Maalik Box Office Collection Day 5: वर्किंग डे मालिक सिमटी 2 करोड़ से नीचे, जानिए 5वें दिन का कारोबार

Maalik Box Office Collection Day 5: राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर को लेकर बनी मालिक जो प्रेम के साथ अपराध की दुनिया को दिखाती है। जिसकी काहनी स्क्रीन पर अब कमजोर पड़ती दिख रही है। ऐसा हम इसके बीते दिन और आज के शुरुआती प्रदर्शन को देखकर कह रहे है। जहा ‘मालिक’ ने संघर्ष करना स्टार्ट कर दिया है। दरअसल आज 5 वे दिन मालिक दर्शकों को टिकट घर तक लाने में ज्यादा कामयाब नहीं दिख रही है। चलिए जानते है मालिक आज 5 वे दिन कितना कलेक्शन कर रही है।

Maalik Box Office Collection

इस महीने में रिलीज हुई बॉलीवुड का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन ठीक नहीं रहा है। पिछले महीने के लास्ट में काजोल की ‘माँ’ फिल्म और अक्षय कुमार और प्रभास की ‘कन्नप्पा’ ने भी दर्शको को कुछ खास आकर्षित नहीं किया है। इसके अलाबा इस महीने रिलीज हुई ‘मेट्रो इन दिनों’ ने भी अब तक निराशाजनक कमाई की है। ऐसे में हाल ही में रिलीज हुई विक्रांत मैसी और राजकुमार की ‘मालिक’ भी पहले हफ्ते में संघर्ष करती दिख रही है।

दरअसल कल ‘मालिक’ का पहला वर्किंग डे था। जहा इसके कलेक्शन धड़ाम से नीचे आए है। जो 2 करोड़ को भी टच नहीं कर पाए जबकि कल मालिक का चौथा दिन था। जहा ये अच्छी पकड़ बना सकती थी। लेकिन दर्शकों का साथ नहीं मिला,

मालिक मूवी 4 दिनों की टोटल कमाई

पहले दिन 3.75 करोड़ रुपये की शुरुआत जो दिखाता है कि, दर्शकों के बीच में फिल्म की ज्यादा हाइप नहीं थी। लेकिन इस समय राजकुमार राव अच्छे फॉर्म में है तो, ऑडीयंस ने सिनेमाघरों का रुक किया, जिससे दूसरे दिन 1.50 करोड़ रुपये की बढ़त मिली कमाए 5.25 करोड़ रुपये, ऐसे में तीसरे दिन अपेक्षा थी। कि, ये मूवी दमदार ग्रोथ दिखाएंगी, किन्तु संडे को भी 5.25 करोड़ का सेम कलेक्शन किया, ऐसे में कल गैंगस्टर आधारित फिल्म का चौथा दिन था। जहा ये धड़ाम से नीचे आई है। कमाए कुल 1.75 करोड़ रुपये जिससे सेकनिल्क के अनुसार मालिक का चार दिनों भारतीय नेट कलेक्शन 16 करोड़ रुपये का हो चुका है।

Maalik Box Office Collection Day 5
Maalik Box Office Collection Day 5 (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

Maalik Box Office Collection Day 5

बीते दिन जो इसका प्रदर्शन रहा है। वो दिखाता है कि, लोगों का झुकाब मालिक को लेकर ज्यादा नहीं है। इस समय हॉलीवुड फिल्मों का दबादबा देखने को मिल रहा है। जिससे बॉलीवुड फिल्में की कमाई में कोई बड़ा उछाल देखने को नहीं मिल रहा, ऐसे में ‘मालिक’ पर भी असर देखने को मिला है। आज मालिक ने 5 वे दिन 2 करोड़ की कमाई की है।

गैंगस्टर बने राजकुमार राव की हुई थी तारीफ

पहली बार स्क्रीन पर एक्शन करते दिख राजकुमार जिन्होंने अपने किरदार के साथ लोगों के अनुसार शानदार दिखे है। सिनेमा प्रेमियों ने राजकुमार राव के इस एक्शन अवतार को भी स्वीकारा है। बता दे कि, राजकुमार के किरदार का नाम दीपक है। जो गरीब परिवार से निकलकर प्रभावशाली व्यक्ति बनने के लिए अपराध की और कदम बढ़ाता है। इस रोल में एक्टर बेहतर दिखे है। परंतु उसके बावजूद ‘मालिक’ का कलेक्शन 5 दिनों से 20 करोड़ के पार नहीं गया है।

Disclaimer: बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। Utsuk Khabar कलेक्शन की रिपोर्ट की जिम्म्देदारी नहीं लेता इसमे अंतर देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment