Maalik Box Office Collection Day 6: राजकुमार राव की मालिक के कलेक्शन में आया उछाल छाप डाले करोड़ो रुपये

Maalik Box Office Collection Day 6: एक्शन और लव रोमांटिक काहनी को दिखाती है। राजकुमार राव की ‘मालिक’ जिसने बॉक्स ऑफिस पर धीमी कमाई के साथ पकड़ बना रखी है। कल भी इसने ज्यादा ग्रोथ न दिखाई हो, किन्तु सामान्य कलेक्शन करते हुए टिकटघर में अपनी पकड़ जारी रखी है। कल राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर फिल्म ‘मालिक’ का 5 वां दिन था। जहा थोड़ी उछाल देखने को मिली, तो वही आज सिनेमाघरों में छटा दिन है चलिए जानते है मालिक छठे दिन कितनी कमाई कर ली है।

Maalik Box Office Collection डे 6 की रिपोर्ट

पुलकित द्वारा निर्देशित ‘मालिक’ जिन्होंने इस मूवी के लीड रोल के लिए फिर से राजकुमार राव को लिया था । इससे पहले 2017 में रिलीज हुई ‘बॉस डेड और अलाइव’ वेब सीरीज में दोनों एक साथ आ चुके है। जिसमे डायरेक्श के साथ राजकुमार के अभिनय काफी तारीफ हुई थी। ऐसे में एक बार फिर डायरेक्टर पुलकित और राजकुमार एक नई काहनी को लेकर आए है। जिसमे एक्टर ने एक गैंगस्टर का रोल बड़ी स्क्रीन पर निभाया है। इनका साथ फिल्म में मानुषी छिल्लर ने दिया है। दोनों की जोड़ी लोगों को पसंद आई है। यही कारण है कि, खराब शुरुआत के बावजूद मालिक मजबूत पकड़ बनाते हुए दिख रही है।

कल 5 वे दिन के कलेक्शन में आया उछाल

चौथे दिन फिल्म के कलेक्शन में तेजी से ड्रॉप आया था। फर्स्ट संडे को 5.25 करोड़ के बाद मंगलावर को मात्र 1.75 करोड़ के आंकड़े पर ही ये फिल्म सिमट चुकी थी। जो इसके खराब शुरुआत को दर्शाता है। क्योकि ओपनिंग कमाई 3.75 करोड़ की थी। हालांकि कल फिर भी ठीक रहा ये लाखों में नहीं गई, बल्कि बॉक्स ऑफिस सामान्य कमाई के साथ टिकी रही है। कल 5 वे दिन 2.1 करोड़ की नेट कमाई की है जो चौथे दिन 1.75 करोड़ से ज्यादा है। ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार ‘मालिक’ का 5 दिनों का नेट कलेक्शन 18.1 करोड़ का हो चुका है।

Maalik Box Office Collection Day 6
Maalik Box Office Collection Day 6 (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

Maalik Box Office Collection Day 6

राजकुमार राव की पिछली हिट फिल्म ‘भूल चूक माफ’ ने पहले हफ्ता में धमाल मचाकर सफलता का संकेत दिया था। क्योकि ये कॉमेडी फिल्म वर्किंग डेज में जबरदस्त प्रदर्शन के साथ दिखी थी, किन्तु ‘मालिक’ का प्रभाव वीक डेज ‘भूल चूक माफ’ की तरह देखने को नहीं मिल रहा है। आज भी ये साधारण ऑक्यूपेंशी के साथ है। जिससे कलेक्शन 2 करोड़ से नीचे रहेंगा, आज मालिक ने अपने छठे दिन कुल 1.60 करोड़ रुपये कमाए

ऐसा प्रदर्शन करेंगी तो, हो सकती विफल

बता दे कि, इसे वर्किंग डेज में थोड़ा और बेहतर कलेक्शन करना होगा, क्योकि मूवी अनुमानित तौर पर 50 करोड़ से बनी है। ऐसे में ‘मालिक’ का टोटल कलेक्शन का आंकड़ा भारत से 20 करोड़ के पार नहीं गया है। यदि फिल्म इस तरह की कमाई करेंगी, बॉक्स ऑफिस पर विफल हो सकती है। क्योकि दूसरे हफ्ते में ‘मालिक’ की टक्कर 2 बॉलीवुड फिल्मों (सैयारा, तन्वी द ग्रेट) से होने जा रही है। जिनकी चर्चा लोगों के बीच में पॉज़िटिव है। ऐसे में इन दो फिल्मों के बीच दूसरे वीकेंड से ठीक ठाक कमाई करनी है तो, इसे मजबूत पकड़ बनानी होगी।

Disclaimer: लेख में कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। आंकड़ो में अंतर और बदलाव हो सकता है। रिपोर्ट की पुष्टि Utsuk Khabar द्वारा नहीं की गई है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment