिंग डे कलेक्शन ओसत रहा है। जो अपेक्षित नहीं है। इतना ही नहीं ये मूवी पिछली हिट फिल्म ‘भूल चूक माफ’ और हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों से भी पिछड़ी है। जिसमे महिला प्रधान फिल्म भी शामिल है।

दरअसल कल सेकनिल्क के अनुसार ‘मालिक’ ने पहले दिन हल्की कमाई करते हुए मात्र 3.75 करोड़ भारत से नेट कलेक्शन है। जबकि उनकी मई में रिलीज हुई ‘भूल चूक माफ’ के ओपनिंग डे कलेक्शन 7 करोड़ से काफी पीछे है। साथ ही काजोल की फिल्म ‘माँ’ भी 4.65 करोड़ पहले दिन कमाई कर गई थी। फ़िहलाल आज इसका दूसरा दिन

Maalik Box Office Collection Day 2
Maalik Box Office Collection Day 2 (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

Maalik Box Office Collection Day 2

इस समय कई फिल्मों का दबादबा देखने को मिल रहा है। जहा हाउसफुल 5 लगभग सिनेमाघरों में होने वाली परंतु आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ की कमाई जारी है। साथ ही इसके साथ रिलीज़ हुई ‘आंखो की गुस्ताखियां’ और सुपरमैन जैसी अन्य फिल्म मालिक को शानदार कमाई करने से रोक रही है। परंतु आज कमाई में ग्रोथ नजर आई है। क्योकि फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले है। जिससे दूसरे दिन 5 करोड़ को टच कर सकती है। इंडस्ट्री ट्रेकर सेकनिल्क के अनुसार ‘मालिक’ ने सेकंड डे पर आज 5.25 करोड़ कमाए है।

शानदार सहकलाकारों से सजी फिल्म

50 करोड़ से बनकर तैयार हुई मालिक में सहकलाकार शानदार रोल में नजर आए है। जिसमे अनुभवी एक्टर सौरभ शुक्ला भी है। साथ अंशुमान पुष्कर, प्रसेनजीत चटर्जी और छोटे रोल में हुमा कुरैशी भी नजर आई है। फिल्म में लीड एक्टर का किरदार एक गैंगस्टर का है। इसे डायरेक्ट पुलकित ने किया है।

क्या है फिल्म की काहनी

ये फिल्म 80 के दशक की कहनी को दिखाती है। जिसमे एक गरीब व्यक्ति का बेटा मालिक बनने के सपने को देखता है। जन्म भले ही गरीब परिवार में हुआ हो, लेकिन मालिक बनने की भूख हमेशा उसकी आंखों में नजर आती है। जिससे वो गलत रास्ता भी अपनाता है। ऐसे में ये किरदार धीरे-धीरे एक प्रभावशाली व्यक्ति बन जाता है। इस भूमिका में ही राजकुमार राव नजर आए है। जिनका पूरी पिक्चर में पावरपुल रोल है।

Disclaimer: ध्यान दे कलेक्शन की रिपोर्ट हमारे द्वारा स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की गई है। कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment